Monday, July 21, 2025
spot_img

ग्राम प्रधानों की मिलीभगत से फर्जी भुगतान, नियमों को रौंद रहा अवर अभियंता संदीप कुमार

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट (मानिकपुर)। मानिकपुर ब्लॉक में तैनात लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता संदीप कुमार पर मनमानी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए हैं। सूत्रों के अनुसार, वह ग्राम प्रधानों और सचिवों के साथ मिलकर निर्माण कार्यों के फर्जी व बढ़ा-चढ़ाकर स्टीमेट तैयार करा रहे हैं और उन्हीं के आधार पर माप पुस्तिकाएं बनवाकर गलत तरीके से भुगतान करवा रहे हैं। इससे सरकारी धन की भारी बर्बादी हो रही है और विकास कार्यों की गुणवत्ता पर भी प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं।

यह भी पढें- कागजों में दम तोड़ती इंसीनरेटर योजना: न सैनिटरी पैड का वितरण, न निस्तारण की व्यवस्था

कंसल्टिंग इंजीनियरों की अनदेखी

राज्य वित्त और पंद्रहवें वित्त आयोग की निधि से ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए शासन ने कंसल्टिंग इंजीनियरों की नियुक्ति की थी। इन इंजीनियरों का कार्य था कि वे सभी विकास कार्यों की तकनीकी जांच और निरीक्षण कर शासन को सही रिपोर्ट दें। लेकिन अवर अभियंता संदीप कुमार ने शासन के निर्देशों की अवहेलना करते हुए खुद ही माप पुस्तिकाएं तैयार करवा लीं। इससे न केवल पारदर्शिता प्रभावित हो रही है बल्कि कंसल्टिंग इंजीनियरों की भूमिका भी नगण्य बना दी गई है।

यह भी पढें- भाजपा पार्षद का तांडव: बाबू को बोतल से मारा, चेयरमैन को चीरने की दी धमकी, वीडियो वायरल

भ्रष्टाचार की जड़ में मिलीभगत

ग्राम पंचायत भौंरी, कोठिलिहाई, ब्यूर और बघौड़ा जैसे गांवों में राज्य वित्त निधि से कराए जा रहे निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार के स्पष्ट संकेत मिले हैं। खासकर भौंरी के बीरू राम का पुरवा में बनाए जा रहे नाले का कार्य अधूरा है, फिर भी इसमें रनिंग पेमेंट कर दिया गया है। मौके पर जाकर देखने पर पता चलता है कि नाले की गहराई और चौड़ाई दोनों ही निर्धारित मानकों से कम हैं, जिससे इसकी उपयोगिता पर सवाल उठता है। ऐसे में आशंका है कि कार्य पूर्ण दिखाकर सरकारी धन की हेराफेरी की गई है।

कंसल्टिंग इंजीनियर हो रहे नजरअंदाज

कंसल्टिंग इंजीनियर, जिन्हें शासन ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए नियुक्त किया है, उन्हें ना तो कार्यों की जानकारी समय पर दी जाती है और ना ही उन्हें उनके पारिश्रमिक का भुगतान किया जा रहा है। दूसरी ओर, अवर अभियंता संदीप कुमार खुद ही योजनाओं की माप पुस्तिकाएं बना रहे हैं और ग्राम प्रधानों से सांठगांठ कर शासन की निधि का मनमाना उपयोग करवा रहे हैं। यह पूरी प्रक्रिया नियमों और नैतिकता के विरुद्ध है।

यह भी पढें- किसी भी जमीन का रजिस्ट्री कराने से पहले ये काम करना होगा जरुरी, योगी सरकार ने जारी किया फरमान

अनुभवहीन अभियंता पर क्यों है अतिरिक्त जिम्मेदारी?

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि संदीप कुमार जैसे नवागत और अनुभवहीन अभियंता को न केवल ब्लॉक में तैनाती दी गई है, बल्कि उन्हें स्टोर इंचार्ज और चेक डैम, तालाब गहरीकरण, कुएं निर्माण जैसी योजनाओं की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। यह सवाल उठता है कि क्या ये नियुक्तियां योग्यता के आधार पर हुई हैं या फिर इसके पीछे कोई अंदरूनी साठगांठ है?

अब ज़िम्मेदारी प्रशासन की

मानिकपुर ब्लॉक में लघु सिंचाई विभाग के कार्यों में फैली अव्यवस्था, मनमानी और भ्रष्टाचार की तस्वीर सामने आ चुकी है। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि जिला प्रशासन और लघु सिंचाई विभाग इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं। क्या इस घोटाले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी या फिर यह मामला भी अन्य की तरह ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा? इसके साथ ही यह भी स्पष्ट होना चाहिए कि कंसल्टिंग इंजीनियरों के अधिकारों की बहाली होगी या नहीं।

Read  मिशन नारी शक्ति की धज्जियां: चित्रकूट की पीड़िता को धमकाती महिला थाना प्रभारी, न्याय की गुहार अनसुनी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

बड़े शहरों जैसी सुविधाएं अब ग्रामीण बच्चों के लिए भी सुलभ… ग्राम प्रधान की दूरदर्शी सोच से शिक्षा को मिला नया आयाम…

✍ संजय सिंह राणा की रिपोर्ट ग्राम पंचायत रैपुरा (चित्रकूट) में निःशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना से शिक्षा का नया युग शुरू हो चुका है।...

डिजिटल जाल में फंसा इंसान: जब एक वीडियो कॉल आपकी ज़िंदगी बदल देता है

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 21वीं सदी का इंसान जितना आगे तकनीक में बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से उसके जीवन में खतरे भी गहराते...
- Advertisement -spot_img
spot_img

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...