Monday, July 21, 2025
spot_img

बिजली चोरी ने कराई खुली जंग! मानिकपुर ब्लॉक में बीडीओ और बाबू भिड़े, प्रमुख बने तमाशबीन

 संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट जिले के मानिकपुर ब्लॉक में विद्युत अव्यवस्था और बिजली चोरी को लेकर बीडीओ और बाबू के बीच जमकर विवाद हुआ। एसी चलाने के लिए हो रही चोरी का खुलासा, ब्लॉक प्रमुख की चुप्पी पर भी उठे सवाल।

चित्रकूट जनपद के मानिकपुर ब्लॉक परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विद्युत व्यवस्था ध्वस्त होने के बाद बीडीओ (खंड विकास अधिकारी) और एक बाबू के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर गाली-गलौज और हाथापाई की नौबत आ गई।

बिजली चोरी से बेकाबू हालात

दरअसल, सोमवार 15 जुलाई को दोपहर लगभग 11 से 11:30 बजे के बीच ब्लॉक परिसर में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई थी। इसी दौरान बीडीओ कक्ष सहित कई अन्य कमरों में एसी चलाने के लिए अवैध रूप से बिजली चोरी करने की बात उजागर हुई। जैसे ही बिजली गई, पूरा सिस्टम ठप हो गया और बिजली चोरी की परतें एक-एक कर सामने आने लगीं।

Read  काले धन का कुबेर: छोटल्ली सोनी की दौलत की कहानी या पर्दे के पीछे की साज़िश?

झगड़े में एडीओ की भी एंट्री

मौके पर मौजूद एडीओ (एसटी) ने विवाद सुलझाने की जगह बाबू का हाथ पकड़ कर हाथापाई करने की कोशिश की, जिससे मामला और बिगड़ गया। गाली-गलौज का यह दृश्य किसी अखाड़े से कम नहीं लग रहा था।

प्रमुख की चुप्पी पर सवाल

इस पूरी घटना के दौरान ब्लॉक प्रमुख मौन बने रहे। उन्होंने न तो मामले को सुलझाने की कोशिश की और न ही किसी पक्ष को शांत कराने की पहल की। उनकी निष्क्रियता को लेकर कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में भारी नाराज़गी देखी गई।

गंभीर सवाल खड़े

इस घटनाक्रम ने प्रशासनिक ढांचे और विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं—

क्या ब्लॉक परिसर जैसी संवेदनशील जगह पर भी बिजली चोरी खुलेआम होती रहेगी?

क्या विद्युत विभाग इस मामले में कोई प्रभावी कार्रवाई करेगा?

और सबसे अहम सवाल – इस गाली-गलौज और झगड़े की घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कब कार्रवाई होगी?

अगली कड़ी का इंतज़ार

यह स्पष्ट है कि मानिकपुर ब्लॉक में व्यवस्था चरमराई हुई है और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तालमेल की भारी कमी है। इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट और दोनों पक्षों की प्रतिक्रिया अगले अंक में प्रकाशित की जाएगी।

 

Read  स्कूल के चपरासी ने 39 सेकेंड में दी सांसद को 27 गालियां : ऑडियो सुन दंग रह गए अफसर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

न्यूज़ पोर्टल को गैरकानूनी बताना कानून की अवहेलना है—पढ़िए सच्चाई

जगदंबा उपाध्याय की खास रिपोर्ट हाल के दिनों में एक भ्रामक और तथ्यविहीन खबर सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और कुछ पोर्टलों पर बड़ी तेजी से फैल...

बड़े शहरों जैसी सुविधाएं अब ग्रामीण बच्चों के लिए भी सुलभ… ग्राम प्रधान की दूरदर्शी सोच से शिक्षा को मिला नया आयाम…

✍ संजय सिंह राणा की रिपोर्ट ग्राम पंचायत रैपुरा (चित्रकूट) में निःशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना से शिक्षा का नया युग शुरू हो चुका है।...
- Advertisement -spot_img
spot_img

डिजिटल जाल में फंसा इंसान: जब एक वीडियो कॉल आपकी ज़िंदगी बदल देता है

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 21वीं सदी का इंसान जितना आगे तकनीक में बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से उसके जीवन में खतरे भी गहराते...

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...