Thursday, July 24, 2025
spot_img

रिश्तेदारी पर भारी पड़ा महुआ, एक की मौत, दो घायल, गांव में तनाव

बांदा के सिमौनी गांव में महुआ बीनने के मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इसमें एक किसान की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानिए पूरी घटना का विवरण।

बांदा, उत्तर प्रदेश: शुक्रवार को बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सिमौनी गांव में महुआ बीनने को लेकर शुरू हुआ विवाद दो खानदानी परिवारों के बीच खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। मामूली कहासुनी से शुरू हुई यह तकरार जब थाने से लौटते वक्त फिर भड़की, तो लाठियों से हमला हुआ। इस हिंसा में 60 वर्षीय किसान धेवा खान की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

कहासुनी से शुरू हुआ था मामला

दरअसल, किसान धेवा खान उर्फ रहीम बक्स शुक्रवार सुबह तिंदवारी थाना क्षेत्र स्थित अपने खेत में महुआ बीनने पहुंचे थे। उसी दौरान उनके रिश्तेदार फखरूद्दीन वहां आ पहुंचे और महुआ बीनने पर ऐतराज जताया। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ती गई और देखते ही देखते विवाद थाने तक जा पहुंचा।

इसे भी पढें  छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा धमाका तय! निष्क्रिय नेताओं की छुट्टी, नए चेहरों को कमान

पुलिस थाने में नहीं हुआ समझौता

सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों पक्षों को रविवार को तिंदवारी थाने तलब किया। हालांकि, वहां कोई समझौता नहीं हो सका। इसके बाद जैसे ही दोनों पक्ष गांव लौटे, पुरानी रंजिश और ताज़ा गुस्से ने मिलकर एक बार फिर संघर्ष को जन्म दे दिया।

लाठी-डंडों से हुआ हमला, एक की मौत

गांव पहुंचते ही दोनों परिवारों के बीच फिर बहस छिड़ गई जो जल्द ही हिंसा में बदल गई। लाठी-डंडों से हुए इस हमले में धेवा खान, उसका 30 वर्षीय बेटा कल्लू और फखरूद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर सभी को अस्पताल पहुंचाया। धेवा खान और उसके बेटे को जिला अस्पताल जबकि फखरूद्दीन को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान शाम को धेवा खान की मृत्यु हो गई। वहीं, कल्लू की हालत गंभीर होने पर उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

इसे भी पढें  गाँव में टोटी चोरों का आतंक: एक ही रात में गायब हो गईं दर्जनों पेयजल नलों की टोंटियां
ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप

इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। कई ग्रामीणों ने पुलिस पर समय रहते सख्त कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यदि पुलिस ने पहले हस्तक्षेप किया होता, तो इतना बड़ा हादसा टाला जा सकता था।

पुलिस की प्रतिक्रिया

सिमौनी पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि विवादित जमीन तिंदवारी थाना क्षेत्र में स्थित है और झगड़े की जड़ वही थी। फिलहाल पुलिस को तहरीर मिलने का इंतजार है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।

➡️संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

छांगुर बाबा गिरोह का गहरा जाल: धर्मांतरण से दुबई तक की तस्करी, गाजियाबाद क्राइम ब्रांच के हेड इंस्पेक्टर निलंबित

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट गाजियाबाद कमिश्नरेट में क्राइम ब्रांच के हेड इंस्पेक्टर को धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोपी छांगुर बाबा गिरोह की मदद...

❝प्रेमजाल, धर्मांतरण और देह व्यापार— बेनकाब हुआ ‘जै़रुन्निशा गैंग’ का संगठित जाल❞

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रामकोला पुलिस ने एक संगठित धर्मांतरण और देह व्यापार गैंग का भंडाफोड़ किया है। मास्टरमाइंड जैरुन्निशा समेत चार आरोपी...
- Advertisement -spot_img
spot_img

“न चप्पल, न सहारा… फिर भी डीएम दफ्तर तक पहुंचा ये साहस!”

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट आजमगढ़ में एक दिव्यांग पति अपनी दिव्यांग पत्नी को पीठ पर उठाकर डीएम कार्यालय पहुंचा, ताकि चकबंदी के दौरान घर तक...

प्राकृतिक और दैवीय आपदा में जान गंवाने वाले मासूमों को मिला शासन का सहारा, परिजनों को मिली चार-चार लाख की सहायता राशि

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट चित्रकूट जिले के मानिकपुर क्षेत्र में हालिया प्राकृतिक और दैवीय आपदाओं में जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों को चार-चार...