Monday, July 21, 2025
spot_img

उत्तर प्रदेश में बदला मौसम बना कहर, 22 की मौत, भारी नुकसान

 उत्तर प्रदेश में अचानक बदले मौसम ने मचाई तबाही। आंधी, तूफान और बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत, 45 पशुओं की जान गई और 15 मकान क्षतिग्रस्त हुए। मुख्यमंत्री ने तत्काल राहत के निर्देश दिए।

उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली से तबाही, 22 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में बुधवार, 10 अप्रैल को मौसम का अचानक बदला मिजाज कहर बनकर टूटा। तेज आंधी, तूफान और आकाशीय बिजली की चपेट में आकर राज्य के विभिन्न जिलों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस प्राकृतिक आपदा में 22 लोगों की जान चली गई, वहीं 45 पशु भी मारे गए। साथ ही, 15 मकानों को आंशिक या पूर्ण रूप से नुकसान पहुंचा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख, दिए राहत के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आपदा में मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों को अनुमन्य 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसके अतिरिक्त, घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने और पशुहानि पर नियमानुसार मुआवजा देने के भी आदेश जारी किए गए हैं।

इसे भी पढें  शिब्ली नेशनल कॉलेज में अंबेडकर जयंती पर हुआ विचारमंथन, वक्ताओं ने बताया संविधान की प्रासंगिकता
सबसे अधिक मौतें फतेहपुर और आजमगढ़ में

सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, आकाशीय बिजली गिरने से सबसे ज्यादा जानें फतेहपुर और आजमगढ़ में गईं, जहां 3-3 लोगों की मौत हुई। फिरोजाबाद, कानपुर देहात और सीतापुर में 2-2 लोगों की जान गई, जबकि गाजीपुर, गौंडा, अमेठी, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर में 1-1 व्यक्ति की मृत्यु दर्ज की गई। तेज आंधी-तूफान की वजह से बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर और उन्नाव में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

गाजीपुर में पशुहानि सर्वाधिक, 17 पशु मरे

पशुओं की मौत की बात करें तो गाजीपुर में सबसे ज्यादा 17 पशुओं की जान गई। चंदौली में 6, बलिया में 5, अंबेडकरनगर, बलरामपुर और गौंडा में 3-3, सुल्तानपुर में 2, जबकि अमेठी, कन्नौज, गोरखपुर और फतेहपुर में 1-1 पशु की मौत हुई है। खास बात यह रही कि फतेहपुर में आग लगने की वजह से पशु हानि हुई।

कई जिलों में मकानों को हुआ नुकसान

मकान क्षति की घटनाएं भी सामने आई हैं। गाजीपुर, सुल्तानपुर और लखीमपुर खीरी में 2-2 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि बलिया, गोंडा, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, औरैया, हरदोई, लखनऊ और मऊ में 1-1 मकान को नुकसान पहुंचा है।

इसे भी पढें  बरसी आफत की बारिश: दिल्ली-लखनऊ से जयपुर-पंजाब तक मचा मानसूनी कोहराम!”

राहत वितरण में न हो कोई ढिलाई

गौरतलब है कि अप्रैल से जून के बीच उत्तर प्रदेश में मौसम में अचानक बदलाव होना आम बात है। इस दौरान बिजली गिरने और तेज हवाओं से जान-माल के नुकसान की घटनाएं बढ़ जाती हैं। सरकार ने पशु हानि पर मुआवजे की स्पष्ट गाइडलाइन निर्धारित की है —

बड़े दुधारू पशु पर: ₹37,500

छोटे दुधारू पशु पर: ₹4,000

बड़े गैर-दुधारू पशु पर: ₹32,000

छोटे गैर-दुधारू पशु पर: ₹20,000

मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि राहत वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और सभी प्रभावितों तक सहायता शीघ्रता से पहुँचे।

➡️नौशाद अली की रिपोर्ट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

नाम की राजनीति पर भड़की जनता—हरदोई को चाहिए सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य… संस्कार नहीं

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का नाम बदलकर "प्रह्लाद नगरी" करने के प्रस्ताव ने राजनीतिक और सामाजिक बहस को जन्म दे दिया है। जानिए...

फर्जी दस्तखत, फर्जी मरीज, फर्जी खर्च! डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने सरकारी योजना को बनाया पैसा उगलने की मशीन

चित्रकूट के रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र सिंह पर लगे भारी वित्तीय अनियमितताओं और आयुष्मान योजना के दुरुपयोग के आरोप। पढ़ें...
- Advertisement -spot_img
spot_img

नगर प्रशासन और तहसील की लापरवाही से फूटा जमीनी विवाद का गुस्सा, भाजपा बूथ अध्यक्ष समेत परिवार पर जानलेवा हमला

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट  गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती भाजपा बूथ अध्यक्ष व उनके परिवार पर जमीनी विवाद को लेकर हमला। चार साल से प्रशासन...

अस्पताल में मानवता शर्मसार: ऑक्सीजन के लिए तड़पता मरीज ज़मीन पर बैठा, अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ सदर अस्पताल में एक टीबी मरीज की ज़मीन पर बैठकर ऑक्सीजन लेने की वायरल तस्वीर ने प्रदेश...