प्रयागराज से गोरखपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22550) पर एक बार फिर पथराव हुआ है। प्रतापगढ़ के भदरी स्टेशन के पास हुई इस घटना में RPF ने एक युवक को हिरासत में लिया है। लगातार हो रही घटनाओं से रेलवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्रयागराज से गोरखपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22550) पर मंगलवार को एक बार फिर पथराव की घटना सामने आई। यह वारदात प्रतापगढ़ जिले के भदरी रेलवे स्टेशन और कुंडा हरनामगंज के बीच शाम लगभग 4 बजे हुई। इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
RPF ने पकड़ा एक संदिग्ध, पूछताछ जारी
घटना के तुरंत बाद रेल सुरक्षा बल (RPF) ने तत्परता दिखाते हुए मौके से एक युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की मंशा और संभावित साजिश का पता लगाया जा सके।
लगातार दूसरी घटना से सुरक्षा पर उठे सवाल
गौरतलब है कि इससे ठीक दो दिन पहले, रविवार को भी गोरखपुर से प्रयागराज आ रही वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ था। यह हमला अटरामपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ था, जिसमें सी-वन कोच का शीशा टूट गया था और दो बच्चों को हल्की चोटें आई थीं। इस मामले में आरोपी अब तक पकड़ में नहीं आ सका है।
लखनऊ कंट्रोल रूम और इंटेलिजेंस टीम में मचा हड़कंप
जैसे ही मंगलवार की घटना की जानकारी लखनऊ कंट्रोल रूम को दी गई, रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया। ऊंचाहार स्थित आरपीएफ पोस्ट से एक विशेष टीम को मौके पर रवाना किया गया, वहीं जीआरपी प्रयागराज की टीम भी जांच के लिए पहुंच चुकी है। हैरानी की बात यह है कि घटना के समय लखनऊ से रेलवे इंटेलिजेंस टीम इसी रूट पर जांच कर रही थी, इसके बावजूद पथराव होना गंभीर लापरवाही का संकेत है।
रेलवे अधिकारी का बयान
इस संबंध में लखनऊ मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (Senior DCM) कुलदीप तिवारी ने बताया कि पथराव की सूचना मिलते ही रेलवे और RPF की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। जांच जारी है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
लगातार हो रही पत्थरबाजी की घटनाएं न सिर्फ वंदे भारत जैसी हाईटेक ट्रेनों की सुरक्षा पर सवाल उठाती हैं, बल्कि यात्रियों की जान को भी जोखिम में डालती हैं। रेलवे प्रशासन को अब तत्काल प्रभाव से ऐसे संवेदनशील रूटों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है।