Monday, July 21, 2025
spot_img

चौकी में चढ़कर थप्पड़! विधायक की ‘खनन राजनीति’ उजागर?

बांदा के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी पर SDM को थप्पड़ मारने और अवैध मौरंग ट्रक छुड़वाने के लिए धमकी देने का गंभीर आरोप। विपक्ष ने बताया ‘बीजेपी की गुंडागर्दी’।

संतोष कुमार सोनी के साथ सुशील मिश्रा की रिपोर्ट

बांदा(यूपी): उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर गर्मी बढ़ गई है—इस बार वजह बनी है मौरंग से भरे दो ट्रक और एक ज़रा सा थप्पड़! जी हां, बांदा सदर से बीजेपी विधायक प्रकाश द्विवेदी पर आरोप है कि उन्होंने SDM को न सिर्फ थप्पड़ मारा, बल्कि अपने समर्थकों संग मिलकर लाठियों से भी उनका ‘स्वागत’ किया। मामला है गिरवा इलाके की खुरहंड चौकी का, जहां देर रात ऐसा ‘सियासी ड्रामा’ हुआ कि पूरा प्रशासन दंग रह गया।

ट्रक, थप्पड़ और तमाशा…

बताया जा रहा है कि नरैनी के एसडीएम अमित शुक्ला ने सोमवार की रात खुरहंड क्षेत्र में अवैध मौरंग से लदे दो ओवरलोड ट्रकों को सीज कर लिया था। कानून के मुताबिक, एसडीएम ने जैसे ही कार्रवाई की, विधायक जी के तेवर चढ़ गए। पहले तो उन्होंने फोन कर “हाथ जोड़ने” की कोशिश की, लेकिन जब एसडीएम झुके नहीं, तो प्रकाश द्विवेदी खुद समर्थकों के साथ खुरहंड चौकी पर ‘धरातल सत्यापन’ करने पहुंच गए।

Read  जब बाग में खून बहा और खामोशी चीख उठी ; एक जख्म जो 100 साल बाद भी ताजा है

बात बिगड़ी, फिर हाथापाई शुरू

बातों-बातों में बहस गरम हुई, और फिर विधायक जी का हाथ खुद-ब-खुद उठ गया! SDM अमित शुक्ला ने आरोप लगाया है कि विधायक ने उन्हें थप्पड़ मारा, और फिर समर्थकों ने उन्हें लाठियों से पीटा। जब चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी और SDM के ड्राइवर ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की हुई। कुल मिलाकर, पूरे थाने में कुछ देर के लिए WWE का लाइव शो चला।

FIR दर्ज, CCTV खंगाले जा रहे

SDM के ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने विधायक प्रकाश द्विवेदी समेत तीन नामजद और करीब 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। आरोप हैं – सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट, धमकी और गुंडागर्दी। अब CCTV फुटेज और स्थानीय गवाहों की तलाश शुरू हो चुकी है।

इस घटना ने विपक्षी दलों को बैठे-बैठाए मुद्दा थमा दिया है

समाजवादी पार्टी ने इसे “बीजेपी की गुंडा नीति” बताया है, जबकि कांग्रेस ने सीधे शब्दों में कहा – “ये लोकतंत्र का खुला अपमान है”। दोनों दलों ने विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और यह भी दावा किया है कि वह अवैध खनन माफिया से जुड़े हैं।

Read  अधिवक्ता संघ की आपात बैठक में बद्री प्रसाद वर्मा बने एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन, जल्द होंगे चुनाव

कौन हैं विधायक प्रकाश द्विवेदी?

बता दें कि प्रकाश द्विवेदी बांदा सदर से दूसरी बार विधायक हैं। जनता दरबार लगाने और लोगों की सुनवाई के लिए वे जाने जाते हैं। लेकिन, इस बार खुद ‘जनता दरबार’ के बजाय ‘कानून के कटघरे’ में खड़े नजर आ रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि उन पर पहले भी रिश्वतखोरी का मामला दर्ज हो चुका है।

अब आगे क्या?

अब देखना यह होगा कि बीजेपी इस मामले पर क्या रुख अपनाती है। क्या पार्टी विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी या फिर इसे भी ‘राजनीतिक साजिश’ बताकर दबा देगी?

तो जनाब, उत्तर प्रदेश की राजनीति में थप्पड़ भी अब ‘पावर’ का पैमाना बनता जा रहा है। जब कानून की बात आती है, तो कुछ नेताओं का हाथ थोड़ा ज़्यादा ही उठ जाता है!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

नाम की राजनीति पर भड़की जनता—हरदोई को चाहिए सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य… संस्कार नहीं

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का नाम बदलकर "प्रह्लाद नगरी" करने के प्रस्ताव ने राजनीतिक और सामाजिक बहस को जन्म दे दिया है। जानिए...

फर्जी दस्तखत, फर्जी मरीज, फर्जी खर्च! डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने सरकारी योजना को बनाया पैसा उगलने की मशीन

चित्रकूट के रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र सिंह पर लगे भारी वित्तीय अनियमितताओं और आयुष्मान योजना के दुरुपयोग के आरोप। पढ़ें...
- Advertisement -spot_img
spot_img

नगर प्रशासन और तहसील की लापरवाही से फूटा जमीनी विवाद का गुस्सा, भाजपा बूथ अध्यक्ष समेत परिवार पर जानलेवा हमला

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट  गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती भाजपा बूथ अध्यक्ष व उनके परिवार पर जमीनी विवाद को लेकर हमला। चार साल से प्रशासन...

अस्पताल में मानवता शर्मसार: ऑक्सीजन के लिए तड़पता मरीज ज़मीन पर बैठा, अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ सदर अस्पताल में एक टीबी मरीज की ज़मीन पर बैठकर ऑक्सीजन लेने की वायरल तस्वीर ने प्रदेश...