Monday, July 21, 2025
spot_img

नेता बन पछताई “कंगना” : बोलीं, ‘50-60 हज़ार ही बचते हैं हाथ में’, राजनीति को बताया सबसे महंगा शौक

राकेश सूद की रिपोर्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से सांसद कंगना रनौत ने सांसद की सैलरी और राजनीति की असलियत पर खुलकर बात की। टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि राजनीति कोई लाभ का सौदा नहीं, बल्कि एक ‘महंगा शौक’ है।

फिल्मों से संसद तक: कंगना की नई पारी में खुला राजनीति का सच

बॉलीवुड की बोल्ड और दमदार अदाकारा कंगना रनौत ने जब साल 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता, तो यह उनके जीवन का एक नया अध्याय था। अभिनय से राजनीति तक का यह सफर न केवल चुनौतीपूर्ण रहा, बल्कि उनके लिए कई मायनों में आंखें खोलने वाला भी साबित हुआ।

हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने सांसद के रूप में अपने अनुभव साझा करते हुए राजनीति के भीतर की सच्चाइयों को बिना लाग-लपेट के सामने रखा।

“राजनीति एक महंगा शौक है” – कंगना का ईमानदार कबूलनामा

सबसे पहले, उन्होंने अपनी सांसद सैलरी को लेकर जो बात कही, वह आमजन के लिए काफी चौंकाने वाली थी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा,

Read  "मैं पान सिंह तोमर की नातिन हूं!" — झांसी में JE को 4 सेकंड में 7 थप्पड़ मारने वाली सपना ने मचाया हड़कंप

“मैं हमेशा कहती हूं कि राजनीति एक बहुत महंगा शौक है।”

जब एंकर ने ‘शौक’ शब्द पर सवाल उठाया तो उन्होंने पूरी ईमानदारी से जवाब दिया –

“अगर आप ईमानदार इंसान हैं, तो सांसद होना एक प्रोफेशन नहीं बन सकता क्योंकि आपको अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए नौकरी चाहिए होती है।”

उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें जो वेतन मिलता है, उसमें से कुक, ड्राइवर, और अन्य कर्मचारियों की तनख्वाह देने के बाद केवल 50 से 60 हजार रुपये ही उनके पास बचते हैं।

लाखों का खर्च, चंद हजार की बचत’ – संसदीय यात्रा की सच्चाई

इसके अलावा, कंगना ने अपने संसदीय क्षेत्र मंडी की भौगोलिक चुनौतियों पर भी बात की। उन्होंने बताया कि एक दौरा, जो 300-400 किलोमीटर दूर होता है, उसमें स्टाफ के साथ जाना बेहद खर्चीला हो जाता है। अक्सर एक यात्रा का खर्च लाखों में पहुंच जाता है।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि –

Read  प्रयागराज से अगवा दलित लड़की की कहानी में नया खुलासा: केरल में धर्मांतरण के बाद सऊदी भेजने की साजिश

“राजनीति में टिके रहने के लिए आपको कोई दूसरा जॉब या इनकम सोर्स जरूर चाहिए।”

अपने तर्क को बल देते हुए कंगना ने जावेद अख्तर का उदाहरण दिया कि कैसे वे सांसद रहते हुए भी अपने पेशे में सक्रिय थे।

राजनीति से ज्यादा संतुष्ट नहीं कंगना, बोलीं- ‘ये मेरी दुनिया नहीं’

गौरतलब है कि कंगना पहले भी राजनीति को लेकर अपनी असहजता जाहिर कर चुकी हैं। उन्होंने स्वीकार किया था कि सांसद बनने के बाद उन्हें ऐसे-ऐसे कामों से रूबरू होना पड़ा जो उनके लिए बिल्कुल नए और अजनबी थे।

“लोग छोटी-छोटी शिकायतें लेकर आते हैं – जैसे कि टूटी नालियां, सड़कें, पानी की टंकी।”

उन्होंने यह भी माना कि समाजसेवा या प्रशासन उनका बैकग्राउंड नहीं रहा, इसलिए यह सबकुछ उनके लिए सीखने जैसा है।

वर्क फ्रंट पर भी एक्टिव हैं कंगना

राजनीति के साथ-साथ कंगना अपने फिल्मी करियर को भी आगे बढ़ा रही हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

Read  विकास की सड़कों पर भ्रष्टाचार का बहाव — पहली बारिश ने ही खोल दी 'विकास' की पोल

इसके अलावा आने वाले महीनों में कंगना ‘तनु वेड्स मनु 3’, ‘इमली’ और ‘भारत भाग्य विधाता’ जैसी बड़ी फिल्मों में भी नजर आएंगी। इससे स्पष्ट है कि अभिनय उनकी आत्मा में बसता है और फिल्मों से उनका नाता अभी टूटा नहीं है।

ग्लैमर के पीछे की कठिन राजनीति

कंगना रनौत का यह बयान हमें एक महत्वपूर्ण सच्चाई से रूबरू कराता है—कि राजनीति, बाहर से भले ही ग्लैमरस और पॉवरफुल लगे, लेकिन उसके अंदर एक अलग ही दुनिया है जो बलिदान, खर्च और मानसिक धैर्य की मांग करती है। ईमानदार राजनेताओं के लिए यह पेशा कभी-कभी आर्थिक रूप से नुकसानदेह भी साबित हो सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

न्यूज़ पोर्टल को गैरकानूनी बताना कानून की अवहेलना है—पढ़िए सच्चाई

जगदंबा उपाध्याय की खास रिपोर्ट हाल के दिनों में एक भ्रामक और तथ्यविहीन खबर सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और कुछ पोर्टलों पर बड़ी तेजी से फैल...

बड़े शहरों जैसी सुविधाएं अब ग्रामीण बच्चों के लिए भी सुलभ… ग्राम प्रधान की दूरदर्शी सोच से शिक्षा को मिला नया आयाम…

✍ संजय सिंह राणा की रिपोर्ट ग्राम पंचायत रैपुरा (चित्रकूट) में निःशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना से शिक्षा का नया युग शुरू हो चुका है।...
- Advertisement -spot_img
spot_img

डिजिटल जाल में फंसा इंसान: जब एक वीडियो कॉल आपकी ज़िंदगी बदल देता है

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 21वीं सदी का इंसान जितना आगे तकनीक में बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से उसके जीवन में खतरे भी गहराते...

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...