Monday, July 21, 2025
spot_img

ऑपरेशन सिंदूर : भारत की सैन्य कार्रवाई और क़ौमी एकता का संदेश

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका की ब्रीफिंग ने भारत की राष्ट्रीय एकता और धर्मनिरपेक्षता का सशक्त संदेश दिया।

केवल कृष्ण पनगोत्रा

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत का जवाबी हमला

भारतीय सशस्त्र बलों ने 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (PoK) में 25 मिनट तक ताबड़तोड़ हमले कर नौ आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.

इसके बाद 7 मई को सुबह करीब साढ़े दस बजे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने अहम जानकारी दी.

ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग और भारत की छवि

  • प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने वीडियो सबूतों के साथ बताया कि कैसे और कहां पर हमला किया गया.
  • यह न केवल भारतीय सैन्य कार्रवाई का प्रमाण था बल्कि भारत के सांप्रदायिक सौहार्द और धर्मनिरपेक्षता के चरित्र का भी जीवंत प्रमाण बन गया.
  • पहलगाम आतंकी हमला और मज़हबी नफ़रत फैलाने की साज़िश
Read  'घर का खेत' निकला नशे का अड्डा, ऑपरेशन ईगल में 43 किलो गांजा पकड़ा

22 अप्रैल को पाकिस्तान की शह पर जम्मू-कश्मीर स्थित पहलगाम में आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर पर्यटकों को निशाना बनाया. यह हरकत पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों की एक सोची-समझी साज़िश थी, जो भारत में हिंदू-मुस्लिम के बीच नफ़रत भड़काने की नीयत से की गई थी.

हालांकि, इस घटना का नकारात्मक असर भारत में दिखा और मज़हबी नफ़रत का पारा चढ़ने लगा. जिनकी समझ कमजोर होती है, उन्हें ऐसी खुराफ़ातों की गहराई बहुत देर से समझ आती है — या कई बार आती ही नहीं.

क़ौमी एकता का प्रतीक: सोफिया और व्योमिका की भूमिका

फिर भी यह भारत के राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व की दूरदर्शिता और सामाजिक समझ का परिणाम है कि प्रेस ब्रीफिंग के लिए कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को सामने लाया गया.

इन दोनों महिला अधिकारियों की मौजूदगी ने न सिर्फ भारतीय सशस्त्र बलों की ताकत को दर्शाया, बल्कि दुनिया को यह भी बताया कि भारत वास्तव में “यूनिटी इन डायवर्सिटी” का जीवंत उदाहरण है.

Read  बिजली में बड़ी बचत : यूपी सरकार ने अडानी से की सस्ती दरों पर डील, जानिए पूरा टैरिफ

हिमांशी नरवाल: पीड़ा में भी एकता का संदेश

भारत की सांप्रदायिक एकता का संदेश पहलगाम में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल भी दे रही थीं.

1 मई को हिमांशी ने कहा था –

“घटना के बाद जिस तरह से मुस्लिम और कश्मीरियों के खिलाफ बोला जा रहा है, वह नहीं होना चाहिए. हमें न्याय चाहिए, लेकिन नफ़रत नहीं.”

हिमांशी समझ चुकी थीं कि आतंकवाद का असली चेहरा मज़हबी नफ़रत है — और कश्मीरी पंडितों का निष्कासन भी उसी का हिस्सा रहा है.

ट्रोलिंग, समर्थन और सच्चाई की आवाज़

हिमांशी के इस बयान के बाद उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग, गालियाँ और धमकियाँ मिलीं. लेकिन जब ज़हर फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ आवाज़ उठी, तो उनके समर्थन में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सामने आए.

ओवैसी ने कहा

“आतंकवादियों ने हमारी बेटी हिमांशी की ज़िंदगी तबाह कर दी, और फिर भी, उसने कहा कि इससे मुसलमानों या कश्मीरियों के प्रति नफ़रत नहीं होनी चाहिए. सरकार को यह बात याद रखनी चाहिए.”

NCW ने भी स्पष्ट किया:

“किसी महिला को उसकी अभिव्यक्ति के कारण ट्रोल करना, उसका निजी जीवन आधार बनाकर हमला करना, बिल्कुल अस्वीकार्य है.”

ऑपरेशन सिंदूर और भारत की असली ताक़त

Read  भाजपा की छवि पर फिर लगा दाग, भाजपा जिलाध्यक्ष का वीडियो बना सियासी तूफान

मैं अपनी बात को इन लफ्ज़ों के साथ समाप्त करना चाहूंगा:

ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुई प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने केवल पाकिस्तान और POK में आतंकी फैक्ट्रियों को ध्वस्त करने के सबूत ही नहीं दिए, बल्कि दुनिया और खासकर पाकिस्तान को एक बार फिर भारत की क़ौमी एकता की पहचान भी करवा दी।

लेखक स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

बड़े शहरों जैसी सुविधाएं अब ग्रामीण बच्चों के लिए भी सुलभ… ग्राम प्रधान की दूरदर्शी सोच से शिक्षा को मिला नया आयाम…

✍ संजय सिंह राणा की रिपोर्ट ग्राम पंचायत रैपुरा (चित्रकूट) में निःशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना से शिक्षा का नया युग शुरू हो चुका है।...

डिजिटल जाल में फंसा इंसान: जब एक वीडियो कॉल आपकी ज़िंदगी बदल देता है

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 21वीं सदी का इंसान जितना आगे तकनीक में बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से उसके जीवन में खतरे भी गहराते...
- Advertisement -spot_img
spot_img

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...