Monday, July 21, 2025
spot_img

मेधावी छात्रों को सम्मानित करने हेतु कार्यशाला आयोजित, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ ट्रॉफी एवं शैक्षिक सामग्री वितरित

नरैनी में टीम संकल्प द्वारा आयोजित कार्यशाला में मेधावी छात्रों को ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ ट्रॉफी और शैक्षिक सामग्री भेंट की गई। कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन और शिक्षाविदों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सोनू करवरिया की रिपोर्ट

नरैनी। संकल्प कुछ अच्छा करने का… और जब यह संकल्प समर्पण और समाजसेवा से जुड़ जाए, तो परिणाम प्रेरणादायक बन जाते हैं।

ऐसी ही एक प्रेरणास्पद पहल है टीम संकल्प, जो हर वर्ष सुविधाविहीन लेकिन मेधावी छात्रों के लिए उज्ज्वल भविष्य की राह आसान बनाती है।

उल्लेखनीय है कि टीम संकल्प एक सामाजिक संगठन है, जो नवोदय विद्यालय और UP NMMSE परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को निशुल्क शैक्षिक सामग्री एवं पुस्तकें उपलब्ध कराता है। इसके अतिरिक्त, वार्षिक परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले दो छात्रों को ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ शील्ड व शैक्षिक सामग्री देकर सम्मानित किया जाता है।

इसी क्रम में, दिनांक 18 अप्रैल 2025 को तहसील सभागार – नरैनी में एक भव्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया रामानन्द जी (तहसीलदार, चरखारी), आशीष कुमार शुक्ला जी (नायब तहसीलदार, नरैनी) एवं राजेश पांडेय जी (प्रबंधक, पार्वती महिला महाविद्यालय) की विशेष उपस्थिति ने।

Read  आज रचाई जाएगी एक मिसाल...तीन लावारिस बेटियों की शादी का आयोजन कर रहा है “समाचार दर्पण परिवार”

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था—शैक्षणिक सत्र 2024-25 के मेधावी छात्रों को सम्मानित करना। इस दौरान चयनित छात्रों को ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ ट्रॉफी और मूल्यवान शैक्षिक सामग्री उनके विद्यालयों के शिक्षकों के माध्यम से प्रदान की गई।

इस अवसर पर टीम संकल्प के कई सक्रिय सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से गोविन्द जी, कालीचरण जी, अभय जी, अमोद जी, रोहित जी, योगेंद्र देव जी, देवीदयाल जी, पीयूष सक्सेना जी, रामेश्वर यादव जी, उमाकांत जी, नेहा निगम जी, प्रिया जी, राकेश पटेल जी, निर्मल प्रकाश जी, डॉ. अभिषेक जी, राहुल सावंत जी, विकास जी एवं मनधीर जी शामिल रहे।

इस कार्यशाला के माध्यम से न केवल छात्रों को प्रोत्साहन मिला, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव की भावना को भी नई दिशा मिली।

अंततः, टीम संकल्प का यह प्रयास यह सिद्ध करता है कि जब समाज के सजग नागरिक शिक्षा को संकल्प बना लें, तो बदलाव अवश्य संभव है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

न्यूज़ पोर्टल को गैरकानूनी बताना कानून की अवहेलना है—पढ़िए सच्चाई

जगदंबा उपाध्याय की खास रिपोर्ट हाल के दिनों में एक भ्रामक और तथ्यविहीन खबर सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और कुछ पोर्टलों पर बड़ी तेजी से फैल...

बड़े शहरों जैसी सुविधाएं अब ग्रामीण बच्चों के लिए भी सुलभ… ग्राम प्रधान की दूरदर्शी सोच से शिक्षा को मिला नया आयाम…

✍ संजय सिंह राणा की रिपोर्ट ग्राम पंचायत रैपुरा (चित्रकूट) में निःशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना से शिक्षा का नया युग शुरू हो चुका है।...
- Advertisement -spot_img
spot_img

डिजिटल जाल में फंसा इंसान: जब एक वीडियो कॉल आपकी ज़िंदगी बदल देता है

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 21वीं सदी का इंसान जितना आगे तकनीक में बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से उसके जीवन में खतरे भी गहराते...

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...