चित्रकूट/फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के थाना सरधुवा क्षेत्र में प्रेम प्रसंग एक अनोखे मोड़ पर पहुंच गया, जब दो युवक अपनी प्रेमिकाओं से मिलने गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया, मारपीट की और कथित तौर पर शादी करवा दी। हालांकि, पुलिस जांच में जबरन शादी या बंधक बनाए जाने की पुष्टि नहीं हुई है।
राधेश्याम प्रजापति की रिपोर्ट
दरअसल, यह घटना 28 मई की रात अमावस्या के दिन की है। फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र के पोखरी गांव निवासी अजय निषाद (18) और रोहित निषाद, सरधुवा क्षेत्र के सिकरी सालिस गांव की युवतियों से प्रेम करते थे। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक अपनी प्रेमिकाओं से मिलने खेत में पहुंचे थे। तभी कुछ ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और पीछा कर पकड़ लिया।
गांव में हुई पंचायत और फिर शादी
इसके बाद ग्रामीणों ने युवकों को गांव लाकर उनके परिजनों को बुलाया। मौके पर पंचायत बैठी और आपसी बातचीत के बाद दोनों प्रेमी युगलों की शादी कर दी गई। पंचायत में यह भी सामने आया कि दोनों परिवार आपस में रिश्तेदार हैं, और इस रिश्तेदारी ने ही मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वीडियो वायरल, पर पुष्टि अधूरी
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवकों के हाथ रस्सी से पीछे बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं और कुछ ग्रामीण उन्हें मारने से मना करते हुए सुनाई दे रहे हैं। साथ ही, शादी के बाद का दृश्य भी सामने आया है जिसमें प्रेमी युगल माला पहने नजर आ रहे हैं और माता-पिता आशीर्वाद दे रहे हैं। हालांकि, समाचार दर्पण ने वीडियो की पुष्टि नहीं की है।
पुलिस जांच में क्या निकला?
थाना प्रभारी राम सिंह के अनुसार, 28 मई की रात बंधक बनाने की सूचना पर हल्का इंचार्ज चंद्रमणि पांडेय को पुलिस बल के साथ भेजा गया था। जांच में सामने आया कि युवक और युवतियां आपसी सहमति से एक-दूसरे से मिल रहे थे और शादी भी आपसी सहमति से की गई है।
ग्राम प्रधान के पति निर्मल चंद्र निषाद ने भी बताया कि दोनों परिवार रिश्तेदार हैं और कोई जबरदस्ती नहीं हुई। युवतियों की ननिहाल पोखरी गांव में ही है।
इस घटना से स्पष्ट है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रेम संबंधों को लेकर अब भी सामाजिक दबाव मौजूद है, लेकिन कई बार रिश्तेदारी और आपसी सहमति ऐसे मामलों को सहज समाधान की ओर भी ले जाती है।