Sunday, July 20, 2025
spot_img

मगरमच्छ ने फिर निगला मासूम: सरयू किनारे नहलाते वक्त 13 साल का बच्चा बना शिकार, ग्रामीणों में दहशत

गोंडा, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। ग्राम पंचायत सोनौली मोहम्मदपुर में रविवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब सरयू नदी के किनारे एक 13 वर्षीय बालक को मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया।

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

पीड़ित किशोर की पहचान राजा बाबू यादव, पुत्र कुंवर बहादुर यादव के रूप में हुई है। घटना तब हुई जब वह नदी किनारे अपनी भैंस को नहला रहा था। इसी दौरान पानी में छिपे मगरमच्छ ने अचानक हमला किया और बच्चे को जबड़े में दबोचकर नदी में खींच ले गया।

इसे भी पढें – ‘सनातन का अपमान, विधायकों की तिजारत!’ सपा के तीन बागियों की छुट्टी, बाकी को क्यों मिली मोहलत?

🎥 वीडियो ने बढ़ाया दहशत

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मगरमच्छ बच्चे को पानी में घसीटते हुए साफ नजर आ रहा है। कुछ सेकंड के लिए बच्चे का सिर पानी के ऊपर दिखता है, लेकिन फिर मगरमच्छ उसे पूरी तरह से नदी के भीतर खींच लेता है।

Read  नो बॉल बना मौत का बहाना! देवरिया में क्रिकेट खेल के बीच मचा तांडव

2027 में महिला जनसंपर्क बनेगा सपा का ब्रह्मास्त्र, हर घर तक पहुंचेगा संदेश


इतना लंबा गांव, 75 टोले, पांच रेलवे स्टेशन ; सड़क नहीं, नेटवर्क नहीं, लेकिन वोट हैं हजारों

🚓 पुलिस और गोताखोरों की तलाश जारी

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप राय की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

यह भी पढें- इतिहास सबकुछ याद रखता है फिर भी नेता पद के नशे में भूल जाते हैं इंसानियत की सीमाएं

🐊 मगरमच्छों का बना है स्थायी ठिकाना

स्थानीय लोगों के अनुसार, सरयू नदी का यह इलाका मगरमच्छों का अड्डा बन चुका है। आए दिन ये मगरमच्छ नदी किनारे धूप सेंकते देखे जाते हैं और अब तक कई बार मवेशियों और इंसानों पर हमला कर चुके हैं।

Read  छांगुर बाबा का 'धर्मांतरण उद्योग, कहानी सिर्फ धर्म की नहीं, दौलत की भी है!

⚠️ एक महीने में दूसरी घटना, प्रशासन पर उठे सवाल

गौरतलब है कि यह एक महीने के भीतर दूसरी घटना है। इससे पहले गंगा बेचन पुरवा गांव के मुन्ना यादव भी मगरमच्छ का शिकार बन चुके हैं। कई दिनों बाद उनका शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद किया गया था।

यह भी पढें- 30 साल की निष्ठा पर सियासी तमाचा! सपा ने गंगा को नाला कहा, सीता माता को अपशब्द’ – मनोज पांडे का फूटा दर्द, पार्टी पर बोला तीखा हमला

📢 ग्रामीणों की मांग और प्रशासन की जिम्मेदारी

  • नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए
  • मगरमच्छों को पकड़ने के लिए वन विभाग की मदद ली जाए
  • नदी के पास चेतावनी बोर्ड और गश्ती टीमें तैनात की जाएं
  • बच्चों और पशुपालकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए

चित्रकूट में पत्रकार पर जानलेवा हमला, महिला और बच्ची से भी की गई मारपीट

यह घटना केवल एक हादसा नहीं बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा भी है। अब समय आ गया है कि जिला प्रशासन और वन विभाग मिलकर ठोस योजना बनाए ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदियों को टाला जा सके।

Read  थाने में सजी शादी की अनोखी बारात, मोबाइल की दोस्ती बनी जीवन भर का साथ

📊 आपकी राय

क्या प्रशासन को इस क्षेत्र में मगरमच्छों पर नियंत्रण के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए?




Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...
- Advertisement -spot_img
spot_img

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...