Monday, July 21, 2025
spot_img

हरियाणा का शराब, बिहार में मुनाफा, रेल के इंतजार ने बिगाड़ा खेल, सारे राज उगले

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

कानपुर के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर देर रात गश्त कर रही आरपीएफ टीम ने एक युवक को संदिग्ध हालात में पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 40 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ – हरियाणा से बिहार तक फैला था उसका तस्करी नेटवर्क।

गोविंदपुरी स्टेशन पर देर रात पकड़ा गया शराब तस्कर

कानपुर के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर उस समय हलचल मच गई जब रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक के किनारे घूमते हुए पकड़ा। यह घटना शनिवार देर रात करीब 12:20 बजे की है, जब आरपीएफ की टीम नियमित गश्त पर थी।

ऐसे हुआ शक और फिर खुलासा

आरपीएफ उप निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह अपने सहयोगियों के साथ स्टेशन के पास नए पुल के नीचे गश्त कर रहे थे। तभी उनकी नजर एक युवक पर पड़ी जो दोनों हाथों में झोले और पीठ पर बैग लटकाए हुए, प्लेटफॉर्म नंबर 1 की ओर जा रहा था। उसकी हरकतें संदिग्ध लगने पर टीम ने उसे रोका और पूछताछ शुरू की।

Read  इटवा डुडैला पीएचसी पर लटकता ताला, कोल आदिवासियों की जान से खिलवाड़!

शुरुआत में युवक गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन जब सख्ती से सवाल-जवाब किया गया, तो उसने तस्करी की सच्चाई कबूल कर ली।

बैग से निकली 40 बोतलें महंगी शराब

जब युवक के बैग और झोले की तलाशी ली गई, तो अंदर से निकलीं ब्लेंडर प्राइड अल्ट्रा प्रीमियम व्हिस्की की 40 बोतलें, हर बोतल 750 मिली की। कुल मात्रा लगभग 30 लीटर शराब थी। इनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹60,000 बताई गई है।

बिहार में बेचता था महंगे दाम पर

युवक ने पूछताछ में अपना नाम पांडव कुमार, निवासी सलखुआ बाजार, जिला सहरसा (बिहार) बताया। उसने खुलासा किया कि वह हरियाणा से शराब लाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता है। यही नहीं, उसने यह भी बताया कि जब वह वापस लौटता है तो उन्हीं झोलों में कैश भरकर ले जाता है।

शराबबंदी वाले राज्य में तस्करी, गंभीर अपराध

गौरतलब है कि बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी लागू है। ऐसे में शराब की तस्करी करना राज्य कानून के तहत गंभीर अपराध माना जाता है।

Read  “50 हजार दो, वरना भुगतो अंजाम”: जिला बदर गैंगस्टर अजय ठाकुर का कानपुर पुलिस पर सनसनीखेज आरोप

आरपीएफ ने जीआरपी को सौंपी कार्रवाई

आरोपी को हिरासत में लेने के बाद आरपीएफ ने कानपुर सेंट्रल जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) थाने को सौंप दिया, जहां आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

यह मामला केवल शराब की तस्करी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक राज्य से दूसरे राज्य तक फैले संगठित अवैध नेटवर्क की ओर भी इशारा करता है। रात के अंधेरे में ट्रेनों के जरिए शराब की तस्करी करना कानून और सुरक्षा एजेंसियों के लिए नई चुनौती बनता जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

न्यूज़ पोर्टल को गैरकानूनी बताना कानून की अवहेलना है—पढ़िए सच्चाई

जगदंबा उपाध्याय की खास रिपोर्ट हाल के दिनों में एक भ्रामक और तथ्यविहीन खबर सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और कुछ पोर्टलों पर बड़ी तेजी से फैल...

बड़े शहरों जैसी सुविधाएं अब ग्रामीण बच्चों के लिए भी सुलभ… ग्राम प्रधान की दूरदर्शी सोच से शिक्षा को मिला नया आयाम…

✍ संजय सिंह राणा की रिपोर्ट ग्राम पंचायत रैपुरा (चित्रकूट) में निःशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना से शिक्षा का नया युग शुरू हो चुका है।...
- Advertisement -spot_img
spot_img

डिजिटल जाल में फंसा इंसान: जब एक वीडियो कॉल आपकी ज़िंदगी बदल देता है

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 21वीं सदी का इंसान जितना आगे तकनीक में बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से उसके जीवन में खतरे भी गहराते...

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...