Saturday, July 26, 2025
spot_img

शिकायत से समाधान तक : दिव्यांग को मिला घर तक आने-जाने का रास्ता, मनरेगा से लगेगा खड़ंजा

आजमगढ़ में दिव्यांग अशोक कुमार की शिकायत पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चकबंदी प्रक्रिया में रास्ता दिया और मनरेगा से खड़ंजा लगाने के निर्देश जारी किए। पढ़ें पूरी खबर।

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़। कहते हैं यदि प्रशासन संवेदनशील हो तो आम आदमी की तकलीफें भी कम हो जाती हैं। आजमगढ़ में एक ऐसा ही उदाहरण सामने आया है, जहां एक दिव्यांग की शिकायत पर जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए उसे उसके घर तक पहुंचने के लिए पक्का रास्ता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू करवा दी है। खास बात यह है कि अब इस रास्ते पर मनरेगा योजना के अंतर्गत खड़ंजा भी लगाया जाएगा।

इसे भी पढें  "न चप्पल, न सहारा... फिर भी डीएम दफ्तर तक पहुंचा ये साहस!"

दरअसल, मामला है चिरैयाकोट क्षेत्र के ग्राम कुंजी निवासी अशोक कुमार का, जो एक दिव्यांग हैं। अशोक कुमार ने 22 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए अपनी व्यथा व्यक्त की। उन्होंने अवगत कराया कि उनका मकान गाटा संख्या 364 पर स्थित है, लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए कोई समुचित रास्ता नहीं है।

इसे भी पढें  दिल्ली में दिखाएंगे दम—ईपीएस 95 पेंशनर्स की चेतावनी, जंतर मंतर पर होगा निर्णायक प्रदर्शन

उन्होंने यह भी बताया कि वर्षा ऋतु में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, क्योंकि खेतों से होकर आने-जाने में उन्हें बहुत अधिक कठिनाई झेलनी पड़ती है। इसके अलावा, गांव में इस समय चकबंदी की प्रक्रिया भी चल रही है, जिससे समस्या और उलझी हुई थी।

जिलाधिकारी का त्वरित संज्ञान

प्रशासन की संवेदनशीलता का परिचय तब मिला, जब जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित चकबंदी अधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

चकबंदी अधिकारी सठियांव ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि प्रार्थी के घर तक जाने वाला चकमार्ग चकबंदी प्रक्रिया में प्रस्तावित है। उसी दिन मुआयना कर रास्ते की पैमाइश कराई गई और फिर नियमानुसार सीमांकन की कार्यवाही भी पूरी की गई।

इसे भी पढें  स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

खेत में बने मकान से जुड़ी जमीनी हकीकत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अशोक कुमार का पुराना घर गांव की आबादी में था। लेकिन लगभग दस वर्ष पूर्व उन्होंने अपने खेत में एक नया मकान बना लिया था और तब से वहीं रह रहे हैं। घर तक आने-जाने के लिए उन्हें खेत की मेढ़ से होकर गुजरना पड़ता था, जो उनके जैसे दिव्यांग व्यक्ति के लिए अत्यंत जोखिम भरा और असुविधाजनक था।

इसे भी पढें  बिजली चोरी ने कराई खुली जंग! मानिकपुर ब्लॉक में बीडीओ और बाबू भिड़े, प्रमुख बने तमाशबीन

इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने आखिरकार समाधान की ओर कदम बढ़ाया और चकबंदी प्रक्रिया के अंतर्गत उन्हें 10 कड़ी (लगभग 66 फीट) का रास्ता स्वीकृत कर दिया गया।

खड़ंजा निर्माण की कार्यवाही भी शुरू

इतना ही नहीं, जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त सीमांकित रास्ते पर जल्द से जल्द मनरेगा योजना के अंतर्गत खड़ंजा लगवाया जाए, ताकि दिव्यांग अशोक कुमार को आने-जाने में कोई असुविधा न हो।

इसे भी पढें  खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव का सपा पर तीखा हमला, बोले – अखिलेश यादव वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं

यह कार्य न केवल एक जरूरतमंद व्यक्ति के लिए राहत का कारण बनेगा, बल्कि गांव में सार्वजनिक सहयोग और प्रशासनिक उत्तरदायित्व की मिसाल भी बनेगा।

प्रशासनिक इच्छाशक्ति का सकारात्मक उदाहरण

वर्तमान समय में जब आम नागरिकों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए महीनों सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं, ऐसे में आजमगढ़ का यह उदाहरण उम्मीद की किरण दिखाता है। यह घटना न केवल प्रशासन की तत्परता को दर्शाती है, बल्कि यह भी प्रमाणित करती है कि जब इच्छाशक्ति और संवेदनशीलता साथ होती हैं, तब बदलाव संभव होता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

मां बनने की चाह में गई थी तांत्रिक चंदू के पास, लौट आई लाश बन

उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले में एक महिला की तांत्रिक क्रिया के दौरान मौत हो गई। बच्चा पाने की उम्मीद में महिला ने झाड़-फूंक...

बीहड़ों से संसद तक अन्याय को ललकारने वाली वीरांगना को भीम आर्मी ने दी क्रांतिकारी श्रद्धांजलि

चित्रकूट में भीम आर्मी कार्यालय पर वीरांगना फूलन देवी का शहादत दिवस सम्मानपूर्वक मनाया गया। जिला संयोजक संजय गौतम ने उनके संघर्षमय जीवन को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

गंगा उफान पर, नाविकों की ज़िंदगी किनारे पर, क्रूज चले, नावें बंद — मांझी समाज के पेट पर लात क्यों? 

काशी में गंगा के उफान से 10 हजार से अधिक नाविकों की रोज़ी-रोटी पर संकट गहराया। प्रशासन ने नाव संचालन पर रोक लगाई, जिससे...

बोलता है गांव — जहां खिड़की से आती हवा में बहस की खुशबू होती है…”रायता” नहीं, “राय” फैलाते हैं ये लोग — 

अनिल अनूप 🍃 बाहर हरियाली पसरी थी, अंदर चारपाई पर बैठा एक आदमी। पहनावे में कुछ नहीं था जो उसे 'खास' बनाए — एक पुरानी...