Sunday, July 20, 2025
spot_img

इश्क और इंसानियत की जीत: मुस्लिम परिवार के दबाव में थी अबॉर्शन की नौबत, हिंदू प्रेमी ने बचा लिया अजन्मा जीवन

कानपुर में एक मुस्लिम परिवार द्वारा गर्भवती बेटी का जबरन अबॉर्शन कराने की कोशिश को हिंदू प्रेमी ने रोका। पुलिस और पंचों की मध्यस्थता से हुआ समझौता। जानिए कैसे यह प्रेम कहानी सामाजिक समरसता और इंसानियत की मिसाल बन गई।

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

एक नजर में मामला ; उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने न केवल मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया बल्कि सामाजिक समरसता की भी अद्भुत मिसाल पेश की है। एक मुस्लिम परिवार जब अपनी अविवाहित, गर्भवती बेटी को जबरन गर्भपात कराने के लिए कल्याणपुर के एक निजी अस्पताल ले गया, तो घटनाक्रम ने एक अप्रत्याशित मोड़ ले लिया।

युवती की गुहार और प्रेमी की दखलअंदाजी

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, जब युवती से एकांत में बातचीत की गई, तो उसने साफ कहा कि वह अपनी मर्जी से गर्भ नहीं गिराना चाहती है। परिजनों के दबाव में वह मजबूर थी। इसी बीच उसने अस्पतालकर्मियों से फोन मांगकर अपने हिंदू प्रेमी को सूचना दी। खबर मिलते ही युवक फौरन पुलिस को लेकर अस्पताल पहुंचा और मौके पर हंगामा हो गया।

Read  बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो केस बंद, दूसरा मामला कोर्ट में जारी: पूरा कानूनी घटनाक्रम विस्तार से

पंचायती हस्तक्षेप: पुलिस की मौजूदगी में बनी बात

स्थिति को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों को पनकी रोड चौकी बुलाया। वहां करीब एक घंटे तक पंचायत चली, जिसमें मोहल्ले के बुजुर्गों, पुलिस अधिकारियों और परिजनों ने हिस्सा लिया। चर्चा में भावनात्मक और नैतिक पहलुओं को सामने रखा गया। अजन्मे बच्चे के अधिकारों पर भी बात हुई। अंततः युवती के परिजन बच्चे को जन्म देने और उसके पालन-पोषण पर सहमति देने को तैयार हो गए।

प्रेम कहानी ने तोड़ी मजहबी दीवारें

दिलचस्प बात यह है कि यह मामला दो पुराने दोस्तों के परिवारों से जुड़ा है। जूही क्षेत्र निवासी एक हिंदू युवक को अपने मुस्लिम मित्र की बहन से प्रेम हो गया। दोनों ने चुपचाप मंदिर में शादी भी कर ली थी, लेकिन युवती तब भी अपने घर में रह रही थी। गर्भ ठहरने के बाद यह रिश्ता उजागर हुआ और पारिवारिक विरोध शुरू हो गया। बावजूद इसके, दोनों प्रेमी अपनी संतान को बचाने की जिद पर अड़े रहे।

Read  गरजे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बोले—सपा शासन में टूटी थीं बाबा साहेब की मूर्तियां, अपमानित हुए थे दलित अधिकारी

इंसानियत की जीत

यह केवल एक प्रेम कथा नहीं रही, बल्कि इंसानियत और आपसी समझ की जीवंत मिसाल बन गई। कल्याणपुर के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के अनुसार, किसी भी पक्ष ने अभी तक लिखित शिकायत नहीं दी है, लेकिन यदि कोई तहरीर मिलती है तो नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जब भावनाएं, प्रेम और जीवन का सम्मान किसी भी सामाजिक या धार्मिक दीवार से ऊपर उठ जाता है, तब एक नई राह निकलती है — इंसानियत की राह। यह मामला न केवल प्रेमियों के साहस को दर्शाता है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा भी है कि संवाद और समझौते से हर जटिल समस्या का हल संभव है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...
- Advertisement -spot_img
spot_img

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...