Monday, July 21, 2025
spot_img

एनटीपीसी सीपत की सामाजिक पहल: कौड़िया व रलिया में 80 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन सम्पन्न

एनटीपीसी सीपत ने सीएसआर के तहत ग्राम पंचायत कौड़िया और रलिया में 80 लाख रुपये के विकास कार्यों की शुरुआत की। इस पहल से ग्रामीणों को बाउंड्री वॉल और सीसी सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी।

सीपत,छत्तीसगढ़। एनटीपीसी सीपत ने अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत एक और सराहनीय कदम उठाया है। इस क्रम में, ग्राम पंचायत कौड़िया और रलिया में कुल 80 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य गांवों में मूलभूत सुविधाओं को सशक्त बनाना है।

कौड़िया में बाउंड्री वॉल, रलिया में सीसी सड़क का निर्माण

गौरतलब है कि कौड़िया गांव में बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जाएगा, जबकि रलिया गांव में सीमेंट कंक्रीट (सीसी) सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। इससे न सिर्फ आवागमन सुगम होगा, बल्कि गांव की संरचनात्मक मजबूती भी बढ़ेगी।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाया कार्यक्रम का महत्व

इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य अरुना चंद्र प्रकाश सूर्या मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। साथ ही जनपद अध्यक्ष सरस्वती सोनवानी, एनटीपीसी अधिकारी पांडे जी और शैलेश चौहान, जनपद सदस्य भास्कर पटेल व उषा देवी केवट, मंडल महामंत्री अभिलेश यादव, किसान मोर्चा अध्यक्ष राजेश्वर पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

इसे भी पढें  सीपत में राष्ट्रीय मछुआरा दिवस पर भव्य आयोजन: मछली पालन को गांव-गांव तक फैलाने का आह्वान
प्रशंसा और अपेक्षाओं का समन्वय

इस मौके पर चंद्र प्रकाश सूर्या ने कहा कि “एनटीपीसी सीपत द्वारा किए जा रहे विकास कार्य अत्यंत सराहनीय हैं। रलिया में सीसी सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि “ऐसे प्रयास ग्रामीण जीवन को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे।”

साथ ही उन्होंने एनटीपीसी अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे भविष्य में भी गांवों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सीएसआर फंड का सदुपयोग करें।

ग्रामीणों की आशा और समर्थन

वहीं दूसरी ओर, ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इन कार्यों से उनके गांवों में विकास और खुशहाली का नया दौर शुरू होगा।

एनटीपीसी सीपत की यह पहल न केवल उनके सामाजिक उत्तरदायित्व को दर्शाती है, बल्कि इससे यह भी प्रमाणित होता है कि जब औद्योगिक संस्थाएं समुदाय के साथ मिलकर कार्य करती हैं, तो विकास की रफ्तार कई गुना बढ़ जाती है।

इसे भी पढें  अब यूपी की थाली में दाल भी भरपूर होगी और तेल की धार भी पतली नहीं पड़ेगी

➡️हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

जब देह बिकती रही और व्यवस्था सोती रही: वेश्याओं की ज़िंदगी पर समाज का मौन अपराध

-अनिल अनूप वह हर रोज़ दरवाज़े पर खड़ी रहती है—पीली पड़ चुकी साड़ी में लिपटी, आँखों में थकावट और चेहरे पर बुझी हुई मुस्कान लिए।  नाम...

ममता और मासूमियत का ऐसा दुखद अंत… रात एक ही साथ सोए और सुबह साथ उठी दो अर्थियाँ

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बरसात की रात दर्दनाक हादसा—शुक्ल छपरा गांव में एक ही खाट पर सो रहे दादी-पोते की सांप के...
- Advertisement -spot_img
spot_img

राजपूत क्षत्रिय समाज में केंद्रीय युवा मंडल का गठन, बिलासपुर के प्रांशु क्षत्रिय को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर में केंद्रीय युवा मंडल का गठन किया गया। बिलासपुर के प्रांशु क्षत्रिय को केंद्रीय युवा उपाध्यक्ष नियुक्त किया...

“दंगा कराने के लिए परेशान है समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव का बिगड़ रहा मानसिक संतुलन” — ओमप्रकाश राजभर का बड़ा हमला

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर प्रदेश में दंगा कराने की साजिश का आरोप लगाया। अखिलेश यादव पर मानसिक...