Wednesday, July 23, 2025
spot_img

रात के अंधेरे में पंचायत भवन बुलाकर सचिव करता है सौदा, महिलाओं को योजनाओं का लालच देकर करता है शोषण!

अंबेडकरनगर में ग्राम सचिव पर गंभीर आरोप, महिलाओं ने कहा—”रात में बुलाकर करता है शोषण”

अंबेडकरनगर में पंचायत सचिव पर महिलाओं को रात में बुलाकर शोषण करने और रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगे हैं। डीपीआरओ जांच में जुटे हैं। ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग।

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के टांडा विकास खंड में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर महिलाओं के शोषण का आरोप लगाया गया है। ग्राम पंचायत सचिव राम बलराम पर ग्रामीणों ने न केवल रिश्वत मांगने, बल्कि महिलाओं को रात में पंचायत भवन बुलाकर बरगलाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

विकास भवन पर पहुंचीं महिलाएं, उठाई न्याय की मांग

एक ओर जहां सरकार ग्रामीण विकास की योजनाओं को ज़मीन पर उतारने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार और उत्पीड़न की तस्वीरें सामने आ रही हैं। ग्राम आलमपुर शेखपुर, पियारेपुर, गौरा गूजर जोत अफज और बेलहरी गांव के सैकड़ों ग्रामीण, जिनमें महिलाएं बड़ी संख्या में थीं, गुरुवार को विकास भवन पहुंचे। वे मुख्य विकास अधिकारी (CDO) से मिलकर शिकायत दर्ज कराना चाहते थे, लेकिन सीडीओ से भेंट न होने पर उन्होंने जिला पंचायती राज अधिकारी (DPRO) से मुलाकात की और पंचायत सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

इसे भी पढें  पाकिस्तानी नागरिक शुमायला खान 9 साल तक यूपी में शिक्षिका बनी रही, अब अब कहाँ हो गई गायब?

शिकायत पत्र में लगाए गए गंभीर आरोप

ग्रामीणों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत सचिव राम बलराम मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई कार्यों के बदले रुपये की मांग करता है। इतना ही नहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव दिन में पंचायत भवन पर उपस्थित नहीं होता। ग्राम गौरागुजर की रहने वाली नीलम ने बताया कि,

“हमसे दस हजार रुपये लिए गए, लेकिन आज तक न आवास मिला, न नकल। उल्टे कहते हैं कि पैसा हाथ में मत दो, कागज़ में लपेटकर रख दो।”

महिलाओं को रात में बुलाने का आरोप, आक्रोशित ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

इससे भी गंभीर बात यह है कि सचिव राम बलराम पर रात में महिलाओं को पंचायत भवन बुलाकर शोषण करने का आरोप है। पीड़ितों का कहना है कि वह सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का लालच देकर महिलाओं को बरगलाता है। ग्रामीणों में इसे लेकर गहरा आक्रोश है।

इसे भी पढें  ‘नम्रता’ के खाते से ‘शीला’ ने कैसे निकाले लाखों रुपए? भयंकर जालसाजी का खुलासा
प्रशासन ने लिया संज्ञान, जांच शुरू

वहीं, इस पूरे मामले में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल ने कहा कि,

“मामला हमारे संज्ञान में आया है। ग्रामीण कल आए थे। डीपीआरओ स्वयं जांच कर रहे हैं। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

यह मामला न सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि ग्राम स्तर पर भ्रष्टाचार और महिलाओं के शोषण की जड़ें कितनी गहरी हो सकती हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि प्रशासन बिना देरी के निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दे, ताकि ग्रामीणों का भरोसा व्यवस्था पर बना रह सके और महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

ई सड़ा जंगला बाहर फेंको, दो साल में घुन लग जाई… घर चल जई ब पैसा लेके!” घटिया निर्माण पर कृषि मंत्री का फूटा...

देवरिया के हेतिमपुर में निर्माण कार्य के दौरान घटिया लकड़ी देखकर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अधिकारियों को फटकार...

छांगुर बाबा केस में नया मोड़: पनामा से पैसा, भारत में धर्मांतरण! छांगुर बाबा का खतरनाक नेटवर्क उजागर

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन पर अवैध धर्मांतरण, विदेशी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप लगे हैं। अब ईडी बाबा को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

राजनीति की आड़ में धर्मस्थल की संपत्ति हड़पने का खेल! भाजपा और व्यापार मंडल सड़क पर उतरने को तैयार

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट सुल्तानपुर में उदासीन संगत आश्रम की करोड़ों की संपत्ति पर फर्जी बैनामे का मामला गरमाया, भाजपा की भावना सिंह ने...

भूखा गोवंश, कटा बजट और बीडीओ का दबाव—ग्राम प्रधानों ने किया सीडीओ से दो-टूक सवाल!

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट चित्रकूट में गौशालाओं के संचालन को लेकर ग्राम प्रधानों में गहरी नाराजगी। बीडीओ द्वारा दबाव बनाने और धनराशि में कटौती...