Sunday, July 20, 2025
spot_img

थाने में पकड़, युवकों को डर: ‘इंस्टा बबली’ का आतंक: दोस्ती के बाद ब्लैकमेल, चार युवक लुटे लाखों से

गोरखपुर में एक चालाक युवती द्वारा इंस्टाग्राम के ज़रिए युवकों से दोस्ती कर ब्लैकमेलिंग और लाखों रुपये वसूली का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने SP सिटी को सौंपी लिखित शिकायत, जांच जारी।

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

गोरखपुर। इंस्टाग्राम पर दोस्ती का झांसा देकर गोरखपुर की एक युवती ने युवकों से ब्लैकमेलिंग के जरिए लाखों रुपये वसूलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चौरीचौरा क्षेत्र की रहने वाली इस युवती पर चार युवकों ने संगठित रूप से शिकायत दर्ज कराते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।

बताया जा रहा है कि युवती पहले इंस्टाग्राम पर लुभावने संदेश भेजकर युवकों को अपनी ओर आकर्षित करती है, फिर धीरे-धीरे उनके साथ निजी फोटो साझा कर विश्वास कायम करती है। इसके बाद फोटो या वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर बदनाम करने और रेप केस में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलती है।

पीड़ितों की आपबीती: इंस्टाग्राम से शादी और फिर दहेज केस

चारों पीड़ित युवकों ने SP सिटी अभिनव त्यागी से मिलकर लिखित शिकायत दी है। शिकायतकर्ताओं में एक युवक ने बताया कि खोराबार निवासी होने के नाते उसकी सबसे पहले युवती से पहचान हुई थी। शुरुआत में 50 हजार रुपये की मांग पूरी की, लेकिन फिर युवती ने रेप केस में फंसाने की धमकी देकर एक लाख रुपये और वसूल लिए।

Read  ललक की सनक !! चोरी करके बनना चाहते थे रईस! गोरखपुर में चोरों की कहानी सुन रह जाएंगे दंग

दूसरे युवक की कहानी और भी चौंकाने वाली है। उसने बताया कि ब्लैकमेलिंग से तंग आकर मई 2024 में युवती से मंदिर में शादी कर ली, लेकिन अब उस पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर फिर से पैसों की मांग की जा रही है।

तीसरे युवक ने अपनी सोने की चेन गिरवी रखकर युवती को 50 हजार रुपये दिए। चौथे युवक ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर तीन लाख रुपये नकद देकर मामला रफादफा किया। दिलचस्प बात यह है कि यह पूरा मामला तब सामने आया जब एक युवक ने अन्य तीन पीड़ितों से संपर्क कर लिया और सभी ने मिलकर शिकायत दर्ज कराई।

चौरीचौरा थाने में कथित पकड़, डिजिटल ट्रांजैक्शन से परहेज

पीड़ित युवकों का आरोप है कि युवती की चौरीचौरा थाने में जबरदस्त पकड़ है। यही वजह है कि उनकी तहरीर पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई, जबकि युवती की शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया गया।

एक अहम बात यह भी सामने आई है कि युवती कभी भी डिजिटल ट्रांजैक्शन नहीं करती, जिससे कोई सबूत न बचे। हालांकि, युवकों के पास चैट्स के स्क्रीनशॉट और कुछ तस्वीरें बतौर प्रमाण मौजूद हैं।

Read  गोरखपुर की शांति में भड़की आग, पल भर में धू-धू कर जलने लगी दुकानें, संपत्ति का भयंकर नुकसान

पुलिस की कार्रवाई: जांच का जिम्मा सीओ को सौंपा गया

SP सिटी अभिनव त्यागी ने पुष्टि की है कि युवकों की ओर से ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी की गंभीर शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच का जिम्मा सीओ चौरीचौरा को सौंपा गया है और हर बिंदु पर निष्पक्ष जांच की जाएगी।

यह मामला केवल एक व्यक्ति की धोखाधड़ी नहीं, बल्कि एक संगठित मानसिकता की झलक देता है जो सोशल मीडिया के माध्यम से मासूम लोगों को निशाना बनाती है। ऐसे में ज़रूरी है कि युवा सतर्क रहें, सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने में सावधानी बरतें और किसी भी ब्लैकमेलिंग की स्थिति में बिना डरे पुलिस को शिकायत करें।

http://www.darkslategrey-koala-606658.hostingersite.com

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...
- Advertisement -spot_img
spot_img

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...