Monday, July 21, 2025
spot_img

वर्दी में चप्पल, हाथ में राइफल और हालत बेहाल—यूपी पुलिस का ये सिपाही बना शर्मिंदगी की वजह

बिजनौर में यूपी पुलिस के सिपाही आशीष का नशे में धुत होकर ड्यूटी पर पहुंचने और सड़क पर गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। AK-56 राइफल के साथ लुंज-पुंज हालत में देखे जाने पर SSP ने सिपाही को किया सस्पेंड।

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

बिजनौर (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश पुलिस की साख पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। कभी रिश्वत, कभी मारपीट तो अब नशे में धुत जवान—लगातार सामने आ रही घटनाएं यह दिखाती हैं कि कुछ पुलिसकर्मी विभाग की साख खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। ताजा मामला बिजनौर जिले से सामने आया है, जहां एक सिपाही ड्यूटी के दौरान नशे में इतना टल्ली हो गया कि सड़क पर बार-बार गिरता रहा।

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा सिपाही आशीष है, जो यूपी पुलिस में तैनात है। हैरानी की बात यह है कि आशीष की ड्यूटी शहर के जजी चौक पर थी, जहां वह न सिर्फ शराब के नशे में धुत दिखाई दिया, बल्कि वर्दी के साथ सफेद रंग की चप्पल पहन रखी थी और कंधे पर AK-56 राइफल भी लटका रखी थी।

इसे भी पढें  मऊ में परिवहन विभाग का अभियान: 7 बसो और 11 ऑटो का चालान, 3 ऑटो सीज

सबसे चिंताजनक पहलू यह था कि सिपाही बार-बार सड़क पर गिर रहा था और उठने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान यदि राइफल गलती से चल जाती, तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। सवाल यह भी उठता है कि जब सिपाही नशे में था, तो उसे हथियार सौंपा ही क्यों गया?

इसके अलावा, वीडियो में देखा गया कि सिपाही आशीष नशे में इतना बेहाल था कि खुद से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। ट्रैफिक पुलिस के एक जवान और कुछ राहगीरों ने मिलकर उसे उठाया और पास बने पुलिस हेल्प बूथ में ले जाकर लिटाया।

इस शर्मनाक घटना के बाद, बिजनौर पुलिस प्रशासन हरकत में आया। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही SSP अभिषेक झा ने सख्त रुख अपनाते हुए सिपाही आशीष को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। बिजनौर पुलिस ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से जानकारी साझा करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढें  अखिल विश्व अखंड सनातन सेवा संस्थान ने किया मंडल स्तरीय नियुक्तियों का ऐलान

सोशल मीडिया पर भी लोग भड़के

वायरल वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग पुलिस विभाग पर सवाल उठाने लगे। कई यूजर्स ने कहा कि ऐसे जवानों को ड्यूटी पर भेजना आम जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। लोगों ने मांग की कि ऐसे अधिकारियों की मानसिक और शारीरिक स्थिति की नियमित जांच होनी चाहिए।

 यह घटना सिर्फ एक जवान की लापरवाही नहीं, बल्कि पूरे विभाग की छवि पर एक गहरा धब्बा है। जहां एक ओर यूपी पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है, वहीं दूसरी ओर इस तरह की घटनाएं विभाग की गरिमा और भरोसे को कमजोर करती हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

नाम की राजनीति पर भड़की जनता—हरदोई को चाहिए सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य… संस्कार नहीं

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का नाम बदलकर "प्रह्लाद नगरी" करने के प्रस्ताव ने राजनीतिक और सामाजिक बहस को जन्म दे दिया है। जानिए...

फर्जी दस्तखत, फर्जी मरीज, फर्जी खर्च! डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने सरकारी योजना को बनाया पैसा उगलने की मशीन

चित्रकूट के रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र सिंह पर लगे भारी वित्तीय अनियमितताओं और आयुष्मान योजना के दुरुपयोग के आरोप। पढ़ें...
- Advertisement -spot_img
spot_img

नगर प्रशासन और तहसील की लापरवाही से फूटा जमीनी विवाद का गुस्सा, भाजपा बूथ अध्यक्ष समेत परिवार पर जानलेवा हमला

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट  गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती भाजपा बूथ अध्यक्ष व उनके परिवार पर जमीनी विवाद को लेकर हमला। चार साल से प्रशासन...

अस्पताल में मानवता शर्मसार: ऑक्सीजन के लिए तड़पता मरीज ज़मीन पर बैठा, अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ सदर अस्पताल में एक टीबी मरीज की ज़मीन पर बैठकर ऑक्सीजन लेने की वायरल तस्वीर ने प्रदेश...