Sunday, July 20, 2025
spot_img

ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा, विकास कार्यों में घोटाला

चित्रकूट की ग्राम पंचायत अमचुर नेरुवा में ग्राम सभा की ज़मीन पर अवैध कब्जा, फर्जी हस्ताक्षर और विकास कार्यों में भारी घोटाले का खुलासा। पढ़ें प्रशासन की निष्क्रियता और जनप्रतिनिधियों की दबंगई की पूरी कहानी।

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

📍चित्रकूट, मानिकपुर: जहां एक ओर सरकार ग्राम विकास के नाम पर करोड़ों की योजनाएं चला रही है, वहीं दूसरी ओर ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है। मानिकपुर तहसील की ग्राम पंचायत अमचुर नेरुवा में ग्राम प्रधान और भू माफियाओं की मिलीभगत से ग्राम सभा की जमीनें तक सुरक्षित नहीं रह गईं।

यह भी पढें- श्यामा प्रसाद मुखर्जी शहादत दिवस पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम, विधायक ने किया वृक्षारोपण

🔷 सार्वजनिक ज़मीन पर मकान निर्माण, बना निजी कार्यालय

सबसे गंभीर मामला ग्राम सभा की बंजर आबादी की जमीन गाटा संख्या 231/1 पर अवैध कब्जे का है। यह ज़मीन मारकुंडी-मानिकपुर संपर्क मार्ग के किनारे स्थित है, जहाँ पर ग्राम प्रधान प्रिया द्विवेदी के पति मनोज द्विवेदी ने दबंगई दिखाते हुए पहले से ही मकान निर्माण कार्य शुरू करवा दिया था।

Read  विश्व योग दिवस पर खीरीकोठा में हुआ भव्य योगाभ्यास, सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

गौर करने वाली बात यह है कि पंचायत चुनाव से पहले ही निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई थी और चुनाव जीतते ही टाइल्स एवं फर्श का कार्य करवा कर उस अवैध मकान को निजी कार्यालय में तब्दील कर दिया गया।

🔷 विकास कार्यों में धांधली का खुला खेल

इतना ही नहीं, विकास कार्यों में भी जमकर भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है। पंचायत के अंदर योजनाओं को लागू करने के नाम पर फर्जी जॉब कार्ड बनाए गए। हैरानी की बात यह है कि इन कार्डों में प्रधान और सचिव के परिवारीजनों के नाम शामिल हैं।

इसके बाद फर्जी मस्टर रोल तैयार कर लाखों रुपये का भुगतान दर्शा दिया गया। विशेष रूप से राज्य वित्त एवं पंद्रहवें वित्त आयोग की धनराशि का उपयोग दिखा कर, हैंडपंप रीबोरिंग और मरम्मत सामग्री के नाम पर घोटाला किया गया।

21 साल से मानिकपुर CHC में जमे बाबू बद्रे आलम पर लगे भ्रष्टाचार और कब्जेदारी के गंभीर आरोप – प्रशासन मौन क्यों?

Read  बाबू के भ्रष्टाचार का खुलासा: अस्पताल की जमीन पर अवैध निर्माण से करोड़ों की संपत्ति तक

🔷 फर्जी हस्ताक्षर, खुलेआम सरकारी आदेशों की अवहेलना

जानकारी के अनुसार, ग्राम प्रधान प्रिया द्विवेदी के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर उनके पति मनोज द्विवेदी द्वारा सरकारी दस्तावेजों पर कार्य कराए जा रहे हैं। सचिव बीरेंद्र सिंह के साथ मिलकर यह कार्यवाही लीपापोती से आगे बढ़ रही है।

जाहिर है कि सचिव और प्रधान पति की इस सांठगांठ से यह कहना मुश्किल हो गया है कि क्या विकास कार्यों में फर्जीवाड़ा हो रहा है या फिर फर्जीवाड़ा ही विकास कार्य बन चुका है।

यह भी पढिए- सरकार भाजपाई…मगर हावी भू-माफिया! चित्रकूट में अस्पताल और मंदिर की जमीन पर दबंग बाबू का कब्जा

🔷 सवाल उठाता है ग्राम पंचायत का हर कार्य

यदि इन तमाम प्रकरणों की जांच निष्पक्ष ढंग से कराई जाए, तो करोड़ों के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो सकता है। सवाल यह भी है कि प्रशासन कब जागेगा और ऐसे जनप्रतिनिधियों पर शिकंजा कब कसेगा?

यह भी पढें- 18 एकड़ जमीन की लालच में साहिबा बनी खुशी को आखिर “खुशी” नहीं मिली

Read  जब रिहाई भी सजा जैसी लगी: 103 वर्षीय लखन की कहानी हिला देने वाली है

🔴 अगले अंक में पढ़ें:

ग्राम पंचायत अमचुर नेरुवा में सार्वजनिक भूमि पर कब्जा कर बनाए गए अवैध निर्माण और विकास योजनाओं में हुए लाखों के फर्जी भुगतान की विस्तृत तहकीकात।

Related Articles

1 COMMENT

  1. मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं ।जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
    कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
    रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...
- Advertisement -spot_img
spot_img

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...