Sunday, July 20, 2025
spot_img

“50 हजार दो, वरना भुगतो अंजाम”: जिला बदर गैंगस्टर अजय ठाकुर का कानपुर पुलिस पर सनसनीखेज आरोप

कानपुर के गैंगस्टर अजय ठाकुर ने सोशल मीडिया पर पुलिस पर वसूली के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने आरोपों को नकारते हुए उसे शातिर अपराधी बताया है। जानिए पूरी खबर।

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

कानपुर। कभी काली कारों के काफिले में घूमता हुआ और कभी सोशल मीडिया पर पुलिस पर आरोप लगाता हुआ, 28 वर्षीय अजय ठाकुर एक बार फिर कानपुर की चर्चा का केंद्र बन गया है। 27 मुकदमों में वांछित और गैंगस्टर एक्ट में जिला बदर यह अपराधी अब एक नया दावा कर रहा है—कि उसे अपने ही घर में रहने के लिए हर महीने 50 हजार रुपए पुलिस को देने पड़ रहे हैं।

वीडियो में अजय ठाकुर का दावा—”पुलिस घर में रहने के लिए रिश्वत मांग रही है”

दरअसल, अजय ठाकुर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उसने यह आरोप लगाया कि वह फिलहाल जिला बदर है, फिर भी चौकी स्तर के पुलिसकर्मी उससे जबरन वसूली कर रहे हैं। वीडियो में वह यह भी कहता हुआ नजर आता है कि यदि वह पैसे देने से मना करता है, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जाती है। उसने यह भी जोड़ा कि—”सभी पुलिसकर्मी रिश्वतखोर नहीं होते, लेकिन कुछ ऐसे हैं जो वर्दी का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।”

Read  जब सिस्टम ने मुँह मोड़ा, तो जलने को मजबूर हुआ बेटा… डीएम ऑफिस के बाहर आत्मदाह की कोशिश

कानपुर पुलिस की सफाई—”शातिर अपराधी है अजय, बना रहा है दबाव”

इसके जवाब में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की मीडिया सेल ने भी सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया है। बयान में स्पष्ट किया गया है कि अजय ठाकुर एक शातिर अपराधी है और पुलिस पर दबाव बनाने के लिए ऐसे झूठे आरोप गढ़ रहा है। विशेष रूप से चौकी प्रभारी दीपक गिरी पर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा गया कि गिरी ने अजय को पहले चार बार गिरफ्तार कर जेल भेजा है। ऐसे में अब वह प्रतिशोध की भावना से यह षड्यंत्र रच रहा है।

काली कार, हथियार और गर्लफ्रेंड का बर्थडे—वायरल रील से पहले भी बना था सुर्खियों में

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी अजय ठाकुर तब चर्चा में आया था, जब उसने अपनी गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर ‘छोरा लेकर काली कार, जिसमें लेकर हथियार’ गाने के साथ काफिले में शहर की सड़कों पर रील बनाई थी। उस समय भी वह जिला बदर था। पुलिस जब उसे पकड़ने पहुंची, तो उसने खुद को घायल कर लिया था ताकि गिरफ्तारी से बच सके।

Read  21 साल की उम्र में 12 शादियां….जिसने सात फेरे ही नहीं, इतने प्यार से धोखा दिया कि पुलिस का भी दिमाग घूम गया
अपराध के साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव—नेताओं से नज़दीकी या सिस्टम की नाकामी?

इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या अपराधी सोशल मीडिया और सत्ता के कुछ करीबी चेहरों से नजदीकी के दम पर पुलिस तंत्र को चुनौती देने में सक्षम हो गए हैं? अजय ठाकुर का बार-बार सोशल मीडिया पर वायरल होना और खुलेआम आरोप लगाना इस ओर इशारा करता है कि वह केवल कानून ही नहीं, बल्कि उसकी मर्यादाओं को भी ठेंगा दिखा रहा है।

वीडियो सबूत होने का दावा—क्या पुलिस अफसरों पर गिरेगा शिकंजा?

वहीं, पुलिस का कहना है कि अजय द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है। जिन अधिकारियों के नाम लिए गए हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है। यदि अजय के पास वाकई कोई वीडियो प्रमाण हैं, तो उन्हें जांच में शामिल किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

डिजिटल जाल में फंसा इंसान: जब एक वीडियो कॉल आपकी ज़िंदगी बदल देता है

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 21वीं सदी का इंसान जितना आगे तकनीक में बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से उसके जीवन में खतरे भी गहराते...

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...
- Advertisement -spot_img
spot_img

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...