Sunday, July 20, 2025
spot_img

साहब मेरा काम करा दो’… परेशान व्यक्ति ने DM को थमाया रिश्वत का चेक, KDA अफसर पर लगाए गंभीर आरोप

कानपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां केडीए की कथित लापरवाही से परेशान नागरिक ने रिश्वत की रकम के लिए चेक काटकर डीएम को सौंपा। एक साल से भवन पंजीकरण को लेकर दौड़ रहे पीड़ित ने अब न्याय की गुहार लगाई है।

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने प्रशासनिक प्रक्रियाओं की पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं। दरअसल, कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की कथित लापरवाही और रिश्वतखोरी से त्रस्त होकर एक नागरिक ने खुद रिश्वत की रकम का चेक काटकर डीएम को सौंप दिया, जिससे उसका काम जल्द पूरा हो सके।

एक साल से भवन पंजीकरण को लेकर परेशान है पीड़ित

कानपुर के हेमंत विहार निवासी नीरज गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 7 जून 2024 को केडीए की एकल विंडो प्रक्रिया के तहत अपने भवन के पंजीकरण और फ्री होल्ड निष्पादन के लिए आवेदन किया था। लेकिन दुर्भाग्यवश, यह प्रक्रिया पिछले एक वर्ष से लंबित है।

Read  इश्क़ कमीना…प्रेमिका पर रौब झाड़ने की सनक में बना सीरियल चोर, पिता ने कहा…भेज दो जेल

नीरज का दावा है कि इस दौरान केडीए के विधि विभाग ने उनके आवेदन पर सकारात्मक कानूनी राय भी दे दी थी, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि उनके नाम पर फ्री होल्ड रजिस्ट्री की जा सकती है और इसमें किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है। इसके बावजूद उनका कार्य आगे नहीं बढ़ सका।

बार-बार बुलाया गया, लेकिन समाधान नहीं निकला

नीरज गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपनी पीड़ा को लेकर कानपुर के जिलाधिकारी (डीएम) को भी प्रार्थना पत्र सौंपा था। इसके पश्चात डीएम द्वारा उन्हें और अन्य संबंधित व्यक्तियों को केडीए कार्यालय बुलाया गया, लेकिन वहां भी कोई ठोस समाधान नहीं निकला। नीरज का आरोप है कि केडीए के संबंधित ओएसडी द्वारा उन्हें बार-बार बुलाकर परेशान किया जा रहा है और रिश्वत की मांग की जा रही है।

मजबूरी में काटा रिश्वत का चेक

स्थिति से बेहद निराश और मानसिक रूप से परेशान नीरज गुप्ता शुक्रवार को 30 हजार रुपये की रिश्वत का बैंक चेक लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अर्जी में लिखा कि यदि काम करवाने के लिए रिश्वत जरूरी है, तो यह चेक संबंधित ओएसडी को भेज दिया जाए ताकि उनका कार्य पूरा हो सके।

Read  नीरज लवानियां और पत्नी एयर इंडिया फ्लाइट हादसे में लापता, परिवार में गहराई चिंता की लहर

प्रशासन ने लिया संज्ञान, मांगी गई रिपोर्ट

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने शिकायत को केडीए के वीसी को भेज दिया है और एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। अब देखना यह होगा कि क्या इस मामले में कोई सख्त कार्रवाई होती है या फिर यह भी अन्य फाइलों की तरह ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

क्यों चर्चा में है यह मामला?

इस पूरे घटनाक्रम ने शहरभर में हलचल मचा दी है। आम जनता के बीच यह सवाल उठने लगे हैं कि यदि एक सामान्य नागरिक को अपना वैध कार्य कराने के लिए रिश्वत का चेक तक काटना पड़े, तो सरकारी संस्थानों की ईमानदारी और पारदर्शिता पर कितना विश्वास किया जा सकता है?

यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति की पीड़ा नहीं, बल्कि सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनदेखी की बानगी है। अगर प्रशासन समय रहते इस पर कठोर कार्रवाई नहीं करता, तो आने वाले समय में आमजन का विश्वास सरकारी तंत्र से पूरी तरह उठ सकता है।

Read  हूटर, वर्दी और हथियार: नकली पुलिस का असली खेल उजागर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...
- Advertisement -spot_img
spot_img

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...