Monday, July 21, 2025
spot_img

तालाबों की खुदाई के नाम पर बड़ा घोटाला, ठेकेदार और अफसरों की मिलीभगत से सरकारी धन की लूट

चित्रकूट में लघु सिंचाई विभाग द्वारा तालाबों के जीर्णोद्धार और गहरीकरण में भारी भ्रष्टाचार! ठेकेदारों और अधिकारियों की मिलीभगत से मानकों को ताक पर रखकर घटिया निर्माण कराया जा रहा है। क्या सरकार निष्पक्ष जांच कराएगी या यह घोटाला यूं ही चलता रहेगा?

चित्रकूट। जिले में वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने के लिए लघु सिंचाई विभाग द्वारा तालाबों के जीर्णोद्धार और गहरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। लेकिन अफसरों और ठेकेदारों की मिलीभगत से सरकारी धन को लूटने का खेल खुलेआम जारी है। मानकों को ताक पर रखकर घटिया निर्माण कराया जा रहा है, जिससे योजना का उद्देश्य पूरी तरह विफल होता नजर आ रहा है।

करौंहा के उमरी तालाब में मानकों की उड़ रही धज्जियां

ऐसा ही मामला मानिकपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत करौंहा के उमरी तालाब में देखने को मिला, जहां ठेकेदार रामकेश यादव द्वारा बेहद घटिया निर्माण कराया जा रहा है। पुलिया निर्माण और इनलेट का काम स्थानीय पत्थरों से कराया जा रहा है, जो कि मानकों के पूरी तरह खिलाफ है। यही नहीं, खुदाई में निकले पत्थरों को ही निर्माण कार्य में इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि नियमों के अनुसार मजबूत और टिकाऊ सामग्री का उपयोग किया जाना चाहिए।

इसे भी पढें  कोल बस्ती में विकास की सड़क नहीं... सिर्फ कीचड़, जलभराव और बेबसी

इसके अलावा, तालाब की गहराई भी तय मानकों के अनुरूप नहीं है, जिससे इसका जल संचयन प्रभावित होगा। भीटों का निर्माण भी गुणवत्ता विहीन तरीके से किया गया है। सबसे गंभीर बात यह है कि पुलिया इतनी ऊँची बना दी गई है कि तालाब में पानी जमा होने के बजाय बाहर बहकर बरदहा नदी में चला जाएगा, जिससे इस परियोजना का कोई फायदा नहीं होगा।

पहले भी कर चुका है ठेकेदार मनमानी, प्रशासन बना मूकदर्शक

ठेकेदार रामकेश यादव इससे पहले ग्राम पंचायत कल्याणपुर के मडफी तालाब का निर्माण कार्य भी कर चुका है। अगर उस तालाब के निर्माण की सही तरीके से जांच की गई होती, तो शायद करौंहा के उमरी तालाब में दोबारा यही भ्रष्टाचार न होता। लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि लघु सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी खुद इस खेल में शामिल हैं। यही कारण है कि वे कभी भी निर्माण कार्य का निरीक्षण करने नहीं जाते और ठेकेदार को मनमानी करने की पूरी छूट मिली हुई है।

इसे भी पढें  ‘साहेब! अब बच्चे भूखे मर जाएंगे’ ; जिला अस्पताल में रसोई कर्मियों की पुकार: काम किया, पैसे नहीं मिले
अधिकारियों की मिलीभगत से जारी है सरकारी धन की लूट

गौर करने वाली बात यह है कि ठेकेदार रामकेश यादव लघु सिंचाई विभाग के चहेते ठेकेदारों में शामिल है। यही वजह है कि उसे बार-बार बड़े निर्माण कार्यों के ठेके दिए जाते हैं और वह धड़ल्ले से भ्रष्टाचार करता चला आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, उसने अब तक कई तालाबों, चेकडैमों और कुओं का निर्माण कराया है, लेकिन हर बार मानकों की अनदेखी कर घटिया निर्माण किया गया है।

सरकार का दावा और जमीनी हकीकत

गत माह उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विकास भवन परिसर में लघु सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित तालाबों के जीर्णोद्धार और गहरीकरण कार्यों का लोकार्पण किया था। उस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे। लेकिन इसके बावजूद ज़मीनी हकीकत यह है कि तालाबों की खुदाई और गहरीकरण के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है।

इसे भी पढें  तीन दिन पहले शुरू हुई फैक्ट्री में मौत का तांडव, आग-धुएं और धमाकों से थर्राया इलाका

क्या सरकार कराएगी निष्पक्ष जांच?

अब सवाल यह उठता है कि क्या ज़िला प्रशासन इस भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करेगा? या फिर ठेकेदारों और अफसरों की मिलीभगत से सरकारी धन को ठिकाने लगाने का खेल ऐसे ही जारी रहेगा? अगर निष्पक्ष जांच कराई जाए, तो इस पूरे मामले में बड़े घोटाले का खुलासा हो सकता है। लेकिन अगर जिम्मेदार अधिकारी अपनी आँखें मूंदे रहे, तो सरकार की योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती रहेंगी और जनता को इनका कोई लाभ नहीं मिलेगा।

सरकार को चाहिए कि वह इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच कराए और दोषी अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। अन्यथा, जनता का सरकारी योजनाओं से भरोसा पूरी तरह उठ जाएगा और सरकारी धन की बर्बादी का यह खेल यूं ही चलता रहेगा।

➡️संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

ममता और मासूमियत का ऐसा दुखद अंत… रात एक ही साथ सोए और सुबह साथ उठी दो अर्थियाँ

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बरसात की रात दर्दनाक हादसा—शुक्ल छपरा गांव में एक ही खाट पर सो रहे दादी-पोते की सांप के...

राजपूत क्षत्रिय समाज में केंद्रीय युवा मंडल का गठन, बिलासपुर के प्रांशु क्षत्रिय को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर में केंद्रीय युवा मंडल का गठन किया गया। बिलासपुर के प्रांशु क्षत्रिय को केंद्रीय युवा उपाध्यक्ष नियुक्त किया...
- Advertisement -spot_img
spot_img

“दंगा कराने के लिए परेशान है समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव का बिगड़ रहा मानसिक संतुलन” — ओमप्रकाश राजभर का बड़ा हमला

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर प्रदेश में दंगा कराने की साजिश का आरोप लगाया। अखिलेश यादव पर मानसिक...

नाम की राजनीति पर भड़की जनता—हरदोई को चाहिए सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य… संस्कार नहीं

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का नाम बदलकर "प्रह्लाद नगरी" करने के प्रस्ताव ने राजनीतिक और सामाजिक बहस को जन्म दे दिया है। जानिए...