Monday, July 21, 2025
spot_img

विद्युत विभाग में घोर अनियमितता: अवर अभियंता की मनमानी से सरकारी मानकों की उड़ रही धज्जियां

चित्रकूट के रैपुरा क्षेत्र में विद्युत विभाग के अवर अभियंता अनुज कुमार यादव पर सरकारी मानकों को दरकिनार कर अवैध रूप से विद्युत पोल लगाने और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। पढ़ें पूरी खबर।

चित्रकूट जनपद के मानिकपुर ब्लॉक अंतर्गत रैपुरा क्षेत्र में तैनात विद्युत विभाग के अवर अभियंता अनुज कुमार यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वे सरकारी मानकों की खुलकर अनदेखी कर रहे हैं और मनमानी करते हुए विद्युत पोल की स्थापना में अनियमितताएं बरत रहे हैं।

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि अवर अभियंता अनुज कुमार यादव ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघते हुए विभागीय दिशा-निर्देशों को ताक पर रख दिया है। उनके कार्यों को लेकर क्षेत्र में व्यापक चर्चा है, लेकिन अफसोसजनक तथ्य यह है कि जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे यह संदेह और भी गहरा हो गया है कि संभवतः उच्च अधिकारियों की छत्रछाया में ही यह मनमानी चल रही है।

Read  स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूकता का अनोखा प्रयास: ग्रामीणों में जगा स्वास्थ्य के प्रति विश्वास

सरकारी स्टीमेट में गड़बड़ी: तीन की जगह लगाए गए चार पोल

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (ग्रामीण) के अंतर्गत आने वाले भखरवार गांव में इमाम हुसैन के बोर से रफीक के बोर तक विद्युत पोल लगाने के लिए तीन पोलों का स्टीमेट स्वीकृत हुआ था। साथ ही, तीन पोलों के लिए गेटपास भी जारी किया गया। लेकिन अवर अभियंता ने मानकों को दरकिनार करते हुए चार पोल लगवाए और विद्युत कनेक्शन प्रदान कर दिया।

बताया जा रहा है कि इस अनियमित कार्य के पीछे अवैध वसूली की बड़ी भूमिका रही है, जिसमें विभाग के अधिशासी अभियंता की निष्क्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी, कार्रवाई न होने से बढ़ा ग्रामीणों का आक्रोश

ग्रामीणों का कहना है कि अनुज कुमार यादव के भ्रष्टाचारी कारनामे आम चर्चा का विषय बन चुके हैं। बावजूद इसके, अधिशासी अभियंता द्वारा कोई जांच या कार्रवाई न करना इस बात की ओर इशारा करता है कि संभवतः अवैध वसूली के इस खेल में ऊपरी स्तर तक की मिलीभगत है।

Read  सिंह नाम लिखना पड़ा भारी: दबंगों ने की बेरहमी से हत्या, पीड़ित परिजन सड़क पर उतरे

अब प्रशासन की परीक्षा

अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेता है या नहीं। क्या मानकों की अनदेखी कर लगाए गए पोलों की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही होगी, या फिर अवर अभियंता यूं ही मनमानी करते रहेंगे और भ्रष्टाचार की फसल लहलहाते रहेंगे?

यह एक बड़ा और ज्वलंत सवाल बन चुका है, जिसका उत्तर आमजन को शीघ्र चाहिए।

➡️संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

न्यूज़ पोर्टल को गैरकानूनी बताना कानून की अवहेलना है—पढ़िए सच्चाई

जगदंबा उपाध्याय की खास रिपोर्ट हाल के दिनों में एक भ्रामक और तथ्यविहीन खबर सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और कुछ पोर्टलों पर बड़ी तेजी से फैल...

बड़े शहरों जैसी सुविधाएं अब ग्रामीण बच्चों के लिए भी सुलभ… ग्राम प्रधान की दूरदर्शी सोच से शिक्षा को मिला नया आयाम…

✍ संजय सिंह राणा की रिपोर्ट ग्राम पंचायत रैपुरा (चित्रकूट) में निःशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना से शिक्षा का नया युग शुरू हो चुका है।...
- Advertisement -spot_img
spot_img

डिजिटल जाल में फंसा इंसान: जब एक वीडियो कॉल आपकी ज़िंदगी बदल देता है

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 21वीं सदी का इंसान जितना आगे तकनीक में बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से उसके जीवन में खतरे भी गहराते...

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...