Monday, July 21, 2025
spot_img

स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूकता का अनोखा प्रयास: ग्रामीणों में जगा स्वास्थ्य के प्रति विश्वास

चित्रकूट के अरछा बरेठी गांव में विकास पथ सेवा संस्थान व भानु प्रभात फाउंडेशन ने डाबर इंडिया के सहयोग से स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता अभियान चलाया। ग्रामीणों में जूस व औषधि वितरित की गई। जानिए कार्यक्रम की खास बातें।

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट। स्वास्थ्य और पोषण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए विकास पथ सेवा संस्थान एवं भानु प्रभात फाउंडेशन ने डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से अरछा बरेठी गांव के चौरसिया पुरवा में “हेल्थ एंड न्यूट्रिशन सपोर्ट प्रोग्राम” का आयोजन किया। यह कार्यक्रम नगर पालिका के सभासद शंकर यादव के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।

🔸 जूस और हनीटस का वितरण, ग्रामीणों में खुशी की लहर

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को डाबर का हर्बल फ्रूट जूस एवं हनीटस औषधि नि:शुल्क वितरित की गई। जैसे ही ग्रामीणों के हाथों में ये स्वास्थ्यवर्धक सामग्री पहुँची, उनके चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। इस पहल को देखकर ग्रामीणों ने खुले दिल से आयोजन की सराहना की।

Read  अपराध और शोषण पर समाज की संवेदनहीनता: क्या आधुनिक पत्रकारिता भी दोषी है?

🔸 पोषण वाटिका का विचार बना आकर्षण का केंद्र

विकास पथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए पोषण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि,

“यदि हम अपने घरों में पोषण वाटिका (किचन गार्डन) विकसित करें, तो हम न केवल शुद्ध और ताजा सब्जियाँ प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि कई बीमारियों से भी बचाव कर सकते हैं।”

यह विचार न केवल लोगों को सोचने पर मजबूर कर गया, बल्कि कई ग्रामीणों ने इस दिशा में कदम उठाने का संकल्प भी लिया।

🔸 “स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं” – सभासद शंकर यादव की अपील

वार्ड सभासद शंकर प्रसाद यादव ने अपने प्रेरणादायी वक्तव्य में रसायनों से युक्त बाजारू सब्जियों से सावधानी बरतने की सलाह दी और कहा कि,

“आज के युग में आत्मनिर्भरता ही सबसे बड़ी शक्ति है। घर में उगाई गई सब्जियाँ न केवल ताजा होती हैं बल्कि स्वास्थ्यवर्धक भी होती हैं। संस्थाओं की यह मुहिम वास्तव में ग्रामीण जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में मजबूत कदम है।”

Read  मिशन नारी शक्ति की धज्जियां: चित्रकूट की पीड़िता को धमकाती महिला थाना प्रभारी, न्याय की गुहार अनसुनी

🔸 “स्वस्थ शरीर, स्वस्थ समाज की नींव” – भानु प्रताप

भानु प्रभात फाउंडेशन के ट्रस्टी भानु प्रताप ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा,

 “यह अभियान सिर्फ औषधि वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का एक संदेश है। हम सबकी यह जिम्मेदारी बनती है कि इस मुहिम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।”

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि फाउंडेशन भविष्य में भी समाज सेवा के कार्यों में अपना सक्रिय योगदान देता रहेगा।

🔸 ग्रामीणों की भागीदारी बनी कार्यक्रम की आत्मा

कार्यक्रम में हरिओम चौरसिया, अजय चौरसिया, अमित, अर्पित, राहुल, राकेश, सविता, शोभा देवी, सूरजकली, पार्वती देवी, रामलाल, पंकज, ब्रजेश, दीपक, मनोज, हीरालाल, रामप्रकाश, सुमेर सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने संस्थानों के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

इस प्रकार, डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से विकास पथ सेवा संस्थान एवं भानु प्रभात फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम ग्रामीण स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता का एक प्रेरक उदाहरण बनकर सामने आया है। यदि ऐसे कार्यक्रम निरंतर होते रहें, तो ग्रामीण भारत का स्वास्थ्य परिदृश्य निश्चित रूप से बदलेगा।

Read  कोर्ट से फरार आरोपी शिवा बांसफोर एनकाउंटर में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

बड़े शहरों जैसी सुविधाएं अब ग्रामीण बच्चों के लिए भी सुलभ… ग्राम प्रधान की दूरदर्शी सोच से शिक्षा को मिला नया आयाम…

✍ संजय सिंह राणा की रिपोर्ट ग्राम पंचायत रैपुरा (चित्रकूट) में निःशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना से शिक्षा का नया युग शुरू हो चुका है।...

डिजिटल जाल में फंसा इंसान: जब एक वीडियो कॉल आपकी ज़िंदगी बदल देता है

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 21वीं सदी का इंसान जितना आगे तकनीक में बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से उसके जीवन में खतरे भी गहराते...
- Advertisement -spot_img
spot_img

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...