Monday, July 21, 2025
spot_img

झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मासूम की मौत, रसूखदारों का पीड़ित परिवार पर दबाव; पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट/राजापुर। पियरिया माफी गांव में इलाज के नाम पर झोलाछाप डॉक्टर द्वारा की गई घोर लापरवाही एक मासूम की जान ले बैठी। दस वर्षीय सतिन, जिसे गले में फोड़े की शिकायत थी, का इलाज कराने परिजन स्थानीय झोलाछाप डॉक्टर शशिभूषण उर्फ दीपू पांडेय के पास ले गए। लेकिन, इलाज के दौरान दिए गए इंजेक्शन और दवाओं के महज आधे घंटे के भीतर ही मासूम की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से गांव में कोहराम मच गया।

परिवार सदमे में, पिता परदेस से लौटा

मृतक मासूम का पिता कल्लू परदेश में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही वह बदहवासी की हालत में गांव पहुंचा। पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

प्राथमिकी दर्ज, लेकिन गिरफ्तारी नहीं

घटना की जानकारी मिलते ही राजापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। हालांकि, अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इसे भी पढें  ‘साहब मैं जिंदा हूं, मेरा पोस्टमॉर्टम रुकवाइए’… कानपुर में 'मृत' युवक जिंदा निकला

रसूखदारों का दबाव, पीड़ित परिवार सहमा

उधर, मामला दर्ज होते ही झोलाछाप डॉक्टर के रसूखदार परिजन और स्थानीय दबंग पीड़ित परिवार पर दबाव बनाने लगे हैं। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, इन लोगों ने शिकायतकर्ता की तलाश में कौशांबी जिले के एक ईंट भट्ठे तक पहुंचकर उसे धमकाने की कोशिश की। कहा जा रहा है़ कि चार से पांच गाड़ियों में सवार होकर ये लोग हथियारों से लैस पहुंचे थे, जिससे भय का माहौल बन गया।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की संवेदना बनाम पूर्व ब्लॉक प्रमुख की साजिश

गांव के प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र शुक्ला ने जहां पीड़ित परिवार से संवेदना प्रकट की, वहीं ग्राम प्रधान के पिता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख बालमुकुंद पांडेय पर परिजनों पर दबाव डालने का आरोप है। यह दोहरा चरित्र गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।

अन्याय के खिलाफ खड़ा है सवाल – पुलिस अब तक क्यों मौन?

यह अत्यंत गंभीर और संवेदनशील मामला है, जो न केवल एक मासूम की जान जाने से जुड़ा है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अवैध चिकित्सा व्यवसाय और स्थानीय रसूखदारों का गठजोड़ किस तरह कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहा है।

इसे भी पढें  भूमाफिया प्रधान और ठेकेदार की दबंगई के खिलाफ भीम आर्मी का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

सबसे बड़ा सवाल यही है कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? क्या पुलिस रसूख के आगे नतमस्तक है या फिर जानबूझकर समय खींचा जा रहा है?

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

राजपूत क्षत्रिय समाज में केंद्रीय युवा मंडल का गठन, बिलासपुर के प्रांशु क्षत्रिय को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर में केंद्रीय युवा मंडल का गठन किया गया। बिलासपुर के प्रांशु क्षत्रिय को केंद्रीय युवा उपाध्यक्ष नियुक्त किया...

“दंगा कराने के लिए परेशान है समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव का बिगड़ रहा मानसिक संतुलन” — ओमप्रकाश राजभर का बड़ा हमला

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर प्रदेश में दंगा कराने की साजिश का आरोप लगाया। अखिलेश यादव पर मानसिक...
- Advertisement -spot_img
spot_img

नाम की राजनीति पर भड़की जनता—हरदोई को चाहिए सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य… संस्कार नहीं

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का नाम बदलकर "प्रह्लाद नगरी" करने के प्रस्ताव ने राजनीतिक और सामाजिक बहस को जन्म दे दिया है। जानिए...

फर्जी दस्तखत, फर्जी मरीज, फर्जी खर्च! डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने सरकारी योजना को बनाया पैसा उगलने की मशीन

चित्रकूट के रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र सिंह पर लगे भारी वित्तीय अनियमितताओं और आयुष्मान योजना के दुरुपयोग के आरोप। पढ़ें...