Sunday, July 20, 2025
spot_img

जातीय राजनीति या सामाजिक न्याय? रामजी लाल विवाद पर सपा और BJP आमने-सामने


रामजी लाल विवाद: अखिलेश यादव का आगरा दौरा, केशव मौर्य का पलटवार

रामजी लाल विवाद पर गरमाई सियासत: अखिलेश पहुंचे आगरा, मौर्य बोले– ‘नौटंकी बंद करो’

रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के बाद राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। इस मुद्दे को लेकर देशभर में बहस छिड़ गई है। इसी क्रम में शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगरा पहुंचे, जहाँ उन्होंने राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन से मुलाकात की।

अखिलेश यादव ने साधा योगी सरकार पर निशाना

इस मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि,

“यह करणी सेना नहीं बल्कि योगी की सेना है, जिसे सरकार से फंडिंग मिल रही है। मुख्यमंत्री के स्वजातीय लोगों ने तलवारें, बंदूकें और डंडे लहराकर डर का माहौल बनाया। ये पूरा हमला सोच-समझकर और साजिश के तहत किया गया था।”

अखिलेश ने स्पष्ट किया कि यह हमला रामजी लाल सुमन जैसे दलित नेता की आवाज को दबाने की कोशिश है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह सब कुछ पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्गों को भयभीत करने की साजिश का हिस्सा है।

Read  2027 चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में बड़ा फेरबदल, अखिलेश यादव का निर्णायक कदम

पीडीए आंदोलन को लेकर अखिलेश का बड़ा बयान

अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर अखिलेश यादव ने लिखा,

“सामाजिक न्याय का राज स्थापित हो, इस संकल्प के साथ सपा सांसद रामजी लाल सुमन जी के मान-सम्मान और मनोबल की वृद्धि के लिए आज आगरा में पीडीए समाज स्वत: एकजुट हुआ। आगरा से आरंभ हुआ स्वाभिमान-स्वमान का ये पीडीए आंदोलन अपनी सरकार बनाकर ही संविधान, आरक्षण और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करेगा। यह आंदोलन ‘आगरा आंदोलन’ के नाम से इतिहास में दर्ज होगा।”

इस बयान से यह संकेत मिलता है कि समाजवादी पार्टी आगामी चुनावों में PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को अपने मुख्य रणनीतिक आधार के रूप में प्रस्तुत कर रही है।

केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार, बताया “नौटंकी”

वहीं दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव की इस यात्रा को “नौटंकी” बताते हुए तीखा पलटवार किया। उन्होंने एक्स पर लिखा:

“अखिलेश यादव जी, नौटंकी बंद कीजिए। फर्जी PDA की हवा अब निकल चुकी है। आगरा में अपने ही सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को वापस लेकर विवाद समाप्त किया जा सकता था, लेकिन आप और आपकी पार्टी के गुंडे सिर्फ आग में घी डालने का काम कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे जोड़ा,

“देश को तोड़ने नहीं, जोड़ने की राजनीति कीजिए, राष्ट्रीय एकता का पाठ पढ़िए! जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण की राजनीति का युग समाप्त हो चुका है। समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी मानसिकता से उबरना होगा।”

स्पष्ट है कि राणा सांगा पर बयान से शुरू हुआ विवाद अब एक बड़े राजनीतिक टकराव में तब्दील हो गया है। समाजवादी पार्टी जहां इसे सामाजिक न्याय की लड़ाई बता रही है, वहीं भाजपा इसे सिर्फ सियासी नौटंकी मान रही है। आने वाले समय में यह मुद्दा उत्तर प्रदेश की राजनीति को किस दिशा में ले जाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

Read  घरों की छतें टपकेंगी या किसानों की उम्मीदें बरसेंगी? बादलों की चादर में लिपटा यूपी, उमस से बेहाल जनता

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट




Samachar Darpan 24

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...