उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर प्रदेश में दंगा कराने की साजिश का आरोप लगाया। अखिलेश यादव पर मानसिक संतुलन खोने और अनर्गल बयान देने का दावा किया। जानिए पूरी खबर विस्तार से।
अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट
देवरिया (उत्तर प्रदेश)। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। देवरिया दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश में दंगा कराने की साजिशों में जुटी है, लेकिन उनकी कोई भी योजना सफल नहीं हो पा रही है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि “अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन अब पूरी तरह से बिगड़ चुका है और वह अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
🔵 समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप
अपने संबोधन में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सत्ता से बाहर होने के बाद अखिलेश यादव हताशा में हैं और प्रदेश को फिर से सांप्रदायिक तनाव की ओर धकेलना चाहते हैं।
उन्होंने दावा किया कि इटावा में यादव बनाम ब्राह्मण, आगरा में दलित बनाम राजपूत, वाराणसी में राजपूत बनाम राजभर जैसे टकराव के हालात पैदा करने की कोशिशें की गईं, लेकिन सरकार ने समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
➡️ “हमने किसी भी कीमत पर प्रदेश का माहौल बिगड़ने नहीं दिया,” राजभर ने दो टूक कहा।
🔵 अखिलेश की शिक्षा पर भी तंज
ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव की धर्म और आस्था से जुड़ी बातों पर भी कटाक्ष करते हुए कहा—
“इटावा में तो उन्होंने शिक्षा दी कि यादव भी कथा कह सकता है, लेकिन आजमगढ़ में गृह प्रवेश कराया तो बिना पंडित के काम नहीं चला। यह दोहरा चरित्र नहीं तो और क्या है?”
🟡 योगी सरकार की तुलना में सपा-बसपा पर हमला
इसके अलावा उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों की नीतियों पर भी सवाल खड़े किए। राजभर ने कहा कि सपा ने सिर्फ यादवों के लिए और बसपा ने सिर्फ दलितों के लिए काम किया। जबकि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने समग्र विकास की दिशा में कार्य किया है।
➡️ “आज हर गांव, हर कस्बे और हर तबके में विकास की लहर है। भाजपा ने सबका साथ, सबका विकास को ज़मीन पर उतारा है।”
🟣 छांगुर बाबा प्रकरण पर भी टिप्पणी
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि छांगुर बाबा को सपा सरकार ने बसाया था और जब इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हुई तो कार्यवाही शुरू की गई। यह दर्शाता है कि भाजपा सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।
🟢 कैंप कार्यालय का उद्घाटन और संदेश
देवरिया में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राजभर ने सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता राघवेन्द्र द्विवेदी के कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा:
👉 “यह कार्यालय आम लोगों और जिम्मेदारों के बीच सेतु का कार्य करेगा और समाज के कमजोर वर्गों को न्याय दिलाने का माध्यम बनेगा।”
कार्यक्रम के समापन पर राघवेन्द्र द्विवेदी ने सभी आगंतुकों और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।
ओमप्रकाश राजभर का यह बयान स्पष्ट रूप से समाजवादी पार्टी और विशेषकर अखिलेश यादव पर राजनीतिक हमला है, जिसमें न सिर्फ वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को उजागर किया गया, बल्कि विपक्ष की रणनीति को भी बेनकाब करने की कोशिश की गई। चुनावी समीकरणों और सामाजिक ध्रुवीकरण के दौर में इस तरह के बयान आने वाले समय में राजनीतिक वातावरण को और गर्मा सकते हैं।