Monday, July 21, 2025
spot_img

‘आंख का धर्म देखना, कान का धर्म सुनना, तो इंसान का धर्म क्यों नहीं?’ – साक्षी महाराज का तीखा बयान

सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि कोई भी व्यक्ति धर्मनिरपेक्ष हो ही नहीं सकता। उन्होंने संविधान से ‘सेकुलर’ और ‘सोशलिस्ट’ शब्द हटाने की मांग की। अखिलेश यादव और इटावा की कथावाचक घटना पर भी साधा निशाना।

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उन्नाव। भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर विवादास्पद बयान देकर राजनीति के गलियारों में हलचल मचा दी है। अपने कैंप कार्यालय में जनता दर्शन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि “कोई व्यक्ति धर्मनिरपेक्ष हो ही नहीं सकता, और अगर कोई ऐसा कहता है तो वह बकवास कर रहा है।”

🟦 संविधान में ‘सेकुलर’ और ‘सोशलिस्ट’ शब्द जोड़े जाना देश के साथ अन्याय

सांसद ने जोर देकर कहा कि भारतीय संविधान से ‘सेकुलर’ (धर्मनिरपेक्ष) और ‘सोशलिस्ट’ (समाजवादी) शब्दों को हटाया जाना चाहिए। उन्होंने इसे “संविधान के साथ अन्याय” और “देश के लिए पाप” करार दिया। साक्षी महाराज ने कहा,

इसे भी पढें  रामजी लाल सुमन : दलित राजनीति के प्रखर स्वर और राणा सांगा विवाद के बीच उभरी सियासी हलचल

“आंख का धर्म देखना है, कान का धर्म सुनना है, नाक का धर्म सांस लेना है, तो इंसान का भी एक स्वाभाविक धर्म होता है। जिस प्रकार अग्नि जलाना नहीं भूल सकती, उसी प्रकार मनुष्य भी अपने धर्म से विमुख नहीं हो सकता।”

🟨 धर्मनिरपेक्षता देश को बर्बाद करने के लिए जोड़ा गया शब्द

अपने विचारों को और स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा,

“मैं जब से राजनीति में नहीं था, तब से ही धर्मनिरपेक्ष शब्द का विरोध करता आया हूं। यह शब्द देश को बर्बादी की ओर ले जाने के लिए जोड़ा गया था।”

सांसद ने यह भी कहा कि धर्मनिरपेक्षता एक काल्पनिक अवधारणा है और इसे व्यवहार में लाना असंभव है।

🔴 इटावा घटना पर सख्त तेवर, अखिलेश यादव को जातिवादी राजनीति न करने की सलाह

इसी दौरान सांसद ने इटावा में कथावाचक से जुड़ी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा,

इसे भी पढें  बिजली में बड़ी बचत : यूपी सरकार ने अडानी से की सस्ती दरों पर डील, जानिए पूरा टैरिफ

“सपा प्रमुख और उनके समर्थक जातिवाद का जहर घोलकर राजनीति करते हैं। एक व्यक्ति एक आधार कार्ड में ब्राह्मण और दूसरे में यादव कैसे हो सकता है? क्या वह रोहिंग्या है? आतंकवादी है? जो छिपकर रह रहा है?”

साक्षी महाराज ने कथावाचक पर सवाल उठाते हुए कहा कि “भ्रमित करने की मंशा से वेश बदलना गंभीर अपराध है।”

🟩 ‘देश में जाती नहीं, गुणों से होती है पूजा’

साक्षी महाराज ने राम-रावण प्रसंग का उल्लेख करते हुए जातिवाद के खिलाफ भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा,

“रावण ब्राह्मण था और राम ठाकुर थे, मगर राम ने रावण का वध किया क्योंकि वह पापी था। क्या आज तक किसी ब्राह्मण ने रावण का पुतला फूंका? क्योंकि रावण ने सीता का हरण वेश बदलकर किया था। इस देश में पूजन जाति से नहीं, गुणों से होता है।”

🔻 राहुल गांधी पर भी बोला हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी साक्षी महाराज ने नहीं बख्शा। उन्होंने कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता नीति पर तंज कसते हुए कहा कि “ऐसे दिखावे अब देश नहीं सहने वाला है।”

इसे भी पढें  1अप्रैल को शिक्षकों ने मनाया काला दिवस, काली पट्टी बांधकर किया कार्य, सरकार से समाधान की मांग

साक्षी महाराज के बयान एक बार फिर भारतीय राजनीति में धर्मनिरपेक्षता और जातिवाद को लेकर नई बहस छेड़ते नज़र आ रहे हैं। उनके अनुसार, भारत का मूल स्वभाव धार्मिक है और ‘सेकुलर’ तथा ‘सोशलिस्ट’ जैसे शब्द संविधान पर थोपे गए बोझ हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

जब देह बिकती रही और व्यवस्था सोती रही: वेश्याओं की ज़िंदगी पर समाज का मौन अपराध

-अनिल अनूप वह हर रोज़ दरवाज़े पर खड़ी रहती है—पीली पड़ चुकी साड़ी में लिपटी, आँखों में थकावट और चेहरे पर बुझी हुई मुस्कान लिए।  नाम...

ममता और मासूमियत का ऐसा दुखद अंत… रात एक ही साथ सोए और सुबह साथ उठी दो अर्थियाँ

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बरसात की रात दर्दनाक हादसा—शुक्ल छपरा गांव में एक ही खाट पर सो रहे दादी-पोते की सांप के...
- Advertisement -spot_img
spot_img

राजपूत क्षत्रिय समाज में केंद्रीय युवा मंडल का गठन, बिलासपुर के प्रांशु क्षत्रिय को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर में केंद्रीय युवा मंडल का गठन किया गया। बिलासपुर के प्रांशु क्षत्रिय को केंद्रीय युवा उपाध्यक्ष नियुक्त किया...

“दंगा कराने के लिए परेशान है समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव का बिगड़ रहा मानसिक संतुलन” — ओमप्रकाश राजभर का बड़ा हमला

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर प्रदेश में दंगा कराने की साजिश का आरोप लगाया। अखिलेश यादव पर मानसिक...