उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, कई जिलों में अलर्ट जारी। किसानों और आमजन को सतर्क रहने की सलाह।
उत्तर प्रदेश के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक राज्य के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है।
इन जिलों में भारी असर की आशंका
विशेष रूप से जौनपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा और बाराबंकी जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, जौनपुर, अयोध्या, आजमगढ़, अंबेडकरनगर और सुल्तानपुर में ओलावृष्टि की संभावना के चलते विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
बाराबंकी में तेज आंधी बनी जानलेवा
गुरुवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे बाराबंकी जिले में बड़ा हादसा हो गया। जैदपुर थाना क्षेत्र के नवाबपुर कोड़री गांव में दीवार और टीनशेड गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
तापमान में गिरावट के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, इस परिवर्तनशील मौसम के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि, फिलहाल कानपुर, मुरादाबाद, गोरखपुर, बरेली, आगरा और मेरठ जैसे मंडलों में सामान्य से अधिक तापमान बना हुआ है।
किसानों के लिए चेतावनी
इस मौसम का सर्वाधिक प्रभाव खेतों में पड़ी फसलों पर पड़ सकता है। ओलावृष्टि के कारण गेहूं और अन्य तैयार फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी फसलों को ढकने या उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की व्यवस्था जल्द करें।
18 अप्रैल को और बिगड़ेगा मौसम
लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, कौशांबी समेत कई जिलों में 18 अप्रैल को तेज आंधी, गरज, बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
प्रदेश में मौजूदा मौसम स्थिति न केवल जनजीवन को प्रभावित कर सकती है, बल्कि कृषि को भी नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में जरूरी है कि नागरिक एवं किसान समय रहते एहतियात बरतें।
➡️नौशाद अली की रिपोर्ट