Sunday, July 20, 2025
spot_img

उत्तर प्रदेश में बिजली दरों में भारी इजाफे का उपभोक्ताओं पर पड़ेगा सीधा असर

उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें 13 रुपये प्रति यूनिट तक पहुंच सकती हैं। पावर कॉरपोरेशन के प्रस्ताव पर उपभोक्ता परिषद ने जताई चिंता, नियामक आयोग ने मांगा जवाब। जानिए प्रस्तावित दरों की पूरी डिटेल।

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही बड़ा झटका लग सकता है। पावर कॉरपोरेशन द्वारा प्रस्तावित नई दरों के अनुसार, घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट बिजली 13 रुपये तक चुकानी पड़ सकती है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने इस प्रस्ताव पर आपत्ति जताते हुए इसे जनविरोधी बताया है और नियामक आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पावर कंपनियों से जवाब-तलब किया है।

दरों में जबरदस्त उछाल का प्रस्ताव

दरअसल, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने नई वार्षिक राजस्व आवश्यकता (ARR) रिपोर्ट के तहत बिजली दरों में इजाफे का प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव में शहरी उपभोक्ताओं के लिए दो स्लैब — 101 से 300 यूनिट और 300 यूनिट से अधिक — निर्धारित किए गए हैं। इसके साथ ही फिक्स चार्ज व एनर्जी चार्ज में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी का सुझाव दिया गया है।

Read  शहनाइयों के बीच डीजे पर हुआ खूनी बवाल, शादी टूटी – दुल्हन रह गई सजी-सजाई

वर्तमान और प्रस्तावित बिजली दरों की तुलना (राशि रुपये में):

स्वीकृत भार कुल यूनिट वर्तमान भुगतान दर/यूनिट  प्रस्तावित  भुगतान दर/यूनिट

1KW 100 ₹660 ₹6.60 ₹840 ₹8.40

2KW 200 ₹1345 ₹6.73 ₹1830 ₹9.15

3KW 300 ₹2055 ₹6.85 ₹2830 ₹9.40

5KW 500 ₹3575 ₹7.15 ₹5000 ₹10.00

5KW 200 ₹1675 ₹8.38 ₹2400 ₹12.00

नियामक आयोग ने तलब किया जवाब

इस वृद्धि के पीछे के कारणों की जानकारी देने के लिए उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (UPERC) ने पावर कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही, आयोग ने यह भी पूछा है कि क्यों पुरानी तीन स्लैब की प्रणाली को घटाकर दो स्लैब में समाहित कर दिया गया है? अब उपभोक्ताओं को 101 से 300 यूनिट और 300 यूनिट से ऊपर के लिए एकीकृत दरों का भुगतान करना होगा, जिससे आम उपभोक्ता पर वित्तीय बोझ बढ़ेगा।

उपभोक्ता परिषद ने जताया विरोध

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने आयोग के समक्ष याचिका दायर कर इस प्रस्ताव का विरोध किया है। उनका कहना है कि दरों में इस प्रकार की बढ़ोतरी न केवल आमजन पर आर्थिक दबाव बनाएगी, बल्कि यह जनविरोधी नीति का प्रतीक है। परिषद ने मांग की है कि उपभोक्ताओं की राय लिए बिना इस प्रस्ताव को स्वीकार न किया जाए।

Read  वन महोत्सव 2025: रैपुरा में प्रकृति के संरक्षण की अनूठी पहल, विद्यार्थियों का बढ़ा उत्साह

निजीकरण को लेकर भी उबाल

बिजली दरों की वृद्धि के साथ ही निजीकरण के मुद्दे पर भी कर्मचारियों और अधिकारियों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। पावर सेक्टर में लगातार निजी हाथों को सौंपे जाने की प्रक्रिया का विरोध करते हुए कई जिलों में प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...
- Advertisement -spot_img
spot_img

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...