Sunday, July 20, 2025
spot_img

सडक पर ड्रामेबाज़ी कर, कर रही थीं अवैध वसूली, गुजरात की 9 युवतियां गिरफ्तार

📢मऊ में नाटक कर राहगीरों से अवैध वसूली कर रहीं गुजरात की 9 युवतियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। जानिए कैसे कर रही थीं ड्रामा और क्या था इनका असली मकसद।

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

🟨 मऊ, उत्तर प्रदेश। गुजरात की नौ युवतियां मऊ जिले के कोपागंज और हलधरपुर थाना क्षेत्र में ड्रमैटिक तरीकों से राहगीरों से अवैध वसूली कर रही थीं। शुक्रवार को पुलिस ने इन सभी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। युवतियां राहगीरों से कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों का बहाना बनाकर दान के नाम पर पैसे ऐंठ रही थीं।

राजमार्ग पर बन गईं थीं परेशानी का कारण

दरअसल, हलधरपुर थाना क्षेत्र के गड़वा मोड़ के पास, जो कि पहसा बाजार से लगभग एक किलोमीटर पूरब NH-34 पर स्थित है, वहां शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे ये युवतियां राहगीरों को रोककर उनसे जबरन दान मांग रही थीं। इस बाबत किसी ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद सब-इंस्पेक्टर मनमोहन सिंह, महिला कांस्टेबल प्रीति गुप्ता और अमिता पटेल मौके पर पहुंचे।

Read  राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर एनटीपीसी सीपत में डॉक्टरों को किया गया सम्मानित

जैसे ही पुलिस ने युवतियों से पूछताछ शुरू की, वे विरोध पर उतर आईं। पुलिस की टीम ने सभी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। अंततः पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

🔸 इन युवतियों की पहचान इस प्रकार है:

गुजरात प्रांत के अहमदाबाद जिले के बटवा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवतियों में पूजा बारोत, अंजलि, टीना, खुशी बारोत, अनु बारोत, कोमल, रेनू बारोत, एक और अंजलि तथा कोमल बारोत शामिल हैं।

इनके स्वजन को इस कार्रवाई की सूचना दे दी गई है।

🔸 पहले भी कर चुकी थीं ऐसा ड्रामा

बताते चलें कि गुरुवार को भी कोपागंज थाना क्षेत्र के सहरोज फोरलेन और काछीकला फोरलेन पर यही युवतियां कार व बाइक चालकों को रोककर अभिनय के जरिए सहानुभूति प्राप्त कर धन वसूल रही थीं।

जब एक स्थानीय युवक सोनू राय ने उनका वीडियो बनाना शुरू किया, तो सभी युवतियां मौके से भाग खड़ी हुईं। स्थानीय लोगों ने जब नाम व पता पूछे, तो वे टालमटोल करने लगीं और कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

Read  पूजा के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग से मचा हड़कंप, पूर्व प्रधान को लगी गोली

🔸 बिमारी का झूठा बहाना

जांच में सामने आया है कि ये युवतियां अपने रिश्तेदारों के कैंसर या अन्य गंभीर बीमारियों का हवाला देकर लोगों से पैसे मांग रही थीं। यह बात भी स्पष्ट हुई कि इनका कोई वैध दस्तावेज अथवा प्रमाण नहीं था।

🔸 पूर्व में भी पुलिस कर चुकी थी कार्रवाई

गुरुवार को भी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्या ने मौके पर पहुंचकर इन युवतियों को फोरलेन मार्ग से हटाया था। लेकिन शुक्रवार को दोबारा वही गतिविधि दोहराए जाने पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

 [ays_poll id=3] 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...
- Advertisement -spot_img
spot_img

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...