कोतवाली मानिकपुर में आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों और ग्राम प्रधानों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प लिया।
संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट(मानिकपुर)। आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर कोतवाली मानिकपुर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ ग्राम प्रधानों की भी महत्वपूर्ण भागीदारी रही।
बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम ने की। उनके साथ क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद, प्रभारी निरीक्षक श्री प्रकाश यादव तथा चौकी प्रभारी सरैया राम आधार सिंह भी बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने कहा कि सभी समुदायों को आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने चाहिए, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने ग्रामीण प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचना दी जाए।
इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी मऊ ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने पर जोर दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रकाश यादव ने बताया कि सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, और आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
बैठक का उद्देश्य साफ था—आगामी त्योहारों को लेकर समाज में समरसता बनाए रखना और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को पहले ही रोकना।