चित्रकूट के मानिकपुर तहसील के ग्राम कौबरा में अनुसूचित जाति किसान की ज़मीन पर जबरन सड़क निर्माण के विरोध में भीम आर्मी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने निर्माण पर रोक और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
राधेश्याम प्रजापति की रिपोर्ट
चित्रकूट, मानिकपुर: ग्राम पंचायत कौबरा में अनुसूचित जाति से संबंधित एक गरीब किसान की ज़मीन पर जबरन सड़क निर्माण कराए जाने के विरोध में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी चित्रकूट को सौंपा। इस दौरान भीम आर्मी ने निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
दरअसल, ग्राम कौबरा निवासी भोडउना पुत्र राम प्रताप, जिनके नाम पर खसरा संख्या 1883, रकबा 0.315 हेक्टेयर की भूमिधरी ज़मीन दर्ज है, वर्षों से उस भूमि पर खेती कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। लेकिन, पीड़ित के अनुसार, गांव के प्रधान और ठेकेदार मिलकर दबंगई के बल पर उसकी जमीन पर रात्रि में सड़क निर्माण का कार्य जबरन करवा रहे हैं।
भीम आर्मी ने जताया विरोध
पीड़ित की गुहार पर भीम आर्मी जिला संयोजक एस.के. गौतम के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ता और समर्थक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की।
एस.के. गौतम ने बताया, “यदि उक्त भूमि पर सड़क बन गई, तो पीड़ित पूरी तरह भूमिहीन हो जाएगा और उसके परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। यह मामला न सिर्फ मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि कानून व्यवस्था की भी सीधी अनदेखी है।”
ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रमुख लोग
इस अवसर पर भीम आर्मी के जिला महासचिव एडवोकेट श्रीपाल प्रजापति, नगर अध्यक्ष रामनाथ वर्मा, तहसील अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति, सह संयोजक विमलेश कुमार मौर्य (एडवोकेट) सहित पीड़ित परिवार के सदस्य और संगठन के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भीम आर्मी ने प्रशासन से यह भी मांग की कि दोषी प्रधान और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई गरीब वंचितों की ज़मीन पर इस तरह जबरन कब्जा न कर सके।