Monday, July 21, 2025
spot_img

लालच ने बना दिया दरिंदा: अपने ही भाई की हत्या कर दी सिर्फ पैसों के लिए

उत्तर प्रदेश के बदायूं में 95 लाख रुपये की बीमा राशि हड़पने के लिए एक युवक ने अपने बीमार भाई की हत्या कर दी। इस साजिश में वकील और डाककर्मी की भूमिका भी सामने आई है। जानें पूरी खबर।

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

बदायूं (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने लकवाग्रस्त भाई की हत्या केवल बीमा राशि हड़पने के लिए कर डाली। हैरानी की बात यह है कि इस जघन्य अपराध में उसे न केवल एक वकील बल्कि एक डाककर्मी का भी साथ मिला।

दरअसल, बमनपुरी थाना क्षेत्र के इस्लामनगर निवासी नवीन आर्थिक तंगी और कर्ज में डूबा हुआ था। उसका भाई संजय लंबे समय से लकवाग्रस्त था। इसी का फायदा उठाते हुए नवीन ने पहले अपने भाई के नाम पर टाटा AIG, SBI जनरल और ICICI लोम्बार्ड जैसी बीमा कंपनियों से कुल 95 लाख रुपये की बीमा पॉलिसियां कराईं, जिनमें सभी का नामांकन स्वयं नवीन ने किया। ये पॉलिसियां 15 नवंबर 2023 से 21 मई 2024 के बीच कराई गईं।

Read  सड़कें बनी रणभूमि, आस्था बनी हथियार – हिरण्यकश्यप गली-मोहल्लों में हुंकार भरता है, आने जाने वाले पर कोडा बरसाता है

हत्या को दिया हादसे का रूप

20 जून 2024 को नवीन ने अपने भाई संजय को इलाज के बहाने ई-रिक्शा से इस्लामनगर-बहजोई रोड पर ले जाकर मऊ गांव के पास सुनसान जगह पर रोक दिया। यहां उसने चालक को भगा दिया और फिर संजय का सिर कई बार सड़क पर पटक-पटककर उसकी निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद वह उसे अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया। हत्या को छिपाने के लिए नवीन ने पुलिस में एक दुर्घटना की रिपोर्ट भी दर्ज कराई।

जांच में खुली साजिश की परतें

हालांकि, जब नवीन ने बीमा राशि के लिए दावा किया, तो टाटा AIG के जांच अधिकारी को संदेह हुआ। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि संजय की पत्नी से तलाक हो चुका था और वह अपने भाई नवीन के साथ ही रहता था। जब पुलिस ने नवीन से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि अखिलेश नामक एक वकील ने ही उसे इस साजिश के लिए उकसाया था।

Read  भूमाफिया प्रधान और ठेकेदार की दबंगई के खिलाफ भीम आर्मी का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

यह मामला केवल एक हत्या का नहीं, बल्कि लालच, योजना और विश्वासघात का गंभीर उदाहरण है। एक ओर जहां नवीन ने अपने बीमार भाई को मौत के घाट उतार दिया, वहीं दूसरी ओर कानून के रक्षक माने जाने वाले वकील और डाककर्मी की संलिप्तता ने न्याय व्यवस्था को शर्मसार कर दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

फर्जी दस्तखत, फर्जी मरीज, फर्जी खर्च! डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने सरकारी योजना को बनाया पैसा उगलने की मशीन

चित्रकूट के रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र सिंह पर लगे भारी वित्तीय अनियमितताओं और आयुष्मान योजना के दुरुपयोग के आरोप। पढ़ें...

नगर प्रशासन और तहसील की लापरवाही से फूटा जमीनी विवाद का गुस्सा, भाजपा बूथ अध्यक्ष समेत परिवार पर जानलेवा हमला

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट  गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती भाजपा बूथ अध्यक्ष व उनके परिवार पर जमीनी विवाद को लेकर हमला। चार साल से प्रशासन...
- Advertisement -spot_img
spot_img

अस्पताल में मानवता शर्मसार: ऑक्सीजन के लिए तड़पता मरीज ज़मीन पर बैठा, अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ सदर अस्पताल में एक टीबी मरीज की ज़मीन पर बैठकर ऑक्सीजन लेने की वायरल तस्वीर ने प्रदेश...

न्यूज़ पोर्टल को गैरकानूनी बताना कानून की अवहेलना है—पढ़िए सच्चाई

जगदंबा उपाध्याय की खास रिपोर्ट हाल के दिनों में एक भ्रामक और तथ्यविहीन खबर सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और कुछ पोर्टलों पर बड़ी तेजी से फैल...