Sunday, July 20, 2025
spot_img

पिता की हैवानियत का शिकार बनी नाबालिग बेटी — न्याय की गुहार में टूटी मासूम ज़िंदगी

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट

उसकी आंखों से झर-झर आंसू बह रहे हैं लेकिन जुंबा सिल चुकी है। वो बोलना चाह रही है, लेकिन शब्द बाहर नहीं आ रहे। आंखों में वही डर, चेहरे पर पसीने की बूंदे, रह-रहकर वो चेहरा, वो खौफनाक यादें उसके जेहन में उठ रही हैं। वो कैसे भुले उन खौफनाक पलों को जब उसका पिता उसके करीब आता था। आंसू पोछने नहीं, बल्कि उसके जिस्म से खेलने। उसके शरीर को अपने गंदे हाथों से छूने। उसे मारने पीटने, उसके कपड़ों को उसके जिस्म से हटाने।

पिता की हवस की शिकार बनी पुणे की नाबालिग लड़की

ये कहानी पुणे की उस बच्ची की है जो अब शायद ही कभी किसी पर यकीन कर पाए। अपने घर में ही वो नर्क बदतर हालात झेल चुकी है। 16 साल की लड़की पुणे वनवाड़ी इलाके में अपने माता-पिता के साथ रहती थी, लेकिन उसे नहीं पता था कि उसका अपना पिता उसे अपनी हवस के लिए पाल रहा रहा है। जिस बच्ची को पैदा किया उसी बच्ची के जवान होते ही पिता उसकेे जिस्म का भूखा हो गया।

Read  घर में सड़ रही थी बेटी की लाश..मां ब्वायफ्रेंड संग करती रही पार्टी, कुमाता की हरकत ने सबको चौंकाया

50 साल का पिता करता बेटी से बालत्कार

वो जब भी घर में अकेली होती है। उसका अपना सगा पिता उसके पास आता, उसे मारता पिटता और फिर कपड़े उतारने के लिए कहता। अपनी ही बेटी के साथ बलात्कार करता। वो पिता के दया की भीख मांगती, रोती, छोड़ने के लिए कहती तो उसे बुरी तरह से मारा जाता। 50 साल का पिता अपनी बेटी के जिस्म का भूखा हो चुका था। उसने बेटी को धमकी दी कि अगर रेप की बात किसी को बताई तो वो उसे मार डालेगा।

रेप की वजह से लड़की प्रेग्नेंट हो गई

सोचिए जब किसी बच्ची के साथ कुछ बुरा होता है तो वो अपने पिता के पास जाती है, लेकिन ये बच्ची क्या करती। अपने दर्द को खुद ही संभालती रही, अंदर ही अंदर घुटती रही। रोज उस हैवान से सामना होता जिसे ये पिता बोलती, लेकिन कहानी इससे भी खतरनाक थी। ये 16 साल की लड़की रेप की वजह से प्रेग्नेंट हो चुकी थी। इसका पिता इसे गर्भवती बना चुका था। कई महीनों तक ये चुप रही, लेकिन ये खौफनाक कहानी तब सामने आई जब बच्ची का गर्भ की वजह से पेट बाहर आने लगा।

Read  राजनीति में नया समीकरण! भाजपा के गढ़ में सपा की सेंधमारी या सिर्फ एक इत्तेफाक?

साढ़े छह महीने की प्रेगनेंसी के बाद खुला राज

मां ने अपनी बच्ची से सवाल किए, डांटा, प्यार से पूछा तो लड़की ने वो जवाब दिया जिसे सुनकर मां के हाथ पैर फूल गए। कोई महिला के लिए ये बात को पचा पाना आसान नहीं था कि उसकी बच्ची का पिता ही उसकी बच्ची का रेपिस्ट है। अपनी बेटी की हालत देखकर एक मां भी टूट चुकी थी, लेकिन इस मां ने हिम्मत नहीं हारी। महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

अप्रैल से अगस्त 2023 के बीच करता रहा रेप

अस्पताल में बच्ची का चेकअप हुआ तो पता चला कि वो साढ़े छह महीने की प्रेग्नेंट है। इस बच्ची के साथ अप्रैल से लेकर अगस्त महीने के बीच तक रेप किया गया। पुलिस ने इस हैवान पिता को गिरफ्तार कर लिया है। रेप और चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज की धाराएं लगाई गई हैं।

पिता जैसे पवित्र रिश्ते तार तार करने वाला ये हैवान तो सलाखों के पीछे है, लेकिन बच्ची के लिए इस सदमे से बाहर आना बेहद मुश्किल है। शायद ताउम्र भी वो ये दर्द वो न भूल पाए।

Read  1975 की इमरजेंसी और फिल्में : जब परदे पर चढ़ा सत्ता का साया, फिल्मों पर लगा ताला

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...