Sunday, July 20, 2025
spot_img

PM आवास योजना: सर्वे पूरा, अब कुछ ही कदम दूर है ‘अपना घर’ का सपना

गोंडा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 1.45 लाख से अधिक लोगों ने किया आवेदन, पात्रता सत्यापन के लिए 16 ब्लॉकों में रैंडम जांच टीमें गठित। जानिए किसे मिलेगा लाभ, कौन है अपात्र और क्या हैं ब्लॉकवार आंकड़े।

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गोंडा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पात्र परिवारों का सर्वेक्षण तय समय-सीमा 15 मई 2025 तक पूर्ण हो चुका है। आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,45,715 लाभार्थियों ने आवास हेतु आवेदन किया है, जिसमें सर्वाधिक आवेदन परसपुर ब्लॉक (23,466) से और सबसे कम मुजेहना ब्लॉक (3,446) से प्राप्त हुए हैं।

इस योजना के तहत 38,978 लोगों ने ‘आवास प्लस ऐप’ के माध्यम से स्वयं आवेदन किया, जबकि शेष 1,06,737 आवेदकों का सर्वे कार्य चयनित कर्मियों द्वारा संपन्न किया गया।

पात्रता की जाँच के लिए गठित की गई रैंडम जांच टीमें

मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अंकिता जैन ने ब्लॉकवार दो सदस्यीय टीमें गठित की हैं, जो कुल 16 ब्लॉकों में दो प्रतिशत आवेदकों का रैंडम सत्यापन करेंगी। इन जांच कार्यों के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों और विभिन्न विभागों के अधिशासी अभियंताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Read  मर्डर केस की मोस्ट वांटेड महिलाएं गिरफ्तार, 15-15 हजार की इनामी थीं, सहीदा और तरन्नुम

इनको मिलेगा लाभ

  • आश्रय विहीन परिवार
  • कच्चे या जीर्ण-शीर्ण मकानों में रहने वाले
  • बेसहारा या भिक्षावृत्ति पर निर्भर लोग
  • जनजातीय समुदाय
  • वैधानिक रूप से मुक्त बंधुआ मजदूर
ये होंगे अपात्र
  • मोटर चालित तीन/चार पहिया वाहन स्वामी
  • यंत्रीकृत कृषि उपकरण स्वामी
  • ₹50,000 या उससे अधिक का KCC धारक
  • कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में
  • गैर-कृषि व्यवसाय पंजीकृत परिवार
  • जिसकी मासिक आय ₹15,000 से अधिक हो
  • आयकर या प्रोफेशनल टैक्स अदा करने वाले
  • 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित या 5 एकड़ से अधिक असिंचित भूमि स्वामी

लाभ की राशि व कार्य अवधि

योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को ₹1.20 लाख की सहायता दी जाएगी, साथ ही 90 दिवस की मज़दूरी का भुगतान मनरेगा से किया जाएगा।

ब्लॉकवार सर्वे स्थिति (संक्षिप्त सारणी):

1 मुजेहना 3,446

2 पंड़रीकृपाल 5,026

3 छपिया 5,046

4 मनकापुर 5,764

5 इटियाथोक 5,838

6 बभनजोत 5,944

7 वजीरगंज 6,396

8 झंझरी 6,973

9 रुपईडीह 8,474

10 हलधरमऊ 8,765

11 बेलसर 11,205

12 नवाबगंज 11,961

13 कटराबाजार 12,306

14 कर्नलगंज 12,548

Read  डाक विभाग में 1 करोड़ का घोटाला, करनैलगंज उप डाकघर में 67 लाख की फर्जी इंट्री का पर्दाफाश

15 तरबगंज 12,557

16 परसपुर 23,466

जांच अधिकारियों की जिम्मेदारी

प्रत्येक ब्लॉक में जांच की जिम्मेदारी एक जिला अधिकारी व एक अभियंता को दी गई है। उदाहरण के लिए, मुजेहना ब्लॉक की जांच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अधिशासी अभियंता नलकूप खंड करेंगे, जबकि परसपुर की जिम्मेदारी जिला समाज कल्याण अधिकारी व अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड-तीन को दी गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...
- Advertisement -spot_img
spot_img

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...