Sunday, July 20, 2025
spot_img

…सहर भर मा इंजीनियर लोग लोरत रहलें, अउर जनता घाम-घाम पसीन-पसीन…20 हजार घर अंधेरे में… . 

गोरखपुर के बरगदवा में सड़क निर्माण के दौरान भूमिगत केबल कटने से राप्तीनगर क्षेत्र के 20 हजार घरों की बिजली गुल हो गई। अस्थायी लाइन न बनने के कारण उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

गोरखपुर: बरगदवा फ्लाईओवर के नीचे सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। निर्माण के बीच भूमिगत केबल कट जाने से राप्तीनगर क्षेत्र के लगभग 20 हजार घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। यह घटना बिजली निगम के अभियंताओं की चूक और कार्ययोजना में अस्थायी लाइन न बनाने की अनदेखी का नतीजा है।

उमस भरी गर्मी में लोग रहे बेहाल

शनिवार शाम लगभग 7 बजे जब सड़क निर्माण कार्य चल रहा था, तभी एफसीआई पारेषण उपकेंद्र से राप्तीनगर न्यू उपकेंद्र तक जाने वाली भूमिगत बिजली लाइन कट गई। इससे इलाके में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गई। पहले से खराब एक अन्य लाइन की वजह से कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी मौजूद नहीं थी, जिससे उपभोक्ताओं को 24 घंटे तपन झेलनी पड़ी।

Read  भूपेश बघेल की आपत्ति हाईकोर्ट से खारिज, चुनाव याचिका पर 18 जून को अगली सुनवाई

जिम्मेदारी तय नहीं, व्यवस्था जुगाड़ से बहाल

हालांकि बाद में आपूर्ति किसी तरह जुगाड़ तकनीक से बहाल कर दी गई, लेकिन अब तक इस चूक की जिम्मेदारी किसी पर तय नहीं की गई है। जब मामला तूल पकड़ने लगा, तब जाकर नाले के ट्रेंच में केबल डालने का कार्य शुरू किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि निर्माण से पहले ही अस्थायी लाइन डाल दी जाती, तो यह संकट पैदा ही नहीं होता।

भले से पहले चेतावनी, लेकिन अनदेखी जारी

राप्तीनगर क्षेत्र के अभियंता ने इस आशंका को भांपते हुए विद्युत माध्यमिक कार्यखंड, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग तथा गोरखपुर विकास प्राधिकरण को समय रहते पत्र भेजा था, जिसमें चेताया गया था कि निर्माण स्थल पर भूमिगत केबल मौजूद है। लेकिन दुखद तथ्य यह है कि इन विभागों में से किसी ने भी इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया, और बिना सूचना के ही खुदाई शुरू कर दी गई, जिससे केबल क्षतिग्रस्त हो गई।

Read  भूकंप ने हिलाई आधी रात की नींद: तिब्बत में 5.7 तीव्रता के झटकों का असर यूपी-बिहार तक

बरगदवा बनाम स्पोर्ट्स कॉलेज रोड: दोहरी नीति उजागर

विशेषज्ञों का कहना है कि जहां भी सड़क चौड़ीकरण का कार्य होता है, वहां बिजली लाइन को शिफ्ट करने की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की होती है, और इस पर नजर रखना विद्युत विभाग का काम है। स्पोर्ट्स कॉलेज रोड पर जब सड़क निर्माण हुआ था, वहां पहले अस्थायी लाइन बिछाकर काम शुरू किया गया था। लेकिन बरगदवा में यह मानक प्रक्रिया पूरी तरह नजरअंदाज कर दी गई।

क्या बोले अधिकारी?

 “सड़क निर्माण से पहले अस्थायी लाइन बनाने की योजना नहीं थी। अब नाले के ट्रेंच में केबल बिछाई जा रही है।”

— सुजीत गुप्ता, अधिशासी अभियंता, विद्युत माध्यमिक कार्यखंड

बरगदवा में सड़क निर्माण के दौरान बिजली व्यवस्था की अनदेखी और लापरवाही ने एक बार फिर प्रशासनिक सुस्ती को उजागर कर दिया है। यदि समय रहते सतर्कता बरती जाती, तो 20 हजार परिवारों को गर्मी के इस मौसम में अंधेरे और परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।

Read  अखिलेश यादव का आज़मगढ़ में नया ठिकाना: पूर्वांचल की सियासत को मिलेगी नई धार

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...
- Advertisement -spot_img
spot_img

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...