Saturday, July 26, 2025
spot_img

स्वच्छता, खेल और सीख का संगम: रामपुर के “समर कैंप” ने रचा कीर्तिमान

रामपुर गढ़ौवा जूनियर विद्यालय में समर कैंप की शुरुआत स्वच्छता संदेश और योगाभ्यास से हुई। खेल, पर्यावरण संरक्षण और रचनात्मक गतिविधियों से बच्चों में जागरूकता और उत्साह का संचार।

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उन्नाव जनपद के औरास विकासखंड स्थित रामपुर गढ़ौवा जूनियर विद्यालय में आज समर कैंप की शुरुआत एक प्रेरणादायक पहल के साथ हुई। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) प्रदीप वर्मा ने शिक्षकों और बच्चों के साथ मिलकर समर कैंप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सभी ने योग और मेडिटेशन के लाभों को जाना और विभिन्न योग आसनों का अभ्यास भी किया।

स्वच्छता का लिया संकल्प

इसके बाद बीईओ, शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की, झाड़ू लगाई और स्वच्छता की शपथ ली। पर्यावरण संरक्षण के संदेश को आगे बढ़ाते हुए फुलवारी और पौधों की देखभाल हेतु कीड़ों से बचाने के लिए राख का छिड़काव किया गया।

खेलों में दिखा उत्साह

कैंप में बच्चों के लिए चेस, कैरम, लूडो और क्रिकेट प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। रस्सी खींच प्रतियोगिता में बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। वहीं, क्रिकेट मैच में उपासना ने 20 रन बनाकर और बीईओ का विकेट लेकर मैच अपने नाम किया, जिससे माहौल में उत्साह और जोश भर गया।

इसे भी पढें  पिता का सपना, बेटी का संकल्प—तनिष्का बनना चाहती है भारत की न्याय योद्धा

पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बीईओ संजय शुक्ल ने पौधों को गर्मी से बचाने के लिए नियमित सिंचाई और सेवा की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे समर कैंप के दौरान इन गतिविधियों से सीखें और उन्हें जीवन में अपनाएं।

विशिष्ट पहचान और सराहना

रामपुर गढ़ौवा समर कैंप को इस वर्ष जनपद के 10 श्रेष्ठ कैंपों में शामिल किया गया है। बीएसए, सीडीओ, जिलाधिकारी और महानिदेशक कंचन वर्मा ने भी इस प्रयास की सराहना की है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी इसी विद्यालय में सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया था, जिसकी गतिविधियों को बेसिक शिक्षा विभाग की निर्देशिका में स्थान दिया गया है।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका शशि देवी और विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। समर कैंप की यह पहल न केवल शिक्षा, खेल और योग को बढ़ावा दे रही है, बल्कि बच्चों में स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी जगा रही है।

इसे भी पढें  1अप्रैल को शिक्षकों ने मनाया काला दिवस, काली पट्टी बांधकर किया कार्य, सरकार से समाधान की मांग

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

मां बनने की चाह में गई थी तांत्रिक चंदू के पास, लौट आई लाश बन

उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले में एक महिला की तांत्रिक क्रिया के दौरान मौत हो गई। बच्चा पाने की उम्मीद में महिला ने झाड़-फूंक...

बीहड़ों से संसद तक अन्याय को ललकारने वाली वीरांगना को भीम आर्मी ने दी क्रांतिकारी श्रद्धांजलि

चित्रकूट में भीम आर्मी कार्यालय पर वीरांगना फूलन देवी का शहादत दिवस सम्मानपूर्वक मनाया गया। जिला संयोजक संजय गौतम ने उनके संघर्षमय जीवन को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

गंगा उफान पर, नाविकों की ज़िंदगी किनारे पर, क्रूज चले, नावें बंद — मांझी समाज के पेट पर लात क्यों? 

काशी में गंगा के उफान से 10 हजार से अधिक नाविकों की रोज़ी-रोटी पर संकट गहराया। प्रशासन ने नाव संचालन पर रोक लगाई, जिससे...

बोलता है गांव — जहां खिड़की से आती हवा में बहस की खुशबू होती है…”रायता” नहीं, “राय” फैलाते हैं ये लोग — 

अनिल अनूप 🍃 बाहर हरियाली पसरी थी, अंदर चारपाई पर बैठा एक आदमी। पहनावे में कुछ नहीं था जो उसे 'खास' बनाए — एक पुरानी...