Monday, July 21, 2025
spot_img

गाँव-गांव में जल संकट: ‘हर घर नल योजना’ फेल, ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को मोहताज

चित्रकूट। जल जीवन मिशन और हर घर नल योजना के बावजूद ग्रामीण इलाकों में पेयजल समस्या गंभीर बनी हुई है। पाइपलाइन बिछने के बाद भी पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है। जानिए कैसे सरकारी योजनाओं में हो रहा है भ्रष्टाचार

पेयजल संकट को लेकर सरकार की तमाम योजनाओं और वादों के बावजूद जमीनी हालात बेहद चिंताजनक हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पीने के पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकारी दावे हकीकत से कोसों दूर हैं।

जल जीवन मिशन: योजना सफल या सिर्फ दावा?

सरकार द्वारा ‘जल जीवन मिशन’ और ‘हर घर नल’ योजना की शुरुआत इसी उद्देश्य से की गई थी कि हर ग्रामीण घर तक स्वच्छ पानी की सुविधा पहुंचे। हालांकि, हकीकत इसके उलट नजर आ रही है। उदाहरण के तौर पर, जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत कालूपुर पाही में पाइपलाइन तो बिछा दी गई, लेकिन अब तक पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है।

Read  कॉरिडोर के नाम पर 275 मकान ढहेंगे और सांसद कहती हैं ‘छोड़ दो शहर’ – क्या यही विकास है?

आश्चर्य की बात यह है कि जल जीवन मिशन का कार्यालय इसी ग्राम पंचायत के पास स्थित है, फिर भी पानी की सप्लाई ठप है। अगर मुख्यालय के पास स्थित गांव में ऐसा हाल है, तो दूरदराज के इलाकों की स्थिति की कल्पना करना मुश्किल नहीं।

पठारी क्षेत्र में संकट गहराया

जिले के पठारी क्षेत्रों जैसे मानिकपुर और बरगढ़ में हालात और भी गंभीर हैं। यहां अधिकांश हैंडपंप खराब पड़े हैं और जिनमें पानी आता है, उनका वॉटर लेवल गिर चुका है। ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है।

लाखों के खर्च के बाद भी हाल बेहाल

सरकारी रिकॉर्ड्स के अनुसार, पेयजल संकट से निपटने के लिए ग्राम पंचायतों को हैंडपंप की मरम्मत, री-बोरिंग और समर्सिबल पंप की स्थापना के लिए लाखों रुपये दिए गए हैं। लेकिन धरातल पर ये योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं। सदर ब्लॉक कर्वी की कई पंचायतें जैसे बारा माफी, गढ़ीघाट, परसौजा, चिल्ला माफी, मकरी पहरा और भंभौर में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आई हैं।

Read  पॉक्सो और दुष्कर्म मामलों में यूपी का बांदा जिला सबसे आगे, पांच महीने में 61 केस दर्ज

यहां पर फर्जी बिल, वाउचर और सप्लायर्स की मिलीभगत से सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग हुआ है। वहीं, ग्रामीण अब भी बूंद-बूंद पानी के लिए जूझ रहे हैं।

प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

अब सवाल यह उठता है कि जब प्रशासन को इस गंभीर स्थिति की जानकारी है, तो अब तक कोई सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की गई? क्या पेयजल संकट पर सरकार और प्रशासन की जवाबदेही तय होगी या फिर भ्रष्टाचार की यह काली छाया ग्रामीणों को यूं ही पानी के लिए तरसाती रहेगी?

पेयजल संकट को दर्शाता तस्वीर

पेयजल की समस्या केवल व्यवस्था की खामियों की कहानी नहीं है, बल्कि यह लाखों लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है। अगर समय रहते जरूरी कदम नहीं उठाए गए, तो यह संकट और गहराता जाएगा। ज़रूरत है पारदर्शिता, जवाबदेही और ठोस कार्यवाही की।

➡️संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

बड़े शहरों जैसी सुविधाएं अब ग्रामीण बच्चों के लिए भी सुलभ… ग्राम प्रधान की दूरदर्शी सोच से शिक्षा को मिला नया आयाम…

✍ संजय सिंह राणा की रिपोर्ट ग्राम पंचायत रैपुरा (चित्रकूट) में निःशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना से शिक्षा का नया युग शुरू हो चुका है।...

डिजिटल जाल में फंसा इंसान: जब एक वीडियो कॉल आपकी ज़िंदगी बदल देता है

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 21वीं सदी का इंसान जितना आगे तकनीक में बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से उसके जीवन में खतरे भी गहराते...
- Advertisement -spot_img
spot_img

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...