Monday, July 21, 2025
spot_img

खूनी मोहब्बत : एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने युवती की हत्या कर खुद को मारी गोली

आगरा के एत्मादपुर में एकतरफा प्यार की सनसनीखेज वारदात! शादी से इनकार पर युवक ने युवती को गोली मारकर हत्या कर दी और खुद को भी गोली मार ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ें।

आगरा के एत्मादपुर कस्बे में एकतरफा प्यार के चलते एक युवक ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। शादी से इनकार करने पर युवक ने युवती को गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

कैसे हुआ पूरा मामला?

यह दर्दनाक घटना एत्मादपुर के रहनकलां गांव की है। कृष्णवीर नामक बिल्डिंग ठेकेदार की बेटी ज्योति (20) बीटीसी की छात्रा थी। वर्ष 2021 में कृष्णवीर ने अपनी बेटी की शादी फिरोजाबाद के टुंडला निवासी अभिषेक से की थी। अभिषेक का छोटा भाई दीपक, जो गुजरात में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था, होली की छुट्टियों में टुंडला आया था।

इसे भी पढें  सड़क हादसा: बारात से लौटते वक्त ट्रक ने रौंदी कार, 5 की मौत

बुधवार को दीपक, ज्योति के घर आया। उस समय ज्योति की मां सुनीता घर पर थीं, जबकि पिता कृष्णवीर बाहर गए हुए थे। दीपक ने कोल्ड ड्रिंक मांगी, जिसे लेने के लिए ज्योति की मां दुकान पर गईं। इसी दौरान दीपक ने ज्योति को कमरे में बंद कर लिया।

कुछ देर तक दरवाजा बंद रहने पर जब परिवार के लोगों ने खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

कमरे में मिले दोनों के शव

एसीपी एत्मादपुर पीयूषकांत के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़ने के बाद पुलिस को अंदर खून से लथपथ दो शव मिले। ज्योति के सिर से खून बह रहा था, जबकि दीपक भी मृत अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।

शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर की हत्या?

जानकारी के मुताबिक, दीपक ज्योति से एकतरफा प्रेम करता था। दो महीने पहले उसने अपने परिवार से ज्योति के लिए शादी का प्रस्ताव भिजवाया था, लेकिन लड़की ने उसे ठुकरा दिया था। इससे नाराज होकर दीपक ने इस खौफनाक कदम को उठाया।

इसे भी पढें  जानलेवा मिलावटें – चने में कीड़े, दूध में फैट, दाल-बूंदी में रंग
पुलिस कर रही है जांच

पुलिस के अनुसार, अब तक दोनों पक्षों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। हालांकि, मामले की गहन जांच जारी है।

यह घटना एकतरफा प्यार की खतरनाक हद को दर्शाती है। अस्वीकृति सहन न कर पाने के कारण कई युवा अपराध की ओर बढ़ रहे हैं, जो बेहद चिंता का विषय है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और घटना से जुड़े हर पहलू को खंगाल रही है।

➡️ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

राजपूत क्षत्रिय समाज में केंद्रीय युवा मंडल का गठन, बिलासपुर के प्रांशु क्षत्रिय को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर में केंद्रीय युवा मंडल का गठन किया गया। बिलासपुर के प्रांशु क्षत्रिय को केंद्रीय युवा उपाध्यक्ष नियुक्त किया...

“दंगा कराने के लिए परेशान है समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव का बिगड़ रहा मानसिक संतुलन” — ओमप्रकाश राजभर का बड़ा हमला

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर प्रदेश में दंगा कराने की साजिश का आरोप लगाया। अखिलेश यादव पर मानसिक...
- Advertisement -spot_img
spot_img

नाम की राजनीति पर भड़की जनता—हरदोई को चाहिए सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य… संस्कार नहीं

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का नाम बदलकर "प्रह्लाद नगरी" करने के प्रस्ताव ने राजनीतिक और सामाजिक बहस को जन्म दे दिया है। जानिए...

फर्जी दस्तखत, फर्जी मरीज, फर्जी खर्च! डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने सरकारी योजना को बनाया पैसा उगलने की मशीन

चित्रकूट के रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र सिंह पर लगे भारी वित्तीय अनियमितताओं और आयुष्मान योजना के दुरुपयोग के आरोप। पढ़ें...