Monday, July 21, 2025
spot_img

ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा, विकास कार्यों में घोटाला

चित्रकूट की ग्राम पंचायत अमचुर नेरुवा में ग्राम सभा की ज़मीन पर अवैध कब्जा, फर्जी हस्ताक्षर और विकास कार्यों में भारी घोटाले का खुलासा। पढ़ें प्रशासन की निष्क्रियता और जनप्रतिनिधियों की दबंगई की पूरी कहानी।

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

📍चित्रकूट, मानिकपुर: जहां एक ओर सरकार ग्राम विकास के नाम पर करोड़ों की योजनाएं चला रही है, वहीं दूसरी ओर ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है। मानिकपुर तहसील की ग्राम पंचायत अमचुर नेरुवा में ग्राम प्रधान और भू माफियाओं की मिलीभगत से ग्राम सभा की जमीनें तक सुरक्षित नहीं रह गईं।

यह भी पढें- श्यामा प्रसाद मुखर्जी शहादत दिवस पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम, विधायक ने किया वृक्षारोपण

🔷 सार्वजनिक ज़मीन पर मकान निर्माण, बना निजी कार्यालय

सबसे गंभीर मामला ग्राम सभा की बंजर आबादी की जमीन गाटा संख्या 231/1 पर अवैध कब्जे का है। यह ज़मीन मारकुंडी-मानिकपुर संपर्क मार्ग के किनारे स्थित है, जहाँ पर ग्राम प्रधान प्रिया द्विवेदी के पति मनोज द्विवेदी ने दबंगई दिखाते हुए पहले से ही मकान निर्माण कार्य शुरू करवा दिया था।

Read  विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

गौर करने वाली बात यह है कि पंचायत चुनाव से पहले ही निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई थी और चुनाव जीतते ही टाइल्स एवं फर्श का कार्य करवा कर उस अवैध मकान को निजी कार्यालय में तब्दील कर दिया गया।

🔷 विकास कार्यों में धांधली का खुला खेल

इतना ही नहीं, विकास कार्यों में भी जमकर भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है। पंचायत के अंदर योजनाओं को लागू करने के नाम पर फर्जी जॉब कार्ड बनाए गए। हैरानी की बात यह है कि इन कार्डों में प्रधान और सचिव के परिवारीजनों के नाम शामिल हैं।

इसके बाद फर्जी मस्टर रोल तैयार कर लाखों रुपये का भुगतान दर्शा दिया गया। विशेष रूप से राज्य वित्त एवं पंद्रहवें वित्त आयोग की धनराशि का उपयोग दिखा कर, हैंडपंप रीबोरिंग और मरम्मत सामग्री के नाम पर घोटाला किया गया।

21 साल से मानिकपुर CHC में जमे बाबू बद्रे आलम पर लगे भ्रष्टाचार और कब्जेदारी के गंभीर आरोप – प्रशासन मौन क्यों?

Read  ❝पूजा जाटव: एक मासूम चेहरा, एक हैवान दिमाग❞….जिसने रिश्ते को सिर्फ इस्तेमाल किया...

🔷 फर्जी हस्ताक्षर, खुलेआम सरकारी आदेशों की अवहेलना

जानकारी के अनुसार, ग्राम प्रधान प्रिया द्विवेदी के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर उनके पति मनोज द्विवेदी द्वारा सरकारी दस्तावेजों पर कार्य कराए जा रहे हैं। सचिव बीरेंद्र सिंह के साथ मिलकर यह कार्यवाही लीपापोती से आगे बढ़ रही है।

जाहिर है कि सचिव और प्रधान पति की इस सांठगांठ से यह कहना मुश्किल हो गया है कि क्या विकास कार्यों में फर्जीवाड़ा हो रहा है या फिर फर्जीवाड़ा ही विकास कार्य बन चुका है।

यह भी पढिए- सरकार भाजपाई…मगर हावी भू-माफिया! चित्रकूट में अस्पताल और मंदिर की जमीन पर दबंग बाबू का कब्जा

🔷 सवाल उठाता है ग्राम पंचायत का हर कार्य

यदि इन तमाम प्रकरणों की जांच निष्पक्ष ढंग से कराई जाए, तो करोड़ों के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो सकता है। सवाल यह भी है कि प्रशासन कब जागेगा और ऐसे जनप्रतिनिधियों पर शिकंजा कब कसेगा?

यह भी पढें- 18 एकड़ जमीन की लालच में साहिबा बनी खुशी को आखिर “खुशी” नहीं मिली

Read  पशु बाजार या तस्करी का अड्डा? चित्रकूट के राजापुर में नियमों की उड़ रही धज्जियां

🔴 अगले अंक में पढ़ें:

ग्राम पंचायत अमचुर नेरुवा में सार्वजनिक भूमि पर कब्जा कर बनाए गए अवैध निर्माण और विकास योजनाओं में हुए लाखों के फर्जी भुगतान की विस्तृत तहकीकात।

Related Articles

1 COMMENT

  1. मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं ।जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
    कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
    रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

बड़े शहरों जैसी सुविधाएं अब ग्रामीण बच्चों के लिए भी सुलभ… ग्राम प्रधान की दूरदर्शी सोच से शिक्षा को मिला नया आयाम…

✍ संजय सिंह राणा की रिपोर्ट ग्राम पंचायत रैपुरा (चित्रकूट) में निःशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना से शिक्षा का नया युग शुरू हो चुका है।...

डिजिटल जाल में फंसा इंसान: जब एक वीडियो कॉल आपकी ज़िंदगी बदल देता है

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 21वीं सदी का इंसान जितना आगे तकनीक में बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से उसके जीवन में खतरे भी गहराते...
- Advertisement -spot_img
spot_img

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...