Sunday, July 20, 2025
spot_img

किसी भी जमीन का रजिस्ट्री कराने से पहले ये काम करना होगा जरुरी, योगी सरकार ने जारी किया फरमान

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

यूपी सरकार जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने जा रही है। अब मालिकाना हक की जांच, आधार-पैन लिंकिंग और खतौनी में नामांकन की प्रक्रिया रजिस्ट्री से पहले होगी। जानें विस्तार से।

अब रजिस्ट्री से पहले होगा मालिकाना हक का सत्यापन

उत्तर प्रदेश सरकार अब जमीनों की रजिस्ट्री प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। योगी सरकार जमीनों के फर्जी बैनामे रोकने के लिए अब रजिस्ट्री से पहले संपत्ति की गहन जांच कराएगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी न हो पाए।

भारत-पाकिस्तान सीजफायर और अमेरिकी हस्तक्षेप के मुद्दे पर राहुल गांधी का प्रदर्शन

वर्तमान व्यवस्था में संपत्ति के रजिस्ट्री के समय उसका कोई पूर्व सत्यापन नहीं होता। इस खामी का फायदा उठाकर जालसाज फर्जी दस्तावेजों के जरिए एक ही जमीन की कई बार रजिस्ट्री करा लेते हैं। लेकिन अब इस व्यवस्था में बदलाव की तैयारी है। रजिस्ट्री कराने वाले व्यक्ति के संपत्ति पर मालिकाना हक की जांच की जाएगी।

Read  दबंगई की हदें पार: सरकारी ज़मीन पर कब्जा, फिर पत्नी को प्रधान बनाकर विकास कार्यों में लूट

EMI में मांगी रिश्वत: 20 हजार की डील, 10 हजार लेते ही चकबंदी अधिकारी धराया

इसके साथ ही आधार और पैन कार्ड को रजिस्ट्री के समय लिंक कराना अनिवार्य करने की योजना भी बनाई जा रही है। इस कदम से रजिस्ट्री प्रक्रिया और अधिक सुरक्षित और ट्रेस करने योग्य बन जाएगी।

खतौनी में तुरंत नाम दर्ज करने पर विचार

राजस्व विभाग के सहयोग से रजिस्ट्री के तुरंत बाद खतौनी में नाम दर्ज करने की भी योजना बनाई जा रही है। इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है जो अन्य राज्यों के मॉडल का अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार करेगी। हरियाणा जैसे राज्यों में रजिस्ट्री के तुरंत बाद भूलेख पोर्टल पर मालिक का नाम दर्ज कर दिया जाता है, जिससे फर्जीवाड़ा रुकता है।

नर्तकी के साथ अश्लील डांस! BJP नेता बब्बन सिंह का वायरल वीडियो बना राजनीतिक बवाल

सैटेलाइट फोटो और डिजिटल दस्तावेज की योजना

भविष्य में संपत्ति के रजिस्ट्री दस्तावेज में सैटेलाइट इमेज भी जोड़ी जाएगी, जिससे संपत्ति का स्थान और स्थिति स्पष्ट रहेगी। यह एक तकनीकी पहल है जिससे दस्तावेजों की प्रामाणिकता और बढ़ेगी।

Read  जिसने जीवन को यज्ञ बना दिया—जिसके संस्कारों में संकल्प और सेवा में समर्पण....डॉ. नरेंद्र त्रिपाठी

अब कॉर्पोरेट ऑफिस जैसे होंगे रजिस्ट्री कार्यालय

सरकार उप निबंधक कार्यालयों को कॉर्पोरेट ऑफिस की तर्ज पर विकसित करने जा रही है। पहले चरण में 100 कार्यालयों को एसी, स्वच्छ पानी, व्हीलचेयर, हेल्पडेस्क, मीटिंग रूम और महिलाओं के लिए बाल कक्ष जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

पिता का सपना, बेटी का संकल्प—तनिष्का बनना चाहती है भारत की न्याय योद्धा

प्रदेश में वर्तमान में 380 उप निबंधक कार्यालय हैं, जिनमें से 48 नए बनाए जा रहे हैं। वर्तमान कार्यालयों की स्थिति खराब है, जबकि सरकार को इनसे सालाना 40,000 करोड़ रुपये स्टांप शुल्क के रूप में प्राप्त होता है।

PPP मोड पर होगा विकास, निजीकरण नहीं

रजिस्ट्री कार्यालयों के आधुनिकीकरण के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर कार्य किया जाएगा। इस पर कुछ स्थानों पर वकीलों द्वारा निजीकरण का भ्रम फैलाया गया है, जिसे सरकार ने स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है।

स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि “निजीकरण का कोई इरादा नहीं है। केवल सुविधाएं बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है, ताकि करदाता को बेहतर अनुभव मिल सके।”

Read  शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, खेजुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

डिजिटल सुविधा: ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग प्रस्तावित

भविष्य में पासपोर्ट ऑफिस की तर्ज पर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की सुविधा भी प्रस्तावित है, जिससे नागरिक पहले से समय लेकर रजिस्ट्री करा सकें और भीड़-भाड़ से बच सकें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...