Sunday, July 20, 2025
spot_img

गाजा की गजब त्रासदी….बचपन ने उठाया प्यास का बोझ, और दुनिया खामोश… 

गाजा से वायरल वीडियो में एक दो साल की बच्ची भारी जेरिकेन उठाकर पानी लाती दिखती है। यह दृश्य युद्ध, भुखमरी और प्यास से तड़पते बच्चों की हृदयविदारक कहानी बयान करता है।

मोहन द्विवेदी की खास रिपोर्ट

गाजा से आई एक तस्वीर ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। एक दो साल की नन्हीं बच्ची, दोनों हाथों में भारी-भरकम जेरिकेन उठाए, डगमगाते कदमों से अपनी झोपड़ी की ओर बढ़ रही है—ताकि अपने परिवार के लिए पीने का पानी ला सके। यह दृश्य महज़ एक वीडियो नहीं, बल्कि उस त्रासदी की जीवंत झलक है जिसे गाजा के बच्चे हर दिन जी रहे हैं।

आज का गाजा सिर्फ़ एक युद्ध क्षेत्र नहीं, बल्कि मानवता की सबसे बड़ी परीक्षा बन चुका है।

युद्ध की मार, बच्चों पर सबसे भारी

गाजा में हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि सामान्य जीवन की कल्पना भी असंभव हो गई है। इज़रायल की ओर से जारी नाकेबंदी (ब्लॉकेड) ने पूरे क्षेत्र को भोजन, पानी और दवाओं से लगभग वंचित कर दिया है। हालांकि इसे सैन्य रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन इस रणनीति का सबसे क्रूर असर उन मासूमों पर हो रहा है जो न तो इस संघर्ष का कारण हैं और न ही उसका समाधान।

Read  'भारत छोड़ो' आदेश के बाद भूचाल! अटारी-वाघा बॉर्डर बंद, 911 पाक नागरिक देश से बाहर

यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में लाखों बच्चे ऐसे हैं जिन्हें रोजाना सिर्फ़ 1.5 से 2 लीटर पानी ही मिल पा रहा है। जबकि इंसान की बुनियादी ज़रूरतों के लिए कम से कम 15 लीटर पानी रोजाना आवश्यक होता है। इससे भी खतरनाक बात यह है कि बहुत से बच्चे ‘सर्वाइवल थ्रेशोल्ड’ के 3 लीटर तक भी नहीं पहुंच पा रहे।

बाढ़, बीमारियां और बेघर लोग

इसके साथ ही दिसंबर से लेकर अब तक लाखों लोग—जिनमें से आधे बच्चे हैं—गाजा छोड़ने पर मजबूर हो चुके हैं। वे राफा की ओर पलायन कर रहे हैं, लेकिन वहां भी हालात किसी राहत से कम नहीं। भारी बारिश और बाढ़ ने तंबुओं में रह रहे परिवारों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। नतीजतन, हैजा, दस्त, डिहाइड्रेशन और कुपोषण जैसी गंभीर समस्याएं बच्चों को अपनी चपेट में ले रही हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि गाजा के बच्चे न केवल शारीरिक रूप से कमजोर हो रहे हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी गहरे आघात में हैं। उनका बचपन युद्ध, डर और भूख के साए में दम तोड़ रहा है।

Read  घुमक्कड़ नहीं गद्दार? क्या पहलगाम में 26 पर्यटकों के खून से सने हैं YouTuber Jyoti Malhotra के हाथ? 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठी आवाज़

इस हृदयविदारक वीडियो के वायरल होते ही दुनिया भर में आक्रोश फैल गया है। राहत एजेंसियों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने गाजा की भयावह स्थिति पर तत्काल अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग की है।

अब सवाल यह नहीं है कि कौन सही है और कौन गलत, बल्कि यह है कि क्या हम बच्चों की पुकार को सुन पा रहे हैं?

वीडियो देखने के लिए फोटो 👇क्लिक करें

गाजा में आज एक-एक बूंद पानी के लिए संघर्ष हो रहा है और इसकी सबसे भीषण कीमत मासूम बच्चे चुका रहे हैं। दो साल की वह बच्ची, जो जेरिकेन उठाए अपने घर की ओर लौट रही है, आज पूरे विश्व से एक ही सवाल पूछ रही है — “क्या मेरी प्यास की कोई कीमत नहीं?”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

डिजिटल जाल में फंसा इंसान: जब एक वीडियो कॉल आपकी ज़िंदगी बदल देता है

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 21वीं सदी का इंसान जितना आगे तकनीक में बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से उसके जीवन में खतरे भी गहराते...

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...
- Advertisement -spot_img
spot_img

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...