Monday, July 21, 2025
spot_img

पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हमलों के विरोध में विहिप का गोंडा में प्रदर्शन, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

गोंडा में विश्व हिंदू परिषद ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में बाइक रैली निकालकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। फांसी की मांग और राष्ट्रपति शासन लगाने की अपील की गई।

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हो रहे कथित हमलों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान विहिप कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क से रामलीला मैदान होते हुए बाइक रैली निकाली और अंत में कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से रखी गई सख्त मांगें

प्रदर्शन के उपरांत विहिप के प्रांत धर्म यात्रा प्रमुख राकेश वर्मा उर्फ गुड्डू वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पिछले दिनों मुर्शिदाबाद में हिंदुओं को निशाना बनाकर हत्या, लूट और आगजनी की घटनाएं हुईं हैं। उन्होंने कहा कि यह घटनाएं न केवल मानवता पर हमला हैं, बल्कि हिंदू समाज को भयभीत करने का प्रयास भी है।

Read  थाने में सजी शादी की अनोखी बारात, मोबाइल की दोस्ती बनी जीवन भर का साथ

राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का हिस्सा बना गोंडा

उन्होंने बताया कि विहिप द्वारा देशभर में चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी धरना-प्रदर्शन अभियान के तहत गोंडा में भी यह रैली आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें कई अहम मांगें दर्ज थीं।

राष्ट्रपति शासन की मांग

ज्ञापन में पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग प्रमुखता से की गई। साथ ही हमलों में संलिप्त आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने और फांसी की सजा देने की अपील की गई।

बांग्लादेश-पाकिस्तान प्रेरित षड्यंत्र का आरोप

विहिप नेताओं ने आरोप लगाया कि इन हमलों के पीछे बांग्लादेश और पाकिस्तान से प्रेरित कट्टरपंथी ताकतों का हाथ है, जो सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय होकर देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

इस प्रदर्शन के माध्यम से विहिप ने न केवल मुर्शिदाबाद की घटनाओं के खिलाफ आवाज बुलंद की, बल्कि देशव्यापी जनभावनाओं को भी राष्ट्रपति तक पहुंचाने का प्रयास किया। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

Read  “हैण्डवर्क” की ‘ओढ़नी’ व “ओरेंगजा” का ‘लहंगा'‌ युवतियों के बीच मचा रखा है धूम

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

फर्जी दस्तखत, फर्जी मरीज, फर्जी खर्च! डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने सरकारी योजना को बनाया पैसा उगलने की मशीन

चित्रकूट के रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र सिंह पर लगे भारी वित्तीय अनियमितताओं और आयुष्मान योजना के दुरुपयोग के आरोप। पढ़ें...

नगर प्रशासन और तहसील की लापरवाही से फूटा जमीनी विवाद का गुस्सा, भाजपा बूथ अध्यक्ष समेत परिवार पर जानलेवा हमला

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट  गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती भाजपा बूथ अध्यक्ष व उनके परिवार पर जमीनी विवाद को लेकर हमला। चार साल से प्रशासन...
- Advertisement -spot_img
spot_img

अस्पताल में मानवता शर्मसार: ऑक्सीजन के लिए तड़पता मरीज ज़मीन पर बैठा, अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ सदर अस्पताल में एक टीबी मरीज की ज़मीन पर बैठकर ऑक्सीजन लेने की वायरल तस्वीर ने प्रदेश...

न्यूज़ पोर्टल को गैरकानूनी बताना कानून की अवहेलना है—पढ़िए सच्चाई

जगदंबा उपाध्याय की खास रिपोर्ट हाल के दिनों में एक भ्रामक और तथ्यविहीन खबर सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और कुछ पोर्टलों पर बड़ी तेजी से फैल...