Monday, July 21, 2025
spot_img

राष्ट्रीय क्षत्रिय महासेना ने किया विरोध प्रदर्शन, सपा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका

मथुरा, समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा हिंदू वीर योद्धा महाराज संग्राम सिंह उर्फ राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय क्षत्रिय महासेना और हिंदू समाज में भारी आक्रोश फैल गया। इस बयान से आहत लोगों ने फरह, मथुरा में सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन कर विरोध जताया।

सांसद की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई की मांग

प्रदर्शनकारियों ने सांसद पर हिंदू समाज और क्षत्रियों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही और संसद सदस्यता समाप्त करने की मांग की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. सुरेश सिंह चौहान एडवोकेट ने कहा कि जो भी इतिहास से छेड़छाड़ करेगा और महापुरुषों का अपमान करेगा, उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

संग्राम सिंह के अपमान पर कड़ा विरोध

राष्ट्रीय महासचिव विनोद सिंह राणा ने कहा कि यदि सांसद रामजीलाल सुमन अपने बयान पर माफी नहीं मांगते, तो क्षत्रिय महासेना उनके घर जाकर जूतों की माला पहनाकर विरोध दर्ज कराएगी। वहीं, क्षेत्रीय नेता कुंवर नरेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि हम अपने महापुरुषों का अपमान सहन नहीं करेंगे, चाहे इसके लिए हमें किसी भी हद तक जाना पड़े।

इसे भी पढें  फरह, मथुरा: हौंडा शोरूम पर दबंगों का हमला, मालिक व कर्मचारी घायल
भविष्य में बड़े आंदोलन की चेतावनी

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान समाजसेवी के.के. सिंह ने यहां तक घोषणा कर दी कि जो भी रामजीलाल सुमन की जीभ काटकर लाएगा, उसे ₹51,000 का इनाम दिया जाएगा।

प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोग

इस मौके पर राष्ट्रीय क्षत्रिय महासेना के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और अन्य संगठन के प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:

मोहन ठाकुर (राष्ट्रीय क्षत्रिय महासेना, जिला अध्यक्ष), ठा. लोकमणि सिंह (महानगर अध्यक्ष), ठा. विक्रम सिंह (करणी सेना, जिला अध्यक्ष), पारस ठाकुर (भाजपा, दीनदयाल धाम मंडल अध्यक्ष), गंगू ठाकुर, जीतू ठाकुर, हिमांशु पंडित, ठा. नरेश राजावत, रामवीर सिंह, सोनू ठाकुर (प्रदेश उपाध्यक्ष), ठा. अजयपाल सिंह (प्रदेश सचिव), सतेंद्र सिंह ओझा, सतीश चौहान, हरपाल सिंह

इस विरोध प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय क्षत्रिय महासेना और अन्य संगठनों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे।

➡️ठाकुर के के सिंह की रिपोर्ट

इसे भी पढें  श्रद्धा की धरती पर शर्मनाक वारदात: विदेशी ने खेली बंदरों की जान से खूनी होली

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

जब देह बिकती रही और व्यवस्था सोती रही: वेश्याओं की ज़िंदगी पर समाज का मौन अपराध

-अनिल अनूप वह हर रोज़ दरवाज़े पर खड़ी रहती है—पीली पड़ चुकी साड़ी में लिपटी, आँखों में थकावट और चेहरे पर बुझी हुई मुस्कान लिए।  नाम...

ममता और मासूमियत का ऐसा दुखद अंत… रात एक ही साथ सोए और सुबह साथ उठी दो अर्थियाँ

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बरसात की रात दर्दनाक हादसा—शुक्ल छपरा गांव में एक ही खाट पर सो रहे दादी-पोते की सांप के...
- Advertisement -spot_img
spot_img

राजपूत क्षत्रिय समाज में केंद्रीय युवा मंडल का गठन, बिलासपुर के प्रांशु क्षत्रिय को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर में केंद्रीय युवा मंडल का गठन किया गया। बिलासपुर के प्रांशु क्षत्रिय को केंद्रीय युवा उपाध्यक्ष नियुक्त किया...

“दंगा कराने के लिए परेशान है समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव का बिगड़ रहा मानसिक संतुलन” — ओमप्रकाश राजभर का बड़ा हमला

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर प्रदेश में दंगा कराने की साजिश का आरोप लगाया। अखिलेश यादव पर मानसिक...