Sunday, July 20, 2025
spot_img

तीन दिन पहले शुरू हुई फैक्ट्री में मौत का तांडव, आग-धुएं और धमाकों से थर्राया इलाका

लखनऊ के सरोजनीनगर में बेकरी फैक्ट्री में लगी भीषण आग में मालिक अखिलेश और कारीगर अबरार की मौत हो गई। आग वेल्डिंग के दौरान लगी, जिससे टैंक और ओवन में धमाके हुए। पढ़ें पूरी घटना का विवरण।

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

लखनऊ – शनिवार शाम लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित गंगानगर इलाके में ‘स्वीटी फूड कंपनी’ नामक बेकरी फैक्ट्री में भीषण आग लगने से फैक्ट्री मालिक अखिलेश और एक कारीगर अबरार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि दो किलोमीटर तक आग की लपटें और काला धुआं साफ नजर आ रहा था।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह फैक्ट्री पिछले डेढ़ साल से बंद थी, जिसे महज तीन दिन पहले ही फिर से चालू किया गया था। घटना के समय फैक्ट्री में वेल्डिंग का कार्य चल रहा था, इसी दौरान शाम करीब 4:10 बजे अचानक धुआं निकलने लगा और आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।

Read  अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

आग की भयावहता और विस्फोट

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर केमिकल से भरा एक टैंक रखा था, जो आग की चपेट में आकर फट गया। इस धमाके के कारण आग और अधिक फैल गई। साथ ही, बेकरी में इस्तेमाल होने वाले अवन (ओवन) में भी विस्फोट की सूचना मिली है। भय से कुछ कारीगरों ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे तीन लोगों को मामूली चोटें आईं।

दमकल कर्मियों की तत्परता से टली बड़ी त्रासदी

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान नौ मजदूर बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन अखिलेश और अबरार अंदर ही फंस गए, जिनकी दम घुटने और जलने से मौत हो गई। वहीं, फैक्ट्री के बाहर खड़ी अखिलेश की कार भी आग की चपेट में आ गई और पूरी तरह जल गई।

प्रशासन का बयान

एडीसीपी दक्षिणी अमित कुमावत ने बताया कि आग लगने की वजह वेल्डिंग के दौरान हुई चिंगारी हो सकती है, हालांकि मामले की जांच जारी है। फैक्ट्री मालिक के बेटे ऋतिक के अनुसार, बेकरी पिछले एक साल से बंद थी और हाल ही में उसे फिर से शुरू किया गया था।

Read  उत्तर प्रदेश में बिजली दरों में भारी इजाफे का उपभोक्ताओं पर पड़ेगा सीधा असर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...
- Advertisement -spot_img
spot_img

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...