Monday, July 21, 2025
spot_img

चित्रकूट में पत्रकार पर जानलेवा हमला, महिला और बच्ची से भी की गई मारपीट

चित्रकूट के मऊ तहसील में पत्रकार राधेश्याम प्रजापति पर एक अज्ञात हमलावर ने जानलेवा हमला किया। साथ में मौजूद दो महिलाओं को भी थप्पड़ मारे गए और गाली-गलौज की गई। अब तक पुलिस कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित पक्ष में भय का माहौल।

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

चित्रकूट, पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकारें चाहे जितने भी वादे कर लें, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में मऊ तहसील के कोनिया ग्राम जमीरा निवासी पत्रकार राधेश्याम प्रजापति पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ है। घटना दिनांक 19 जून 2025 की है, लेकिन आज तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

घटना का पूरा विवरण

राधेश्याम प्रजापति, जो उस दिन बरगढ़ से मऊ की ओर जा रहे थे, जैसे ही वे ग्राम पंचायत छिवलहा के पास YNS-35 रोड पर पहुँचे, एक अज्ञात व्यक्ति सड़क किनारे खड़ा दिखाई दिया। जैसे ही पत्रकार की बाइक वहां से गुजरी, वह व्यक्ति अचानक सड़क पर आया। राधेश्याम ने टक्कर से बचने के लिए बाइक को दाहिनी ओर निकाल लिया, लेकिन वह व्यक्ति पीछा करते हुए लगभग 300 मीटर तक ओवरटेक करता रहा।

Read  शिकायत पर बरसीं डीएम, लापरवाह लेखपाल सस्पेंड, अधिकारियों को दी जेल भेजने की धमकी 

इसके बाद उसने राधेश्याम को अपशब्द कहते हुए रोका और थप्पड़ मार दिया। बाइक असंतुलित होते-होते बची, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बाद वह व्यक्ति पत्रकार को जबरन नीचे उतारकर मारपीट करने लगा। राधेश्याम के साथ बाइक पर बैठी महिलाएं — कविता (पुत्री नरेंद्र सविता, ग्राम कोटवा माफी) और राधा देवी (पत्नी राजबली, ग्राम जमीरा कोनिया) — जब बीच-बचाव करने लगीं, तो उन्हें भी थप्पड़ मारे गए और अपशब्द कहे गए।

हमलावर ने दी भद्दी गालियाँ और दी जान से मारने की धमकी

हमलावर ने महिलाओं को गंदी-गंदी गालियाँ दीं और धमकी दी कि “जान से मार दूंगा, भाग जाओ यहां से।” उसका व्यवहार इतना हिंसक था कि आसपास के लोग भी डर से कुछ कहने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।

वीडियो बना कर की पहचान

राधेश्याम ने जैसे-तैसे मोबाइल से एक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जिसके माध्यम से हमलावर की पहचान मूलचंद पटेल के रूप में हुई। जब उन्होंने मऊ पहुँचकर वीडियो स्थानीय लोगों को दिखाया, तो कुछ ने कहा कि “ये बहुत बड़ा गुंडा है, नाम मत बताना वरना जान से मरवा देगा।”

Read  PWD का 'प्लान्ड लूट प्लॉट'! पैसे के बंटवारे में फंसा मामला, तीन नपे

पुलिस प्रशासन बना मूकदर्शक

घटना की लिखित शिकायत कोतवाली मऊ में दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे स्पष्ट है कि पत्रकार, महिला और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन गंभीर नहीं है।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” की हकीकत सामने

पीड़ितों का कहना है कि “दीवारों पर लिखे नारे और कागजों में छपे वादे किसी काम के नहीं, जब तक जमीन पर न्याय न मिले।” कविता देवी और राधा देवी मऊ निबी ग्राम खपटिहा किसी कार्यवश जा रही थीं, लेकिन उन्हें भी इस हमले का शिकार बनना पड़ा।

भीम आर्मी के पदाधिकारी भी मौन

यह भी सामने आया है कि इस हमलावर का स्थानीय राजनीतिक या सामाजिक संगठनों से भी संबंध हो सकता है, क्योंकि लोग उसका नाम बताने में डर रहे हैं।

पत्रकार राधेश्याम प्रजापति पर हुए इस हमले से एक बार फिर यह सवाल खड़ा होता है कि क्या पत्रकार, महिलाएं और बच्चियां वास्तव में सुरक्षित हैं? और अगर नहीं, तो फिर “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” जैसे नारों का क्या मतलब है?

Read  फॉरेन जॉब का सपना दिखाकर करोड़ों की ठगी – गैंग पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

सरकार और पुलिस प्रशासन से पीड़ित पक्ष ने गुहार लगाई है कि आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनमानस में विश्वास बहाल हो सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

न्यूज़ पोर्टल को गैरकानूनी बताना कानून की अवहेलना है—पढ़िए सच्चाई

जगदंबा उपाध्याय की खास रिपोर्ट हाल के दिनों में एक भ्रामक और तथ्यविहीन खबर सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और कुछ पोर्टलों पर बड़ी तेजी से फैल...

बड़े शहरों जैसी सुविधाएं अब ग्रामीण बच्चों के लिए भी सुलभ… ग्राम प्रधान की दूरदर्शी सोच से शिक्षा को मिला नया आयाम…

✍ संजय सिंह राणा की रिपोर्ट ग्राम पंचायत रैपुरा (चित्रकूट) में निःशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना से शिक्षा का नया युग शुरू हो चुका है।...
- Advertisement -spot_img
spot_img

डिजिटल जाल में फंसा इंसान: जब एक वीडियो कॉल आपकी ज़िंदगी बदल देता है

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 21वीं सदी का इंसान जितना आगे तकनीक में बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से उसके जीवन में खतरे भी गहराते...

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...