Sunday, July 20, 2025
spot_img

कागजों में दम तोड़ती इंसीनरेटर योजना: न सैनिटरी पैड का वितरण, न निस्तारण की व्यवस्था


कागजों में दम तोड़ती इंसीनरेटर योजना


चित्रकूट के विद्यालयों में इंसीनरेटर योजना और सैनिटरी पैड वितरण की हकीकत उजागर—जमीनी स्तर पर योजना निष्क्रिय, छात्राओं को हो रही भारी असुविधा। क्या सिर्फ कागजों में ही जिंदा रहेगी यह योजना?

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट। “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जैसे नारे ज़रूर गूंजते हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत इन नारों की असलियत खुद बयां कर देती है। परिषदीय विद्यालयों में छात्राओं की मूलभूत ज़रूरतों के प्रति जो लापरवाही सामने आ रही है, वह न केवल चिंता का विषय है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था की जर्जर होती संवेदनशीलता की तस्वीर भी है।

यह भी पढें- भाजपा पार्षद का तांडव: बाबू को बोतल से मारा, चेयरमैन को चीरने की दी धमकी, वीडियो वायरल

सुविधाएं नहीं, समस्याएं मिल रही हैं

दरअसल, जिले के पठारी क्षेत्रों के विद्यालयों में न तो इंसीनरेटर लगाए गए हैं और न ही सैनिटरी नैपकिन का नियमित वितरण हो रहा है। ऐसे में मासिक धर्म के दौरान छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दुखद पहलू यह है कि न तो प्रधानाध्यापक इस ओर ध्यान दे रहे हैं, और न ही सहायक अध्यापकों की कोई रुचि दिखाई देती है।

Read  अवैध खनन का महागठबंधन: भरतकूप में नियम, इंसान और पहाड़ सब ढह रहे हैं

यह भी पढें- बीजेपी नेता बब्बन सिंह की रंगरलियों का वीडियो वायरल, पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

शर्म और संकोच की बेड़ियां

मिली जानकारी के अनुसार, कई विद्यालयों में प्रधानाध्यापक सैनिटरी पैड अपने कार्यालयों में रख लेते हैं, जिससे छात्राओं को इन्हें मांगने में शर्म महसूस होती है। महिला शिक्षिकाओं की अनुपस्थिति स्थिति को और भी असहज बना देती है। यह न केवल छात्राओं की निजता के साथ समझौता है, बल्कि उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है।

यह भी पढें- नरेगा घोटाला—‘भूतों’ के नाम पर निकाली गई मजदूरी, ग्राम प्रधान से हो रही वसूली

अधिकारी के दावों और ज़मीनी सच्चाई में फर्क

जब इस संबंध में मानिकपुर के खंड शिक्षा अधिकारी मिथिलेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने दावा किया कि सभी विद्यालयों में इंसीनरेटर लगाए गए हैं और सैनिटरी नैपकिन का वितरण भी हो रहा है। उनके अनुसार, जिन विद्यालयों में महिला शिक्षिकाएं नहीं हैं वहां रसोइयों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे छात्राओं को जागरूक करें और उनकी मदद करें।

Read  अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

उन्होंने यह भी बताया कि एक जागरूकता अभियान चलाया गया था, जिसके तहत छात्राओं को इन सुविधाओं के उपयोग के लिए प्रशिक्षित किया गया। उनका कहना था कि यदि किसी विद्यालय में इस योजना में लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित प्रधानाध्यापक या शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढें- 870 कर्मचारियों पर ऐक्शन: वेतन रोका, प्रशासन में मचा हड़कंप

लेकिन सवाल अब भी कायम हैं…

अधिकारी के दावों और ज़मीनी हकीकत के बीच की खाई को पाटने की आवश्यकता है। यदि सब कुछ सुचारु रूप से चल रहा होता, तो विद्यालयों से यह शिकायतें क्यों आतीं? छात्राओं को शर्म और संकोच की स्थिति में क्यों जाना पड़ता? और सबसे अहम बात—क्या ये सुविधाएं हर जरूरतमंद तक वास्तव में पहुंच रही हैं?

यह भी पढें- सड़क हादसा: बारात से लौटते वक्त ट्रक ने रौंदी कार, 5 की मौत

कागज़ों की दुनिया बनाम ज़मीनी सच्चाई

यह कोई नई बात नहीं है कि शिक्षा विभाग की योजनाएं अक्सर कागजों में ही दम तोड़ देती हैं। चाहे वह स्कूलों में शौचालय निर्माण हो, मिड डे मील की गुणवत्ता हो या अब यह इंसीनरेटर योजना—हर बार सवाल एक ही होता है कि योजनाओं का लाभ आखिर जमीनी स्तर तक क्यों नहीं पहुंचता?

Read  पारिवारिक त्रासदी: ऐसा क्या हुआ कि इस परिवार ने कर ली सामूहिक आत्महत्या? जानकर दंग रह जाएंगे आप

अब देखना यह है कि क्या इस बार भी इंसीनरेटर योजना उसी ढर्रे पर चलती रहेगी या फिर शासन-प्रशासन इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए वास्तविक समाधान की दिशा में कदम उठाएगा।

यह भी पढें- “क्या मनीष निगम पर गिरेगी गाज? चित्रकूट का चर्चित स्टेनो और भ्रष्टाचार की लंबी फेहरिस्त”

सुविधाएं सिर्फ योजनाओं में नहीं, हकीकत में चाहिए

अगर हम वाकई में छात्राओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और गरिमा की बात करते हैं, तो हमें महज़ योजनाएं बनाकर पीछे नहीं हटना चाहिए। उन योजनाओं का क्रियान्वयन ही असल परीक्षा है।

छात्राओं की चुप्पी को उनकी स्वीकृति न समझा जाए। यह चुप्पी मजबूरी की है, लाचारी की है, और इससे बाहर निकालने की जिम्मेदारी हमारी है—समाज की, प्रशासन की और शिक्षा विभाग की भी।



Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...
- Advertisement -spot_img
spot_img

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...