Monday, July 21, 2025
spot_img

21 साल से मानिकपुर CHC में जमे बाबू बद्रे आलम पर लगे भ्रष्टाचार और कब्जेदारी के गंभीर आरोप – प्रशासन मौन क्यों?

चित्रकूट के मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 21 वर्षों से तैनात बाबू बद्रे आलम पर जमीन कब्जा, अवैध निर्माण, और पैथोलॉजी संचालन जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। आखिर क्यों नहीं हो रहा तबादला? जानिए पूरी सच्चाई इस रिपोर्ट में।

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट,मानिकपुर। सवाल अब केवल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार के गठजोड़ का भी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) मानिकपुर में पिछले लगभग 21 वर्षों से जमे बाबू बद्रे आलम के कारनामे अब जनता के साथ-साथ प्रशासन के भी गले की फांस बनते जा रहे हैं।

सत्ता का केंद्र बना CHC का बाबू

सिर्फ़ एक बाबू के रूप में नियुक्त बद्रे आलम ने वर्षों की तैनाती का लाभ उठाते हुए पूरे स्वास्थ्य केंद्र पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे मानिकपुर CHC उसके निजी कार्यालय में तब्दील हो चुका है।

स्वास्थ्य केंद्र की ज़मीन पर अवैध निर्माण

सूत्रों के अनुसार, बद्रे आलम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ज़मीन पर तीन मंजिला इमारत खड़ी करवा दी है। और तो और, इस इमारत में ‘रेखा पैथोलॉजी’ नाम से एक निजी जांच केंद्र भी संचालित किया जा रहा है – जो स्पष्ट रूप से अवैध है।

Read  लिस्ट में खेल, सिलेंडर में ठेल – उज्ज्वला में खुला भ्रष्टाचार का सच

सरकारी संसाधनों का निजी उपयोग

इतना ही नहीं, बाबू बद्रे आलम की दो बोलेरो गाड़ियाँ कथित रूप से CHC कार्यों के लिए किराए पर लगाई गई हैं, जबकि हकीकत में वे अधिकतर निजी उपयोग में आती हैं। इससे सरकारी डीज़ल और संसाधनों का दुरुपयोग बड़े पैमाने पर हो रहा है।

उपकेंद्रों में कागजी मेंटीनेंस, मोटी कमाई

मानिकपुर के अधीनस्थ उप-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति भी चिंताजनक है। बताया जा रहा है कि मेंटीनेंस का पैसा फर्जी बिलों के माध्यम से निकाला जाता है, और विभागीय सांठगांठ से सब कुछ कागजों में ‘सही’ दर्शा दिया जाता है।

नियमों की उड़ती धज्जियां – तबादला क्यों नहीं?

सरकारी नियमों के अनुसार, किसी भी कर्मचारी की एक ही स्थान पर 3 साल से अधिक तैनाती नहीं होनी चाहिए, लेकिन बद्रे आलम लगभग दो दशक से उसी ब्लॉक में जमे हुए हैं। यह बात स्वयं में कई सवाल खड़े करती है—

क्या प्रशासनिक नियमों का पालन सिर्फ कागज़ों तक सीमित है?

  • आखिर क्या वजह है कि इतने गंभीर आरोपों के बावजूद उनका स्थानांतरण नहीं हो रहा?
  • किस स्तर पर और क्यों बन रही है अनदेखी?
Read  कोल बस्ती में विकास की सड़क नहीं... सिर्फ कीचड़, जलभराव और बेबसी

यह पूरा मामला साफ तौर पर भ्रष्टाचार, पद के दुरुपयोग और प्रशासनिक निष्क्रियता का घोतक है। जरूरत है कि जिला प्रशासन तत्काल इस प्रकरण को गंभीरता से ले, और बाबू बद्रे आलम के तबादले एवं जांच की प्रक्रिया शुरू की जाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

नगर प्रशासन और तहसील की लापरवाही से फूटा जमीनी विवाद का गुस्सा, भाजपा बूथ अध्यक्ष समेत परिवार पर जानलेवा हमला

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट  गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती भाजपा बूथ अध्यक्ष व उनके परिवार पर जमीनी विवाद को लेकर हमला। चार साल से प्रशासन...

अस्पताल में मानवता शर्मसार: ऑक्सीजन के लिए तड़पता मरीज ज़मीन पर बैठा, अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ सदर अस्पताल में एक टीबी मरीज की ज़मीन पर बैठकर ऑक्सीजन लेने की वायरल तस्वीर ने प्रदेश...
- Advertisement -spot_img
spot_img

न्यूज़ पोर्टल को गैरकानूनी बताना कानून की अवहेलना है—पढ़िए सच्चाई

जगदंबा उपाध्याय की खास रिपोर्ट हाल के दिनों में एक भ्रामक और तथ्यविहीन खबर सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और कुछ पोर्टलों पर बड़ी तेजी से फैल...

बड़े शहरों जैसी सुविधाएं अब ग्रामीण बच्चों के लिए भी सुलभ… ग्राम प्रधान की दूरदर्शी सोच से शिक्षा को मिला नया आयाम…

✍ संजय सिंह राणा की रिपोर्ट ग्राम पंचायत रैपुरा (चित्रकूट) में निःशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना से शिक्षा का नया युग शुरू हो चुका है।...