Monday, July 21, 2025
spot_img

अमेठी में गरजे अखिलेश यादव: बोले—भाजपा नहीं, ‘भारतीय जमीन पार्टी’ है यह

अमेठी दौरे पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी को ‘भारतीय जमीन पार्टी’ कहा। बलिया, बिहार और गोमती रिवर फ्रंट की घटनाओं का ज़िक्र करते हुए उन्होंने चाल, चरित्र और चेहरा उजागर होने की बात कही। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

इसे भी पढें – अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर हमला: महिलाओं की सुरक्षा पर उठाए सवाल

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने न केवल नवविवाहित वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया, बल्कि भाजपा पर जमकर निशाना भी साधा। खास बात यह रही कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का नया मतलब बताते हुए उसे “भारतीय जमीन पार्टी” करार दिया। साथ ही बलिया, बिहार और मध्य प्रदेश की घटनाओं को लेकर सत्ताधारी पार्टी की आलोचना की।

यह भी पढें – अखिलेश यादव बीजेपी में? साक्षी महाराज के दावे से यूपी की राजनीति में हलचल

बीजेपी के चाल, चरित्र और चेहरे पर सवाल

“बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा अब सबके सामने आ गया है। बलिया में रसड़ा चीनी मिल के चेयरमैन का वीडियो वायरल हुआ, वहीं बिहार में भी शर्मनाक घटनाएं हुईं। इससे साफ है कि बीजेपी के भीतर क्या चल रहा है।”

इतना ही नहीं, उन्होंने गोमती रिवर फ्रंट परियोजना से जुड़े एक मामले को उठाते हुए तंज कसा कि अब तो फव्वारे तक चोरी हो गए हैं।

Read  भीख से बंगलों तक: एक कोठी, दो शोरूम और लाखों की चल-अचल संपत्ति—पैसे की पुड़िया खोली तो निकला धर्मांतरण जाल

यह भी पढें – ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक तनाव ‘ये दुश्मन की चाल…’ हमलों के बीच रात 11:30 बजे अखिलेश यादव का ट्वीट

“फव्वारा चोर सत्ता में नहीं लौटेंगे”

“गोमती रिवर फ्रंट से फव्वारे चोरी हो गए हैं। यह फव्वारा चोर अब सत्ता में नहीं लौटेंगे। ये वही लोग हैं जो हजारों किलोमीटर तिरंगा यात्रा निकालते थे, अब चंद किलोमीटर भी नहीं चल पा रहे।”

इस बयान के माध्यम से अखिलेश ने बीजेपी के कथित राष्ट्रवाद को आड़े हाथों लिया और कहा कि जश्न जीत का होता है, न कि सीमा सीज होने का।

यह भी पढें- समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन, महामहिम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

सीमा सुरक्षा पर उठाए गंभीर सवाल

“सरकार क्यों नहीं अपनी सीमाओं को इतना सुरक्षित बनाती कि कोई घुसपैठ ही न कर सके? बार-बार चूक की बात क्यों होती है? क्या सरकार खुद अगली चूक की तैयारी कर रही है?”

उन्होंने जोर देकर कहा कि देश की जनता को यह विश्वास मिलना चाहिए कि अब कभी हमला नहीं होगा।

Read  क्या अवध ओझा 2027 में यूपी की राजनीति में नई भूमिका निभाएंगे? अखिलेश से मुलाकात ने बढ़ाई हलचल

यह भी पढें- अखिलेश यादव का ‘गौशाला बनाम इत्र’ बयान—यूपी की राजनीति में नई हलचल

जनता अब जागरूक है, बीजेपी को हराएगी

“बीजेपी सरकार न्याय नहीं कर पा रही है। दुखी और पीड़ित के साथ समाजवादी पार्टी और PDA गठबंधन खड़ा है।”

अखिलेश ने दावा किया कि अब जनता बीजेपी की सच्चाई समझ चुकी है और आगामी चुनावों में भाजपा को सबक सिखाने जा रही है। उन्होंने अमेठी में हुई हत्याओं और सुल्तानपुर की फर्जी मुठभेड़ का ज़िक्र करते हुए सरकार की आलोचना की।

यह भी पढें- मुख्यमंत्री योगी को लेकर अमित शाह की टिप्पणी पर अखिलेश यादव का तंज: बोले- “मुंह से निकला रिपीट, मन में था डिलीट!”

सोफिया कुरैशी पर मंत्री के बयान को बताया शर्मनाक

“अगर समय रहते बीजेपी उस मंत्री पर कार्रवाई करती, तो देश को ऐसा दिन नहीं देखना पड़ता। यह वही चाल, चरित्र और चेहरा है, जिससे देश को सावधान रहना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का असली एजेंडा ज़मीन कब्जाना है।

“इनके सामने ज़मीन दिख जाए, तो कब्जा करने से पीछे नहीं हटते। ये ‘भारतीय जमीन पार्टी’ हैं।”

यह भी पढिए- अखिलेश यादव ने मनोज तिवारी को पुरानी बातें याद दिलाई तो सदन में गूंजने लगे ठहाके और खूब बजी तालियां

Read  दलित लड़की की चीख और सियासत की खामोशी – बृजभूषण ने उठाए बड़े सवाल

चुनाव से पहले हमलावर मूड में सपा

अमेठी दौरे के दौरान अखिलेश यादव ने जिस आक्रामकता के साथ भाजपा पर हमला बोला, उससे साफ है कि समाजवादी पार्टी अब चुनावी मोड में आ चुकी है। बलिया, बिहार, गोमती रिवर फ्रंट और सीमाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों के बहाने उन्होंने बीजेपी की नीतियों, कार्यशैली और असली चेहरे को जनता के सामने लाने की कोशिश की। अब देखना यह है कि जनता इन मुद्दों को किस तरह से लेती है और आगामी चुनावों में इसका असर किस पर पड़ता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

न्यूज़ पोर्टल को गैरकानूनी बताना कानून की अवहेलना है—पढ़िए सच्चाई

जगदंबा उपाध्याय की खास रिपोर्ट हाल के दिनों में एक भ्रामक और तथ्यविहीन खबर सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और कुछ पोर्टलों पर बड़ी तेजी से फैल...

बड़े शहरों जैसी सुविधाएं अब ग्रामीण बच्चों के लिए भी सुलभ… ग्राम प्रधान की दूरदर्शी सोच से शिक्षा को मिला नया आयाम…

✍ संजय सिंह राणा की रिपोर्ट ग्राम पंचायत रैपुरा (चित्रकूट) में निःशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना से शिक्षा का नया युग शुरू हो चुका है।...
- Advertisement -spot_img
spot_img

डिजिटल जाल में फंसा इंसान: जब एक वीडियो कॉल आपकी ज़िंदगी बदल देता है

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 21वीं सदी का इंसान जितना आगे तकनीक में बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से उसके जीवन में खतरे भी गहराते...

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...